हमारी आज की summary किताब “How to Attract Money” है जिसको Dr. Joseph Murphy ने लिखा है। Dr Murphy का मानना है कि हर इंसान इस धरती पर बढ़ने और मानसिक, आध्यात्मिक (spiritually) या भौतिकवादी (materialistic) तरीके से बढ़ने के लिए आया है। एक abundance से भरी जिंदगी जीने के लिए जितनी wealth जरूरी है उतनी wealth हम सब deserve करते हैं।
इस किताब में हम सीखेंगे की कैसे पैसा को अपना दोस्त बनाया जा सकता है, wealth को कैसे develop किया जा सकता है, अपनी abilities में अपने विश्वास को कैसे बढ़ाया जा सकता है, और हमेशा वो कैसे पाया जा सकता है जो कभी खत्म ना हो। हमारी अमीर बनने की इच्छा, एक खुश और अद्भुत जिंदगी जीने की इच्छा है। इसलिए अपने पैसों की सोच को बदलते हैं और financial success या prosperity का मंत्र जाने के लिए ये सारांश अंत तक जरुर पढ़े।
आमिर बनने का आपका अधिकार
अमीर बनाना हमारा अधिकार है। हम सब इस धरती पर एक भरपुर जिंदगी जीने, खुश रहने और आज़ाद रहने के लिए आए हैं। एक खुशहाल जिंदगी जीने लायक पैसा हम सबके पास होना ही चाहिए। हम सबको luxury या beautiful जिंदगी जीने का पूरा हक है।
लोगो के पास पैसा ना होने का सबसे बड़ा करना है, वो पैसे को खराब मांगते हैं। उनका मनना है कि पैसा ही सारी बुराइयों की जड़ है। एक और कारण है लोगो के पैसा न कमाने का क्योंकि उनको गरीबी अच्छी लगती है और उनकी ऐसी सोच का कारण उनका ऐसा पालन पोषण और अंधविश्वास हो सकता है। लेकिन गरीबी में कोई अच्छी बात नहीं है। बाकी बीमारियों की तरह ये भी एक दिमागी बीमारी ही है।
अगर आप physically बीमर होते हैं तो आपको लगता है आपके साथ कुछ दिक्कत है या आप अपनी स्थिति सुधारने के लिए आप कुछ न कुछ करते हो। वही तारिके से अगर आपकी जिंदगी में पैसा भी लगातार नहीं आता तो आपके साथ कुछ दिक्कत है जो आपको बदलने की जरूरत है।
हम सब सफल होने, जीतने, या सभी परेशानियों से लड़ने के लिए पैदा हुए हैं। अगर आपकी जिंदगी में आर्थिक रूप से कमी है तो आपको उसके लिए कुछ करना चाहिए। सबसे पहले पैसे से जुड़े जितने भी अंधविश्वास या कहानियां हैं उससे खुद से दूर कर लें। पैसे को खराब या अपना दुश्मन न समझें। क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो आप खुद ही पैसे को खुद से दूर कर रहे हो।
कुछ लोग कहते हैं कि पैसे के लिए मर्डर हो जाते हैं, पैसे के लिए चोरियां होती हैं या पैसा हजारो crimes का कारण है लेकिन फिर भी ये सब पैसे को खराब नहीं बनाते। इसके कुछ उदाहरण देखते हैं।
अगर एक इंसान किसी को मारने के लिए $50 देता है तो उसने अपने ख़राब उद्देश्य के लिए पैसा का इस्तमाल किया है ना कि इसमें पैसा खराब है। उसी तरह वो बिजली या पानी का इस्तमाल कर सकता है किसी को मारने के लिए लेकिन इसमें बिजली या पानी खराब नहीं है। इसी तरह अगर आपके हाथ में सुई चुभ जाती है तो उसमें सुई की गलती नहीं है।
हमें ये पता होना चाहिए कि जिन चीज़ों का इस्तमाल crimes में होता है, उसमें चीज़ों का कोई दोष नहीं होता। हमें उन चीज़ों को कैसे इस्तेमाल करते हैं वो तय करते हैं कि ये हमारे लिए आशीर्वाद होगा या वो हमको नुक्सान पहुंचाएंगे।
सब कुछ छोडकर सिर्फ पैसे से प्यार, आपको जरूर असंतुलित जीवन दे सकता है। कुछ लोगो को सिर्फ power चाहिए और कुछ लोगो को सिर्फ पैसा। अगर आपका दिल, सिर्फ पैसे पर आ गया है और बाकी कुछ आपके लिए matter नहीं करता तो आपको शायद पैसा तो मिल जाएगा लेकिन balanced life नहीं मिलेगी ।
अगर आप अपना सारा समय और effort सिर्फ external चीज या पैसा पाने में ही लगाएंगे तो आपके पास मन की शांति, प्यार, खुशी और perfect health की कमी रह जाएगी। सिर्फ पैसे का प्यार लाइफ में frustration देता है, निराशा देता है या यहां इस case में इसको सारी मुसिबातो की जड़ कहा जा सकता है।
अगर आपने पैसा कमाने को अपनी लाइफ का एक मात्रक मकसद बनाया है तो, आपने लाइफ की सबसे बड़ी गलती की है। आपको ऐसा लगता है कि आपको लाइफ में बस पैसा ही चाहिए लेकिन अपने बहुत सारे प्रयास के बाद आपको अहसास करते हैं कि आपको सिर्फ पैसा नहीं चाहिए। आपको वास्तव में मन की शांति या प्रचुरता चाहिए। आप पैसे के साथ भी मन की शांति, उत्तम स्वास्थ्य पा सकते हैं।
धन, भगवान की सुंदरता एवं प्रचुरता का प्रतीक है और इसको इस्तमाल, ऐसे किया जाना चाहिए कि इसका आशीर्वाद हमारे ऊपर हमेशा बना रहे। ये राष्ट्र की economic health का भी symbol है। जब बॉडी में हमारा ब्लड सही मात्रा में होता है तो हम हेल्दी होते हैं, ऐसे ही जब पैसा भी हमारी life में सही मात्रा में होती है तो हम economically healthy होते हैं ।
धनवान होना भी सचेत होने की ही एक दशा है। वैज्ञानिक लोग पैसा या दौलत को समुंद्र की लहरों से तुलना करते हैं, जिसका मतलब है वो जाति है लेकिन लौट के भी जरूर आती है। लहरे कभी नहीं रुकी। वही ऐसे ही धन भी नहीं, अगर हम भगवान पर भरोसा बनाए रखें।
अगर हम अपने अवचेतन मन को हमेशा धन की आपूर्ति देने के लिए प्रभावित करना चाहते हैं तो एक तारिका अपना जा सकता है और वो है- सबसे पहले अपने मन को शांत करें। आराम करो। ऐसी स्थिति में जाए जहां आप आधी नींद में हो या सोने वाले हो और फिर शांति से खुद से पूछें – हमारे विचार कहां से आते हैं? धन कहां से आती है? हमें दिमाग कहां से मिलता है? इन सवालों के जवाब में आपको एक ही स्रोत के बारे में पता चलेगा या वो है आध्यात्मिक शक्ति। आप समझ जाओगे की धन सिर्फ दिमाग की एक दशा यानी अवस्था है।
एक वाक्यांश को धीरे धीरे चार से पांच बार दिन में रिपीट करें विशेष रूप से सोने से पहले- मनी मेरी जिंदगी में हमेशा बह रही है और एक दिव्य शक्ति मेरे ऊपर हमेशा present होती है। अगर आप इसे रोज दोहरेंगे, तो पैसे का idea आपके दिमाग में अंदर तक उतर जाएगा और आप wealth conscious बन जाएंगे। इसका दोहराव बस यांत्रिक रूप से दोहराने से कुछ नहीं होगा। आपको इसको बोलते हुए महसूस करना होगा।
दिमागी स्तर पर स्वीकार करना
जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उनको शुरू में ऐसे बयानों से कुछ मदद नहीं मिलती- जैसी कि “मैं स्वस्थ हूं”, मैं समृद्ध हूं, मैं सफल हु ऐस statements conditions को और ज्यादा खराब कर देते हैं। इसका कारण है कि subconscious mind सिर्फ वो ही स्वीकार करता है जो idea और feeling dominant यानि दिमाग में हवा होती है। जब वो बोलते हैं कि मैं समृद्ध हूं तो उनके अंदर कमी यानि अनुभव की भावना ज्यादा मजबूत होती है ना कि समृद्ध होने की इस्लीए वो खुद से बात करते हैं कि मैं समृद्ध नहीं हूं, मैं तो गरीब हूं।
कमी की भावना इतनी मजबूत होने से पुष्टि भी कमी को ही बढ़ावा देती हैं। इसको दूर करने के लिए beginners को वो affirm करना चाहिए, जो conscious या subconscious mind accept या सहमत करें। उसके बाद दिमाग में कोई विरोधाभास नहीं होगा। हमारा अवचेतन मन हमारी भावनाओं, हमारे विश्वासों और दृढ़ विश्वास को जैसा है वैसा स्वीकार कर लेगा।
हम अपने अवचेतन मन को इस बात की पुष्टि करता है कि मैं व्यस्त रख सकता हूं, जैसे – “मैं हर रोज समृद्ध हो रहा हूं।”, “मेरी दौलत या ज्ञान साथ में बढ़ रही है। मैं financially आगे बढ़ रहा हूं। इस तरह की पुष्टि, मन में संघर्ष पैदा नहीं करेगा ।
उदाहरण के लिए, अगर किसी salesman के पास सिर्फ 10 cents हैं तो वो आसनि से मान सकते हैं कि उसके पास अगले दिन ज्यादा आ सकते हैं। उसके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं आता कि वो अगले दिन भी पैसा नहीं काम सकता। वो ऐसे बयानों में उपयोग कर सकता है – “मेरी बिक्री हर दिन बढ़ रही है”। उसका ये बयान मानसिक रूप से स्वीकार्य होगा जो उसे वो परिणाम देगा जो वो चाहता है। लेकिन तब भी सच होगा जब वो सोचेगा, बोलेगा या उसे अनुभव करेगा कि भगवान के पास धन की कोई कमी नहीं है।
इंसान तीन विचार पर काम करके बेहतरीन परिणाम पा सकते हैं या वो हैं – स्वास्थ्य, धन और सफलता।
- स्वास्थ्य भगवान की एक गुणवत्ता है।
- धन भगवान की है जो कभी खत्म नहीं होगी।
- सफलता भी भगवान की है क्योंकि भगवान हर चीज में सफल होते हैं।
एक तरीका है जिससे अद्भुत परिणाम पाए जा सकते हैं और वो हैं- शीशे के आगे खड़े हो जाएं और पांच से दस मिनट तक दोहराए – “स्वास्थ्य, धन और सफलता”। affirmations जैसे, मैं स्वस्थ हूं या मैं सफल हूं बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये एफर्मेशन, मन में भ्रम पैदा करना करती हैं। लेकिन सिर्फ स्वास्थ्य, धन या सफलता दोहराने से बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं।
Dr. Murphy का कहना है कि धन हमारे दिमाग में होती है। और वो इसका एक उदाहरण भी देते हैं। एक युवा लड़का था Australia का जो doctor बनाना चाहता था। लेकिन ना तो उसके पास पैसे या ना ही कोई degree थी। अपने खर्चो के लिए वो, एक doctor का कार्यालय साफ करता था, कांच साफ करता है या मरम्मत भी करता था। हर रात जब वो सोने जाता तो वो कल्पना करता था एक wall पर diploma लगा था जिसमे bold letters में उसका नाम लिखा था। वो medical building में दीवार पर लगे diploma साफ करता था इसके लिए उसके लिए ये कल्पना करना मुश्किल नहीं था।
ऐसा उसे कुछ महिनो तक अनुसरण किया। कुछ समय बाद हमें परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं। एक doctor को वो लड़का पसंद आया और उस doctor ने उस लड़के को अपने पास training पर रखा लिया या उसे कुछ चीजों की training दी। doctor ने उसे अपने खर्चे पर, high school और फिर college भी भेजा। ये लड़का आगे चलकर Canada का एक बहुत बड़ा doctor बना। उसके दिमाग में बिल्कुल स्पष्ट छवि (image) थी जो उसे चाहिए था।
उसके पास सपना था क्योंकि उसकी दौलत उसके दिमाग में थी। वो ऐसा सोच सकता था कि मेरे पास तो degree नहीं है, पैसा नहीं है, संसाधन नहीं हैं और ऐसा सोचने से उसका सपना, शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है। उसकी दौलत उसके विचार में थी या खुद की आध्यात्मिक शक्ति को इस्तेमाल करने में थी, जिसने उसे और सफल बनाया।
Dr. Murphy का कहना है कि हम जो भी करते हैं वो हमारे आंतरिक विचार, भावनाएं या दृढ़ विश्वास का जवाब होता है। हमारे सारे बाहरी कार्रवाई हमारे मन के आंतरिक आंदोलनों को पालन करते हैं। वो अपना खुद का उदाहरण भी देते हैं या बताते हैं कि वो imagine करते हैं उनकी एक प्रसिद्ध किताब, “Magic of Faith” का अनुवाद French में हो रहा है, जैसे उनका सपना था। कुछ हफ़्ते तक हर रात को सोने से पहले वो ख़ुद को Magic of Faith किताब का French edition पढ़ते हुए कल्पना करते थे।
1954 में Christmas से ठीक पहले, Paris के एक प्रमुख प्रकाशक का एक पत्र उन्हें मिला जिस्मे उनकी किताब Magic of Faith को French में translate करने और सारी French speaking countries में promote करने की इजाजत मांगी गई थी। अंत में उनका सपना पूरा हुआ जिसको उन्होंने जैसा कि रूप में यह भावनाओं और भावनाओं के साथ कल्पना किया था ।
अगर हमने समझा लिया कि हमारा दिमाग कैसे काम करता है तो हमारे साथ अच्छा ही होगा। सोचना और महसूस करना हमारी नियति होती है। चेतना के ठीक से हम सब कुछ पा सकते हैं। स्वास्थ्य की चेतना हमें स्वास्थ्य देती है और धन की चेतना हमें धन देती है ।
अगर आप अपने दोस्तों को बताते हैं कि आप एक नया business start करने वाले हो तो हो सकता है वो आपको बहुत सारे कारण देगा कि आप कैसे विफल हो सकते हैं। वो आपके दिमाग में विफल होने का डर भी पैदा कर सकता है। लेकिन जब आप जागरूक हो जाते हैं, आध्यात्मिक शक्ति के बारे में मेरे जो आपके विचारों का जवाब करता है तो आप दुनिया के सारे rejections को avoid कर देते हैं और आपको पता होता है कि सफल होने के लिए सारी शक्ति या ज्ञान आपके पास है ।
कुछ लोग हमेशा दूसरे लोगो के बारे में बात करते हैं कि कैसे दूसरे लोगो ने चोरी, बेईमानी या ठगी से पैसा कामया है। जो लोग ऐसे बात करते हैं वो ज्यादा आर्थिक समस्याएं या शारीरिक बीमारी से घिरे होते हैं। शायद उनके साथ के लोग जिंदगी में ज्यादा successful हो गए या ये लोग पीछे रहे गए इसलिए ये लोग अब, उन सब लोगो से जलते हैं।
कई जगह ये ही उनके पतन का कारण होता है। दूसरे लोगो के बारे में नकारात्मक सोचने या उनके पैसे को देखने से वो अपना खुद की दौलत भी खत्म कर लेते हैं। एक हाथ पर वो ज्यादा पैसे के लिए प्रार्थना करते हैं, और दूसरे हाथ पर वो दूसरे पैसे के लिए निंदा करते हैं। हमको हमेशा दूसरे को आशीर्वाद देना चाहिए। उनकी सफलता में खुश होना चाहिए। जब आप ऐसा करते हो तो आप खुद को ही आशीर्वाद दे रहे होते हों।
अब आप किसी एक ऐसे इंसान के बारे में सोच रहे होंगे, जिसने दूसरे को धोखा देकर या बेईमानी से दुसरो का आर्थिक रूप से फायदा उठाया हो। इसका जवाब simple है। जब हम, किसी के साथ धोखा करते हैं, cheating करते हैं, या fraud करते हैं तो असल में हम अपने साथ ही वही कर रहे होते हैं। असल में हम अपने आप को चोट पहुंचा रहे हैं। हमें नुक्सान बहुत तारिके से हो सकता है- जैसे कि health में loss, मन की शांति चली जाना, बीमारी या business में नुक्सान ,जरूरी नहीं है कि नुक्सान हमेशा पैसे का ही हो।
आप दूसरे को नुक्सान पहुचाए बिना भी अमीर या समृद्ध बन सकते हैं। कुछ लोग हमेशा अपने आप से चोरी कर रहे होते हैं, – स्वास्थ्य, खुशी, आनंद या प्रेरणा की चोरी। कुछ लोगों को लगता है उन्हें कभी चोरी नहीं कि लेकिन ये सच नहीं है। जब भी हम किसी से जलते हैं, उसका बुरा सोचते हैं, या उनकी दौलत या सफलता को मन ही मन कोसते हैं तो असल में ये खुद से ही चोरी करने जैसा है। अगर आपकी संस्था में कोई promote होता है तो उसकी खुशी में खुश होना चाहिए। उसे मन से बधाई दें। अगर किसी के उम्र बढ़ने से, आप गुस्सा या नाराज हो तो अपना खुद का नुक्सान कर रहे हों।
अपने घर, business या बाकी चीजों के लिए ये प्रार्थना daily use करें – Lord वो शक्ति है, जो सब जगह present है और वही decide करता है कि सूरज कब उगेगा और कब ढेलेगा। उनकी नजर हमेशा हमारे business, हमारे घर पर है और हर उन चीजों पर है जो हमारी है।
आप सब को अपनी समस्याओं का समाधान अपने अंदर ढूंढना चाहिए। अगर आपको financial problem है तो सोने से पहले ये प्रार्थना हमेशा रिपीट करें- अब मैं आराम से सोऊंगा, मैने सब कुछ भगवान पर छोर दिया है क्योंकि भगवान के पास सारे जवाब हैं। जैसे ही सुबह सूरज उगेगा, मुझे मेरे जवाब मिल जाएंगे क्योंकि सूर्य कभी उदय कभी असफ़ल नहीं होता.. फिर सोने जाएं। आने वाले उजाले के लिए प्रार्थना करें। हर रात अपनी नींद को बहुत अच्छी बनाएं।
गरीबी में जब आप भूखे होते हो तो आप खाना ढूंढते हो, जब आप परेशान होते हो तो शांति चाहते हो, जब आप कामजोर होते हो तो ताकत ढूंढते हो। आपकी समृद्धि की चाहत भी एक भगवान की ही आवाज है जो आपको बोलती है कि बहुतायत आपकी है ।
इसको अपनी हर रोज की प्रार्थना में जरूर बोले- भगवान ही सारी शक्तियों का जरिया है। भगवान की शक्तियाँ ही मेरी शक्तियाँ हैं। मैं हमेशा अपनी सच्ची worth के लिए सचेत रहता हूं। मैं अपने talents को use करके amazing results पा सकता हूँ भगवान को धन्यवाद।
आमिर बनने का रास्ता
Wealth हमारे दिमाग में होती है। मान लो अगर किसी doctor की सारी degree या औज़ार चोरी हो जाए तो भी actual knowledge और Wealth उसके दिमाग में होती है। वो अभी भी लोगो का इलाज कर सकता है। बस उसके doctor के पढाई के symbols चोरी हो गए हैं। लेकिन उसकी दौलत उसकी मानसिक क्षमता, उसकी दूसरों को मदद करने की knowledge या मानवता को योगदान करने में है ।
Dr. Murphy Bible में use हुए एक passage ” Change the water into wine ” का मतलब समझाते हैं। ये एक संपूर्ण स्वास्थ्य, प्रसन्नता, मन की शांति या समृद्धि पाने का उत्तर है। शराब का मतलब bible में हमेशा होता है अपने सपने या योजना की प्राप्ति होना। दूसरे शब्दों में ये वो चीज़ हैं जो आप पूरी करना, हासिल करना या पाना चाहता हो। पानी का मतलब आमतौर पर आपके दिमाग या चेतना से है। पानी को जिस भी बरतन में डाला जाए वो उसकी shape ले लेता है, वही ऐसे ही आप जो भी विश्वास करते हो या हमें feel करते हैं, वो आप achieve करते हो, इसको ही पानी को wine में बदलना कहा गया है ।
Dr. Murphy यहां अपना एक client का उदाहरण शेयर करते हैं, पानी को wine में बदलकर, अपनी जिंदगी का पहला चमत्कार किया। उस लड़की का एक बहुत अच्छा सा salon था। लेकिन उसकी मां बीमार पड़ गई या उसे घर पर रहना पड़ा। उसकी अनुपस्थिति में उसके सहायकों ने पैसे का हेर फेर कर दिया या यहां तक कि वो लड़की दिवालिया हो गई, उसका घर बिक गया या उसके ऊपर बहुत सारा कर्जा भी चढ़ गया।
वो लड़की अपनी मां के hospital bills तक नहीं भर पा रही थी और ना ही उसके पास कोई काम था। ये लड़की दुनिया से लड़ रही थी। उसका कहना था- मैं सब कुछ खो चुकी हूं, मैं अपने bills नहीं भर सकती। मैं pray नहीं कर सकती क्योंकि मैंने उम्मीद खो दी है। Dr. Murphy ने इस लड़की को पानी को wine में बदलने का formula समझा या तब उसे समझ आया कि उसको दुनिया से नहीं बल्की अपने मन की लड़ाई को ठीक करना होगा।
ये वही चीज हमारे साथ भी होते हैं। हमारे मन में हमेशा एक वार चलती रहती है। हम अपनी संपत्ति या अन्य इच्छाओं को पूरा न होने के लिए बाहरी वातावरण को दोष देते हैं ।
प्रार्थना हमें हमारे मानसिक संघर्ष से बहार निकालती है। प्रार्थना एक तरह की मानसिक विवाह की दावत होती है जहां विचार और भावनाएं ही हमारी नियति है।
जैसा हम अपने अंदर सोचते हैं या महसूस करते हैं, वैसे ही हमारी बाहरी दुनिया होती है जो हमारी body, finances, environment or social position आदि है। हमारे आंतरिक movements हमारे बाहरी movements को control करते हैं।
भगवान आपके लिए क्या है? आध्यात्मिक शक्ति को भगवान का नाम दिया गया है। God एक वो invisible source है जहां से सारी चीज आती है। एक आध्यात्मिक शक्ति है जो हमारे सारे विचार का प्रतिसाद देती है।
एक इंसान जब प्रार्थना करता है तो अपनी काम को भगवान में विश्वास या विश्वास में बदल सकता है। जैसे ही उसका विश्वास आध्यात्मिक शक्ति में होता है, उसकी जीत की feeling strong होती जाती है। ये आपकी प्रार्थनाओं का उत्तर भी देता है।
दिन भर में हज़ारो तरह के विचार, opinions, दृश्य और ध्वनियाँ हमारे कानो या आँखों में पड़ते हैं। ये हमारी पसंद है कि हम ऐसे विचार को अस्वीकार कर दें या उनको मनोरंजन करते रहें।
Dr. Murphy ने जब ये सब, अपने client को समझाया कि जो salon के मालिक थे, तब वो mentally अमीर हो गई। उसे सोचने और महसूस करने का नया तारिका अपना लिया। रात में बहुत शांत या relax हो जाति, या अपनी imagination को यूज करना स्टार्ट किया। उसने 3 steps follow करने शुरू किए:
- उस लड़की ने imagine करना शुरू किया कि bank manager उसको bank में बहुत पैसा deposit करने के लिए बधाई दे रहा है। ऐसा वो 5 मिनट के लिए imagine करती है।
- अपनी कल्पना में वो अपनी मां को बोलते हुए सुनती की बहुत खुश हैं अपनी बेटी की तरक्की से। ऐसा वो खुश होकर पूरी feeling के साथ, तीन से पांच मिनट तक देखती है।
- वो खुद की शादी होते हुए imagine करती।
तीन हफ्तो तक कुछ नहीं हुआ, वास्तव में उसकी स्थिति या खराब हो गई। उसे give up नहीं किया या हार नहीं मानते हुए ये अभ्यास करती रही। एक माहीने के अंदर उसकी शादी हो गई या उसकी शादी में $24000 का चेक गिफ्ट में मिला और अंत में उसने पानी को wine में बदलने का चमत्कार करने का अनुभव किया।
जब भी आपके दिमाग में नकारात्मक विचार आएंगे जोकी आएंगे ही, कभी अपने नकारात्मक विचारों से लड़ाई या झगड़ा न करें। बाल्की आध्यात्मिक या मानसिक formula अपनाएं और इसको repeat करें- भगवान मुझे सब कुछ दे रहा है, हर चीज का solution God के पास है। भगवान की दौलत ही मेरी दौलत है ।
हमारी प्रार्थना जहाज के कप्तान की तरह हैं। हमारे पास बस कहीं पूछने की मंजिल होनी चाहिए। जहाज के कप्तान को रास्ता मिलता है, उसी तरह, हमारी प्रार्थनाओं को गंतव्य तक पहुंचाने का रास्ता पता है। या हम ब्रिज पर खड़े कप्तान की तरह हैं। हम विचार, राय, आदेश या विश्वास से मुझे आदेश दे रहे हैं ।
इमेजिन करो कि आपको बहुत बड़ा खजाना मिला है। इसको सोचिए, feel करें और notice करें कि इस idea पर आपकी body कैसी react करती है। इस reaction की image को अपने दिमाग में बैठा लें। खुद की इस image को पूरी खुशी या विश्वास के साथ बार बार सोचिए, और प्रार्थना के लिए आप ये मुमकिन कर सकते हैं। अपने मन को शांति, सफलता, धन या खुशी के विचारों में व्यस्त रखें ।
पूरी भावना या विश्वास के साथ हमको दौलत से शादी कर लेनी चाहिए। लेकिन साथ ही दिमाग में बहुत सा डर, शक, चिंता, आलोचना, ईर्ष्या या गुस्सा जैसी अतिरिक्त पत्नियां रख कर इस्स marriage के साथ flirt न करें।
निष्कर्ष
हम जो भी health, wealth or success पाना चाहते हैं वो सबसे पहले invisible होती है। सब कुछ अदृश्य से ही बनता है। कुछ भी realty यानी objectively पाने से पहले अपने दिमाग में पाना होगा। wealth की feeling ही हमको wealth produce करती है क्योंकि produce consciousness की एक stage है।
ये वो state है जिसको हम feel करते हैं, विश्वास करते हैं या mentally जिसे मान लेते हैं। और last में, अपने mind और heart को खुला रखें या ये हमेशा याद रखें, God ही हमारा pilot है। God ही हमे lead कर रहा है या God ही हमारा counsellor है जो हमें समृद्धि देगा।
सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है। Link ठीक निचे दिया हुआ है:
Contents
Day 17 completed my learning
Spirituality is the real power
Thinking can make dream come true
Faith✌?
Thank you Sir??
DAY 17/28 Done.. USE GODS WISDOM
Day 17 HOW TO ATTRACT MONEY by Dr. Joseph Murphy tells us we all on this earth is to grow n expand n we need money to lead a abundance life. Teach us how to change our mindset to do friendship with money.
We all are born to succeed, to win, to conquer all difficulties and to develop. It’s our RIGHT TO BE RICH & access the abundant life.
Making money our soul aim we will made a wrong choice
Money is blessing & is a symbol of God’s luxury, beauty, refinement & abundance, so it should be used wisely and to bless humanity in all the ways.
Repeat this phrase 4-5times a day daily to develop a wealth consciousness subconscious mind :- “Money is forever circulating freely in my life, and there is always a Divine Surplus ”
All depends on our mindset so using affirmation should engage in the way to our subconscious that it will not have conflict with it.. Like saying ” I am prospering everyday ” rather than saying “I am prosper. ”
Our life dwells on 3 abstract ideas:Health, Weath & Success.
For better results Stand before the mirror and repeat for 5-10mins . Health, Weath & Success
what we do is the automatic response to our inner movements of the mind, inner feeling and conviction.
We should always bless other people, when we do this we bless ourselves with prosperity too.
Use this prayer daily regarding our homes : -” The overshadowing presence which guides the planets on their course and causes the sun to shine watches over all my possession, home , business and all the things that are mine.
Repeat this prayer before sleep :- “Now I shall sleep in peace. I have turned this matter over to God’s wisdom with in. It knows only the answer. As the sun rises in the morning , so will my response be resurrected. I see the sunrise never fails. ” Then go to sleep.
We have to resolve the quarrel in our mind. True prayer teaches us how to resolve mental conflict.
don’t fight back with negative thoughts but go back to the spiritual n mental formula n repeat it quietly and lovingly to God. God’s wealth is my wealth.
Our prayer is our captain of our ship of life. Use it’s navigation n busy ur mind with the concept of peace, success, wealth and happiness.
Thanks for this summary.Money is one of most important requirements of Life.We have various types of memories associated with it.This book helps to clear the negative thoughts associated with it and ensure abundance and continious flow of money