Steve Jobs कौन थे?
Steven Paul Jobs एक अमेरिकन आविष्कारक (inventor), designer और उद्यमी (entrepreneur) थे, जो Apple Computer के मुख्य कार्यकारी (chief executive), सह-संस्थापक (co-founder) और अध्यक्ष (chairman) भी थे। Apple के क्रांतिकारी उत्पादों (products) को जैसे की iPhone, iPad और iPod, जिनको आज की आधुनिक तकनीक में top में देखा जाता है ।
Steve Jobs के माता-पिता और adoption
Steve Jobs का जन्म 24 फरवरी 1955 को San Francisco, California में हुआ था। उनको जन्म Abdul Fattah और Joanne Carole ने दिया था जो उस समय शादी-शुदा नहीं थे। इसलिए उन्होंने Jobs को adoption के लिए दे दिया था। एक working class couple, Paul और Clara Jobs ने उन्हें adopt कर लिया और Jobs वही California में उनके साथ बड़े हुए। Clara एक accountant थी और Paul एक coast guard थे ।
Job के पिता, Abdul Fattah, एक Syrian राजनीतिक विज्ञान प्रोफेसर थे। उनकी माँ, Joanne Carole, एक speech therapist थी। Jobs के गोद लेने के थोड़े समय बाद ही उनके जैविक (biological) माता-पिता ने शादी कर ली थी। Steve Jobs को 27 साल की उम्र तक भी अपने biological माता-पिता के बारे में जानकारी नहीं थी।
Jobs का बचपन
Jobs और उनके पिता Paul, उनके परिवार garage में electronics बहुत काम करते थे। Paul ने ही Jobs को सिखाया की electronics के पुरजो को कैसे तोड़ा और जोड़ा जाता है। ये Jobs कि वो hobby बन गई जिसने उनको बचपन में ही इस field में confidence दे दिया। Jobs अपनी एक बहन के साथ बड़े हुए, जिसका नाम Patty था। Paul Jobs एक machinist थे और गाड़ियो को ठीक करना उनकी hobby थी ।
वो अपने adopted परिवार के साथ mountain view, California में रहे। ये क्षेत्र जो Palo Alto के दक्षिण में था, electronics के लिए एक बड़ा केंद्र (centre) बनता जा रहा था। Electronics में बुनियादी तत्व जैसे radio, television, stereo और computer वहां बनाए जाते हैं। उस समय से लोग उस क्षेत्र को Silicon Valley के नाम से बुलाने लगे क्योंकि electronics में Silicon नामक पदार्थ का इस्तेमाल होता था।
Jobs की पढ़ाई और college
Steve Jobs हमेशा से ही बुद्धिमान और नई सोच रखने वाले इंसान थे। वो औपचारिक (formal) शिक्षा के बिल्कुल खिलाफ़ थे। प्राथमिक school में bore हो जाने के कारण Jobs बहुत मस्ती करते थे। उनके चौथे grade में उनके शिक्षक पढ़ने के लिए उनको रिशवत देते थे। Jobs पढ़ाई में अच्छे थे इसलिए उनका school चाहता था कि वो high school को छोड़ कर सीधा आगे की पढ़ाई करें लेकिन Jobs के माता-पिता ने इस बात को नहीं माना ।
1972 में high school से graduate होने के बाद, Jobs ने Portland, Reed College में प्रवेश लिया। सही दिशा न मिलने पर 6 महीने के अंदर ही उन्होंने अपना college छोड़ दिया और अगले के 18 महीनों तक कोई न कोई रचनात्मक (creative) शिक्षा लेने लगे। Jobs ने बाद में बताया कि कैसे उस समय में एक course करते समय उन्हें, typography से प्यार हो गया।
1974 में Jobs ने Atari के साथ video game designer की नौकरी join कर ली। कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और, आध्यात्मिक (spiritual) ज्ञान की तलाश में भारत आ गए ।
Steve Wozniak और Steve Jobs
जब Jobs ने homestead में high school में प्रवेश लिया था, तब वो पहली बार अपने future partner और Apple computer के सह-संस्थापक Steve Wozniak से मिले थे, जो उस समय Barkeley में University of California से पढ़ रहे थे।
Jobs ने ये एहसास किया कि computer market में बहुत बड़ा gap था। उस समय सभी computer mainframe होते थे। वो इतने बड़े होते थे कि एक computer से एक कमरा भर जाता था और इतने महंगे की लोग उन्हें नहीं खरीद पाते थे। हालांकि electronics में आगे बढ़ने का मतलब था computers का छोटा होना और साथ ही उनकी power का बढ़ना ।
Jobs और Wozniak ने अपने computer को दुबारा से design किया ताकि लोग उन्हें ख़रीद पाए। 1997 में Apple II market में launch हुआ, जिसकी पहले साल की बिक्री $2.7 million dollar थी। तीन साल के अंदर company की बिक्री $200 million dollar तक पहुंच गई। Jobs और Wozniak ने personal computer की बिल्कुल एक नई बाजार खोल दी। Personal computer में information process करने का एक बिल्कुल नया तरीका शुरू किया ।
1980 में personal computer का बोल बाला था। Apple company को लगातार अपने उत्पादों को आगे रखने के लिए force किया जाता था क्योंकि बाजार में प्रतियोगिता के लिए बहुत सी companies आ गई थी। Apple ने Apple III launch किया, लेकिन इस नए model को तकनीकी और विपणन (marketing) समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस उत्पाद को बाजार से वापस ले लिया गया, और इस पर दोबारा काम करके दोबारा launch किया गया।
Jobs हमेशा से Apple की marketing force के पीछे रहे। 1983 के शूरुवात में “LISA” को launch किया गया। ये उन लोगों के लिए launch किया गया था जिनको computers की बहुत कम ज्ञान थी। ये ज्यादा नहीं बीक सकी क्योंकि इसकी कीमत personal computer से भी ज्यादा थी। Apple की सबसे बड़ी प्रतियोगिता कंपनी थी “International Business Machine” जिसको IBM के नाम से भी जाना जाता है”। 1983 में ये अनुमान लगाया गया की Apple अपनी market share का लगभग आधा भाग IBM से हार गया ।
2007 में PC world के साथ अपने interview में Wozniak ने बताया की कैसे उनकी और Jobs की दोस्ती इतनी ज्यादा जमी। उनका कहना था कि – “हम दोनो को electronics और digital chips बहुत पसंद थे। बहुत से लोगों को उस समय में ये भी नहीं पता था की chips क्या हैं, वो कैसे काम करते हैं और वो क्या कर सकते हैं। मैंने बहुत से computers बनाए इसलिए मैं electronics और computer design में उससे बहुत आगे था लेकिन हमारे हित बहुत मिलते जुलते थे। दुनिया में चीजों को लेकर हम दोनो का ही विचार बहुत स्वतंत्र रवैया वाला था ।”
Apple Computer को शुरु करना और उसको छोड़ना
1976 में जब Steve Jobs सिर्फ 21 साल के थे, उन्होंने और Wozniak ने Jobs के family garage में, Apple Computer की शूरुवात की थी। इसकी शूरुवात Jobsने अपनी Volkswagen bus बेचकर और Wozniak ने अपने scientific calculator को बेचकर की थी। Jobs और Wozniak को computer उद्योग में Apple के जरीये क्रांति लाने वाला समझा जाता है, जिन्होंने मशीन को छोटा, सस्ता और आविष्कार करके रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाया ।
1980 में, Apple Computer एक सार्वजनिक रूप से काम करने वाली company बन गई, जिसकी market value लगभग 1.2 billion dollar थी।
Machintosh
1984 में Apple ने एक क्रांतिकारी product launch किया जिसका नाम था – “Machintosh”। इसके display में छोटे- छोटे तस्वीरें थी जिसको icons कहते थे। इस computer को इस्तेमाल करने के लिए इस्तेमाल करने वाले को icon पर point करके एक छोटे devise से, button दबाना होता था जिसको mouse कहते थे। इस प्रक्रिया ने Machintosh का इस्तेमाल करना बहुत आसान कर दिया।
फिर भी Machintosh market में बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाया। इसमें दूसरे personal computers की तरह features नहीं थे, जैसे की उच्च गुणवत्ता वाला printer है। Macintosh की असफलता ने Jobs के Apple में पतन (downfall) होने का signal दे दिया। Jobs ने 1985 में company से इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन वो तब भी “Board of Directors” की कुर्सी पर बने रहे ।
Jobs ने अपने कुछ पुराने कर्मचारी को काम पर रखा, एक नई company शुरू करने के लिए जिसका नाम था ‘Next’। 1988 के अंत में, Next computer, San Francisco के एक बहुत बडे़ event में launch किया गया जिसका मुख्य target था education market। इसकी शुरुवाती reaction बहुत अच्छे आए। ये उत्पाद बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला उत्पाद था, इसकी processing गति काफ़ी तेज़ थी, graphic प्रदर्शन कमाल के थे, और बहुत ही बढ़िया sound system था।
ये बहुत मेंहंगा था, इसकी black and white screen थी, इसको दूसरे computers से link नहीं किया जा सकता था और ना ही इसमें common software चलाए जा सकते थे। Company ने अपने specialized operating system को mainstream America में बेचने की कोशिश की लेकिन Apple ने 1996 में 429 million dollar में इस company को खरिद लिया ।
Next और Apple
1996 दिसंबर में जब Apple ने Next software को खरीद लिया, तब Jobs ने Apple दुबारा join की CEO के part time consultant के रूप में। उसके अगले साल Apple ने अपनी प्रतियोगिता company Microsoft के साथ partnership कर ली। New York Times के अनुसार – इन दोनो company में sales और technology में मोर्चे पर आपस में एक दुसरे को सहयोग देने में सहमत हो गए। अगले 6 सालों में Apple ने बहुत से नए उत्पाद और marketing रणनीतियां launch की।
1997 में Jobs ने घोषणा किया कि Apple, internet और फोन के जरीए अपने computers को सीधे ग्राहकों तक बेचेगी। Apple की दुकान एक बहुत बड़ा सफलता बन गया। एक हफ्ते के अंदर वो internet पर तीसरी सबसे बड़ी e-commerce site बन गई। 1997 सितम्बर में Jobs को Apple का अस्थायी (temporary) CEO बना दिया गया ।
1988 में Jobs ने iMac की release की घोषणा की, जिसमें computing के powerful features थे वो भी बहुत ही सस्ते दामो में। जुलाई 1999 में iBook launch किया। ये एक clam shape का laptop था जो बहुत से colours में available था। इसमें Apple का airport भी शामील था, जो cordless phone का computer version था जिसमें user को बिना wire के internet surfing करने का option था।
जनवरी 2000 में Jobs ने Apple की नई internet रणनीति launch की। Jobs ने ये भी announce किया कि वो Apple के permanent CEO बन रहे हैं ।
फरवरी 1996, Time magazine के लेख में Jobs ने कहा था कि – ‘वो चीज़ जो मुझे और मेरे साथियो को काम करने में मदद करती है, वो है जब आप किसी चीज़ को एक compelling reason की तरह देखते हो। कभी-कभी आपको नहीं पता होता की वो चीज कैसे मिलेगी लेकिन ये पता होता है ये आपके मुठी में है या आपके control में है। इन चीजों को अस्तित्व में लाने के लिए अपने जिंदगी के कुछ साल देना बिलकुल लायक है’।
Jobs ने बहुत मेहनत की अपने ideas को रोमांचक और innovative products का रूप देंने के लिए जो business और लोगों के लिए थे। Personal computers का पूरा योगदान का श्रेय Jobs को जाता है। वो सच में computer उद्योग के महान दूरदर्शी (visionary) थे ।
Apple को दुबारा से बनाना
1997, Jobsने Apple में दुबारा अपनी CEO post को join किया। जैसे Jobs को 1970 में Apple की सफलता का श्रेय दिया जाता था ऐसे ही 1990s में Apple को दुबारा सफल बनाना का श्रेय Jobs को जाता है।
अपनी नई प्रबंधन team के साथ, stock option को ठीक करके, Jobs ने Apple को वापस से track पर ला दिया। Jobs के बेहतरीन उत्पाद जैसे iMac, अद्वितीय प्रभावशाली branding अभियान, ग्राहकों के लिए अनोखे stylish designs, ध्यान दुबारा अपनी तरफ खींचा।
कुछ ही सालों में Apple ने कुछ बहुत ही क्रांतिकारी उत्पाद जैसे MacBook Air, iPod और iPhone को introduce किया जिन्होने प्रौद्योगिकी जगत को बदल के रख दिया। Apple जैसे ही अपने उत्पाद बाजार में launch करता था, उसके प्रतियोगिता companies उनसे मिलता जुलता उत्पादों बनाने लगती थी ।
2008 में Apple, America की दूसरी सबसे बड़ी music retailer company बन गई। अपने iTunes और iPods की वजह से वो दुसरे number पर आई। Apple ने Forbes पत्रिका की सूची, ” America की सबसे top companies” यानि America में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी में Apple ने number एक position हासिल की। यहाँ तक की shareholders बदले में Apple Fortune 500 companies में भी number एक पर रही ।
Steve Jobs और Pixar
1986 में Jobs ने George Lucs से, एक animation company ख़रीदी जो बाद में जाके Pixar animation studio के नाम से प्रसिद्ध हुआ। Pixar की potential में विश्वास रखते हुए Jobs ने अपने खुद के पैसे में से, शूरु में उसमें $50 million dollar का निवेश किया ।
इस studio ने बहुत सी प्रसिद्ध films बनाई जैसे – Toy Story, Nemo और The Incredibles। Pixar films की net worth लगभग $4 billion dollar है। ये studio 2006 में Walt Disney के साथ merge हो गया जिसने Jobs को Disney का सबसे बड़ा shareholder बना दिया।
2011 में Forbes ने अनुमान लगाया कि Pixar को Disney को बेचे जाने से Jobs की net worth लगभग $6.5 से $7 billion dollar के आसपास होगी। अगर Jobs ने 1985 में Apple के अपने share बेचे ना होते जब उन्होंने company छोड़ी थी, तो उनकी net worth कम से कम $36 billion dollar के आसपास होती (Steve Jobs Biograph)।
Steve Jobs की पत्नी और बच्चे
Jobs और Lorein Powel ने 18 मार्च, 1991 को शादी की। ये जोड़ी 1990 के दशक में Stanford Business School में मिली थी, जहां Powel MBA की student थी। वो Palo Alto, California में साथ रहे अपने तीन बच्चों के साथ जिनका नाम था – Reed, Erin और Eve ।
Steve Jobs की लड़ाई cancer से और मौत
2003 में Jobs को अपने Neuroendocrine tumor के बारे में पता लगा, ये एक दुर्लभ लेकिन एक तरह का pancreatic cancer था। तुरंत surgery ना करवाके, Jobs ने पहले एक pesco-vegetarian diet लेना चुना ।
9 महीने तक जब, Jobs surgery postpone करते रहें तब Apple के Board of Directors परेशान हो गए। अधिकारियों को ये डर सताने लगा कि shareholders अपने share वापस ले लेंगे अगर उनको ये पता लग गया की उनके CEO बीमर हैं, लेकिन बाद में Jobs की बीमारी को गोपनीय रखना ही ठीक समझा गया ।
2004 में Jobs की pancreatic tumor को निकालने की सर्जरी सफल रही। लेकिन Jobs ने कभी भी अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं की ।
2009 में reports में आया की Jobs का बहुत ज्यादा वजन घट गया है, कुछ लोगों ने माना कि उनका स्वास्थ्य दुबारा से बिगड़ गया है, जिसमें liver transplant करने की भी जरुरत थी। Jobs ने इन सबके जवाब में कहा कि वो hormone असंतुलन (imbalance) से झूझ रहे हैं, कुछ दिनों बाद वो छह महीने की छुटियों पर चले गए ।
Jobs ने अपने employees को email message में कहा कि – ‘जितना उन्होंने सोचा था उसका कहीं ज्यादा, उनके स्वास्थ्य के मुद्दे जटिल हैं’। उन्होंने Tim Cook, जो Apple के chief executive officer थे, उनको Apple के हर रोज के संचालन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति बना दिया।
एक साल तक सुर्खियों (spotlight) से बाहर रहने के बाद, 9 सितंबर, 2009 को Apple के एक event में Jobs ने एक keynote डिलीवर किया। WHO 2010 के आसपास, ceremony के master के रूप में नजर आते थे, जिसमें iPad की launching वगैरह थी ।
जनवरी 2011 में Jobs ने ऐलान किया की वो मेडिकल छुट्टी पर जा रहे हैं। August में उन्होंने Apple में CEO की पद से इस्तीफा दे दिया और सारा काम Tim Cook को सौंप दिया। 5 अक्टूबर 2011 को Palo Alto में एक दशक तक अपने cancer से लड़ने के बाद, उनकी मौत हो गई और वो उस समय 56 साल के थे ।
तो आपने Steve Jobs के ज़िन्दगी के बारे में जाना और समझा। आशा है कि आपने इसमें से अपनी ज़िन्दगी बेहतर करने के लिए बहुत कुछ सिखा होगा ।
सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है। Link ठीक निचे दिया हुआ है:
Contents
Trust in your vision , and keep hustling.
Thanku sir
Inspirational biography..??
14-12-22-Steve Jobs Biography (1955–2011) Book Key Learnings:
1. As a boy, Jobs and his father worked on electronics in the family garage. Paul showed his son how to take apart and reconstruct electronics, a hobby that instilled confidence, tenacity, and mechanical prowess in young jobs.
2. Steve Jobs was always intelligent and a human being with new-age thinking.
3. He left the company to find spiritual enlightenment in India.
4. Advances in electronics, however, meant that computer components were getting smaller and the power of the computer was increasing.
5. Jobs and Wozniak redesigned their computer with the idea of selling them to individual users.
6. Apple’s biggest competitor was International Business Machines (IBM).
7. In 1976, when Jobs was just 21, he and Wozniak started an Apple computer in the jobs’ family garage.
8. Jobs and Wozniak are considered to bring revolution through Apple in the computer industry, who made the machine smaller, and cheap and by invention made everyday life easier.
9. In 1980, apple computer became a publicly-traded company, with a market value of $1.2 billion by the end of its first day of trading.
10. In 1984 apple introduced a revolutionary new model, the Macintosh. The on-screen display had small pictures called icons. To use the computer, the user points at an icon and clicks a button using a new device called a mouse. This process made the Macintosh very easy to use.
11. The failure of the Macintosh signaled the beginning of Jobs’ downfall at apple. Jobs resigned in 1985 from the company he had helped found, though he retained his title as chairman of its board of directors.
12. In November 1997, Jobs announced apple would sell computers directly to users over the internet and by telephone. The apple store became a runaway success. Within a week, it was the third-largest e-commerce site on the internet. In September 1997, Jobs was named interim CEO of Apple.
13. In 1998 jobs announced the release of the iMac, which featured powerful computing at an affordable price.
14. “The thing that helps me and my companions work is when you see something as a compelling reason, and you don’t quite know how to get it, but you know, sometimes intuitively, it’s within your grasp. And it’s worth putting in years of your life to make it come into existence.”
15. Steve jobs is truly a computer industry visionary.
16. With a new management team, altered stock options, and a self-imposed annual salary of $1 a year, jobs put Apple back on track. Jobs’ ingenious products (like the iMac), effective branding campaigns, and stylish designs caught the attention of consumers once again.
17. In the ensuing years, apple introduced such revolutionary products as the MacBook Air, iPod, and iPhone, all of which dictated the evolution of technology.
18. “America’s most admired companies,” as well as no. 1 among fortune 500 companies for returns to shareholders.
19. In 1986, jobs purchased an animation company from George Lucas, which later became Pixar animation studios. Believing in Pixar’s potential, jobs initially invested $50 million of his own money in the company.
20. If Jobs had not sold his Apple shares in 1985 when he left the company he founded and helmed for over a decade, his net worth would have been a staggering $36 billion.
21. For nine months, Jobs postponed surgery, making apple’s board of directors nervous. Executives feared that shareholders would pull their stock if word got out that their CEO was ill. But in the end, Jobs’ confidentiality took precedence over shareholder disclosure.
22. In 2004, Jobs had successful surgery to remove the pancreatic tumor. But Jobs never talked too much about his health.
23. In an email message to employees, Jobs said his “health-related issues are more complex” than he thought, then named Tim Cook, apple’s Chief Operating Officer, as “responsible for Apple’s day-to-day operations.”
24. In January 2011, Jobs announced he was going on medical leave. In August, he resigned as CEO of Apple, handing the reins to Cook. He died on the 5th.
Thank you, Amit sir
awesome book understand the problem and challenges come there life.
In starting jobs & his father worked on electronics in family garage.he live in a adoptive family.
job reaized massive gap in computer market,computer are at that time is large,
it make a revolutionary mode , macintosh(on-screen display had small picture calls icons)
explain journey buy software,seel computer directly to the users.
at end they suffers from the cancer.
Thank u for all books summary