Financial Freedom

Financial Freedom (हिन्दी)

Grant Sabatier द्वारा “Financial Freedom” में लेखक हमें कम समय में अधिक पैसा बनाकर Financial Freedom प्राप्त करने की seven-step process के बारे में सिखाते है। तो अगर आप कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की कला सीखना चाहते हैं तो यह किताब सिर्फ आपके लिए ही बनी है।

Grant Sabatier 14 mins read Read in English Personal Finance

आज हम बात करने वाले हैं “Financial Freedom” किताब के बारे में , जिसे “Grant Sabatier” ने लिखा है। इस book में author हमें, कम समय में ज्यादा पैसे कमा कर financial freedom हासिल करने के लिए 7 steps process के बारे में सीखाते हैं। ताकि आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा पाएं।

इस पूरी summary को हमने 12 अलग-अलग parts में बांटा है। इसमें इतनी सारी जानकारी दी गई है, कि शायद यह overload भी हो जाए। इसलिए एक paperpen लेकर जरुर बैठे, या इस summary को पढने के बाद, आप वापस से notes बनाने के लिए भी इसे पढ सकते है।

कैसे मैंने 5 साल में 2 dollar से 1 million dollar कमाएं?

यहाँ author हमें ये दिखाते है हैं, कि कैसे उन्होंने इन 7 steps को follow करके, 2 dollar से 5 साल के अंदर 1 million dollar की net worth बनायी।

Step 1 – आपका number क्या है। आपको financially free होने के लिए, कितने पैसों की जरुरत है, इसका पता करें।

Step 2 – Calculate करें, की आप आज कहाँ है। इसकी calculation के लिए, आप अपनी net worth calculate कर सकते हैं।

Step 3 – Consistently Money के बारे में, अपनी thinking को update करते रहे।

Steps 4 – ज्यादा खर्च करने का budget बनाने के लिए, maximum saving और investment करने की planning करें।

Step 5 9-5 से बाहर निकलने की कोशिश करें और इसकी planning करें।

Step 6 – Profitable side business start करें और अपनी income sources को diversify करें।

ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते है। बल्कि वो अपने side time को, किसी और के लिए job करने में लगा देते है, या बर्बाद कर देते है।

Step 7 – जितना जल्दी हो सके, investment start करें और जितना ज्यादा हो सके उतना करें। क्योंकि जब आप पैसे को invest करेंगे, तो आपका पैसा ज्यादा पैसा बनाएगा और एक समय पर job पर बिना अपना समय trade किये, आप freely अपनी investment के जरिये पैसे कमा सकेंगे।

समय पैसों से ज्यादा मूल्यवान है

आपको जल्दी retire होना चाहिए और आप कैसे जल्दी retire हो सकते है।

Financial Freedom

इस अध्याय में author बताते हैं कि पैसा unlimited है और समय limited है, तो अपना समय बर्बाद न करे। Author बताते हैं, कि एक average person के पास, अपनी adult life में, सिर्फ 25,000 दिन होते adult life जीने के लिए और यही इस book का purpose भी है, कि हमें author जल्द से जल्द retire होने में मदद कर सके, ताकि हम अपनी जवानी का मज़ा ले सके। यहाँ पर retirement का मतलब यह नहीं है, की आपको कभी काम नहीं करना पड़ेगा, बल्कि यह है, की आपको पैसे के लिए कभी काम नहीं करना पड़ेगा।

इसी purpose के लिए, author हमें retire होने वाले traditional तरीकों की बजाय, नए information World की opportunities का फायदा उठाते हुए, जल्दी retirement planning करने की सलाह देते है। क्योंकि traditional retirement plan में तीन समस्या होती है ।

  1. सबसे पहली, की यह हर किसी के लिए काम नहीं करता।
  2. दूसरी यह, की traditional retirement planning में, लगभग पूरी adult life बीत जाती है, तब कहीं जाकर आप 60-65 की age में retire होते है।
  3. तीसरी, की आप इसमें जल्दी से retire और अमीर नहीं बन सकते।

तो इसलिए author हमें इसकी जगह, updated information world में जो तरीके काम करते हैं, उन्हें अपनाने की सलाह देते हैं, जिन्हें use करके, लोग high school में या 20 से 25 साल की Age में, financially free बन रहे है, तो वो तरीके कुछ इस तरह है :

  1. सबसे पहले job के साथ-साथ, हमें side business start करना चाहिए।
  2. दूसरा हमें जितना ज्यादा और जितना जल्दी हो सके, investment start करनी चाहिए। चाहे वह real estate में हो, share market में या कहीं भी। हमें ultimately investment start करनी चाहिए।

आपका number क्या है

यह शायद उससे कम हो सकता है जो आप सोचते हैं।

Financial Freedom summary

जब destination clear होता है, तभी वहां तक पहुँचने का रास्ता पता किया जा सकता है और यहाँ पर destination का मतलब है, आपकी Financial freedom है।

कई लोग सोचते हैं, की financially free होने के लिए, बहुत सारे पैसों की जरूरत है, लेकिन वास्तव में सच्चाई ये है, Financially free होने के लिए, हमें अपनी सोच से भी कम पैसों की जरुरत है, जिसमें अगर हम consistently, सही से मेहनत करें, तो आसानी से हासिल कर सकते हैं।

इस अध्याय में, author हमें ऐसे parameter सीखाते हैं, जिनकी मदद से, हम अपनी financial freedom के लिए, money requirement planning बनाने का समय निकाल सकते हैं।

  1. तो इसके लिए पहला parameter है, अपनी living life मतलब survival life के लिए जरूरी money decide करें।
  2. दूसरा, की अपनी comfortable Lifestyle जीने के लिए, जरूरी money planning करें।
  3. तीसरा यह, कि बिना काम करें retirement के समय, आप कितने रुपये monthly कमाना चाहते हैं।

आप अभी कहाँ है?

अपने finance को clear करें।

मतलब, कि आप money के terms में और financial habits के terms में, financially किस level पर है, ये decide करें और clarity के साथ इसका पता करें। सबसे पहले यह पता करें, की आपकी monthly active और passive income कितनी है।

दूसरी, अपनी Net worth का पता करें: Net worth का पता करने के लिए, आप अपने सभी assets में से, अपनी सभी liabilities को minus करेंगे, तो final Net worth calculation पर पहुँच जायेंगे।

Financial Freedom Book

तीसरा, अपनी financial habits का पता करें। इसमें सबसे पहले आप यह पता करें, कि पैसे को लेकर, आप क्या महसूस करते हैं। एक बार financial decision लेने के बाद, आप उसे कितने समय तक पूरा कर लेते हैं, कहीं ऐसा तो नहीं होता , कि financial decision लेने के बाद, आप उसे पूरा ही नहीं करते। और earning, saving, money making, business और investment के बारे में, आपका thought process क्या है। इन सभी का पता करें और जितना जल्दी और जितनी अच्छी तरह हो सके, rich habits को अपने जीवन में adopt करने की कोशिश करें।

चौथा अपने professional status का पता करें, की अभी आप कहां पर है, मतलब, job कर रहे हैं या startup business है, या कोई बड़ा business है। इसका पता करें और अपने आगे आने वाले 2,3 या 5 साल में आप, professionally किस level पर पहुँच कर, लोगों को कैसे फायदा पहुंचाएंगे, अपने business को बढ़ाने वाले हैं, इसका पता करें।

पांचवा, आप कितनी saving और investment करते हैं, और आपकी decided date पर financially free होने के लिए, आप को कितनी saving और investment की requirement है, इसका पता करें।

छठा, financial freedom advice, इसका पता करें, कि अभी आप financially किनसे सलाह लेते हैं। अपने उन दोस्तों, relatives और family members से, जो खुद financially struggle कर रहे है, या उनसे, जो अपने जीवन में financially stable है। और ये decide करें, की आपको financially free होने के लिए , किनसे Financial सलाह लेने की जरूरत है।

पैसा अगले स्तर का

Wealth को तेजी से कैसे create करें।

पैसा invest करने के बहुत तरीके होते हैं, लेकिन सारे 3 principles पर depend होते हैं:

पहला income, की आप कितने पैसे कमाते हैं।

दूसरा खर्च, की income में से कितने खर्च करते हैं।

और तीसरा है saving, की उनमें से आप, wealth बनाने के लिए कितनी saving और investment करते हैं।

तो इसलिए, wealth creation की planning करते समय, आपको इन तीनों को ध्यान रखना चाहिए और maximum Savings और investment पर focus करना चाहिए।

आइए एक-एक करके जल्दी से wealth creation के तरीकों को discuss करते हैं।

पहला है, Enterprise mind develop करें, मतलब अपने हर घंटे और हर minute की earning को calculate करें। और उसके according plan करें, की आप कितने पैसे कमाना चाहते हैं, और उसके लिए आपको हर घंटे कितने पैसे कमाने की जरूरत है।

दूसरा है, अपनी 9 से 5 नौकरी का optimize करें, इसका मतलब, कि आप अपनी job को देखें, आप कितनी earning कर रहे हैं और अपना कितना समय दे रहे हैं। हमेशा याद रखें, क्योंकि समय-सीमित है इसलिए job पर आप सीमित पैसे ही कमा सकते है और इसलिए अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो job के साथ-साथ एक side business शुरू करना बहुत जरुरी है।

तीसरा, अपना side business शुरू करे, अपनी income sources को diversify, यानी अलग अलग जगह से कमाने के लिए, job के साथ साथ एक side business शुरू करें।

Financial Freedom Hindi

चौथा, अपने side business को passive income में बदले, इसके लिए आप side business को side-by-side बढ़ाते रहे और अपना business करने के लिए, लोगों को hire करें। ताकि इससे उन्हें भी employment मिले और आपका business, आपके बिना चलने से, आप job के साथ passive income भी कमाए।

पांचवा तरीका है investment करें, जितना जल्दी और जितना ज्यादा हो सके, financial education, investment education को हासिल करके और share market, real estate और जितने भी investment के तरीके आपने सीखे है, उसमें invest करें, ताकि अपनी decided date से पहले, आप उन invest किये हुए पैसे से, passive income कमाते हुए, आप financially free हो सके।

क्या यह इसके लायक है?

कुछ भी खरीदने से पहले, पैसे के बारे में सोचने के 11 तरीके।

इस अध्याय का quote, पैसा कमाने के लिए, पैसा बचाना है।

यहाँ हम ऐसे questions discuss करने वाले है, जिन्हे कुछ भी खरीदने से पहले, आप अपने आप से ये पूछे, तो आपको यह decide करने में मदद करेंगे, की वह चीज़ खरीदना आपके लिए फायदेमंद है या नहीं।

तो इस series में पहला सवाल यह है, कि यह खरीदारी मुझे कितनी खुश करेगी?

दूसरा सवाल यह है, कि इस चीज को खरीदने के लिए, मुझे कितने पैसे खर्च करने होंगे?

तीसरा सवाल, ऐसा करने के लिए, मैं अपने life के कितने घंटे trade करने जा रहा हूं, इसका मतलब है, कि इसे afford करने के लिए, मुझे कितने घंटे काम करने की ज़रूरत है।

चौथा, क्या मैं इसे afford कर सकता हूं?

पांचवां, इस product की कीमत, बाकी product की comparison में, कितने percent ज्यादा या कम है?

छठा, क्या मैं इसे किसी तरह से कम पैसे में खरीद सकता हूं ?

7वां, इसके लिए कितनी convenience की जरूरत होगी। मतलब product को लाने और ले जाने और बनाए रखने में, कितना खर्च आएगा?

8वां question, मुझे इसके लिए हर साल, कितने रुपये की cost लगेगी। या मेरी lifetime में हर साल, कितने रुपये की कीमत, इसे maintain करने में लगेगी?

9वां Question, इस product की कीमत कितनी है?

10वां Question, product मेरे लिए भविष्य में कितना फायदेमंद होने वाला है?

11वां Question, और यह इस question list में सबसे ज़रूरी question है, और वह question यह है, कि भविष्य में यह product मुझे कितना समय देगा, इसका मतलब यह है कि यह मेरा कितना समय बचाएगा।

तो इस तरह, ये questions आपके लिए सही, फायदेमंद और worthy चीज खरीदने में, आपकी काफी मदद कर सकते है।

एक ऐसा budget जिसकी आपको ज़रूरत होगी

Free रहकर अपने saving rate को 25% तक कैसे बढ़ाया जाए?

यहां हम budget के बारे में बात नहीं करेंगे। Budget का मतलब है, आप अपने छोटे-छोटे खर्चों में कटौती करके, पैसे बचाने के लिए एक budget बनाएं। लेकिन इसमें हम बात करेंगे, कि आप अपने बड़े खर्चों जैसे, घर, transport के खर्च को कैसे बचा सकते हैं।

तो आइए एक-एक करके इन पैसे बचाने के ideas पर discussion करते हैं।

घर के खर्चों को बचाने के लिए, हो सकता है, कि आप financially free होने से पहले, एक छोटे से apartment में रह रहे हों, या किसी साथ पढ़ने वाले या अपने पड़ोसी के साथ अपना room share कर रहे हों। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो चाहते हैं कि कोई उनके घर की देखभाल करें और बदले में वो रहने के लिए, एक कमरे का use करेंगे, इसलिए ऐसा घर पाकर, आप वहां free में रह सकते हैं।

रहने के खर्च को कम करने के लिए, आप एक 2 या 3 bedroom का apartment किराए पर ले सकते हैं और उनमें से सिर्फ़ एक में रह सकते हैं, बाकि 2 आप किसी और को किराए पर दे सकते हैं। आने वाले पैसे से, आप उसका किराया देकर एक तरह से free में रह सकते हैं और शायद कुछ ज्यादा भी कमा सकते हैं।

इसी की तरह transportation budget के लिए, आप जब तक financially free नहीं होते, तब तक public transport या किसी सस्ते transport में सफर कर सकते हैं। या अपने किसी दोस्त के साथ, अपने office और जरूरत की जगह पर, आ – जा सकते हैं। इसी तरह, आप ​​इन tips को use करके, आप अपने housing और transportation खर्च को, कम करके, उन पैसे से ज्यादा saving कर सकते हैं।

अपनी 9 से 5 की नौकरी को optimize करें

अपनी full time job को financial freedom के लिए, 1 launching pad के रूप में बदलें।

अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं और अपने financially free number को, जल्दी से hit करना चाहते है तो आपके लिए, अपनी job को optimize करना बहुत जरूरी है।

इसमें आपकी short-term strategy, अपनी skill set को बेहतर करके salary, incentives और job के फायदों को maximize करना होना चाहिए।

आपकी long-term strategy, यह होनी चाहिए, कि आप अपनी information, skills में सुधार करें और लोगों के skills, information और talent को एक जगह लाकर, अपनी company को successful बनाएं।

यहां कुछ तरीके हैं, जिन्हे इस्तेमाल करके, आप अपनी salary incentive और नौकरी के benefits को maximize कर सकते हैं।

सबसे पहले job के benefits को maximize करने के बारे में discuss करते हैं:

  1. अपनी job benefits को maximize करने के लिए, आप अपनी company के HR से मिलकर, उनसे ज्यादा benefits provide कराने के बारे में बात कर सकते हैं।
  2. आपको company से insurance policies मिलनी चाहिए।
  3. अगर आप अपनी job के, किसी benefit से दुखी है, तो अपने मन चाहे benefit हासिल करने के लिए, Negotiation करने की कोशिश करें।

इन tips को आप अपनी salary optimize करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:

  1. अपने skill को improve करके
  2. ज्यादा incentives कमा kar
  3. Company के साथ salary की जगह, percentage base पर काम करके
  4.  काम के लिए, ज्यादा salary offer करने वाली company में काम करके।

तो इस तरह, इन tips को use करके, आप अपनी job की salary और benefits को maximize कर सकते हैं। और हमेशा याद रखें, की skills और network, आपकी short-term और long-term, दोनों success में मदद करेंगे। इसलिए सबसे ज्यादा focus अपनी skills और अपने network को increase करने पर करें।

ज्यादा पैसे कैसे कमाएं

कम समय में एक Profitable Side Hustle।

जैसा की हम सब जानते हैं, की side hustle करने का मतलब होता है, अपनी ज़िन्दगी में काम के अलावा बचे बाकी समय में, कुछ काम करना। अपनी income को diversify करने के लिए, कुछ नया सीखे और try करने के लिए, minimum risk के साथ side business शुरू करना बहुत फायदेमंद हो सकता है।

Side hustle आप दो तरीके से कर सकते हैं। किसी और के लिए काम करके, या अपने लिए काम करके। अगर आप अपने लिए काम करते हैं, तो आप काफी सीखेंगे और आपको काफी खुशी महसूस होगी। लेकिन अगर आप किसी और के लिए काम करेंगे, तो सिर्फ आपको payment मिलेगी, जैसे job में मिली है। ऐसे में आगे business और investment के लिए, काम करने के लिए, समय ना मिल पाने की वजह से, शायद financially free होने के रास्ते, आपके लिए मुश्किल हो जाएंगे।

इसलिए site hustle में, आपको सबसे पहले business करने को priority देनी चाहिए।

Side business या side work करने के लिए, आप इन steps को अपनाकर, काफी आसानी से अच्छा फैसला ले सकते हैं।

सबसे पहले अपने passion को ढूंढें और उसके लिए लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए, अपना skills develop करने के लिए, साथ-साथ कोई काम शुरू करें।

दुसरा, काम शुरू करने के बाद, उसको एक money earning platform में convert करें। और इसके लिए, आप इन tips की मदद ले सकते हैं, ताकि आप अच्छी payment market से demand कर सके।

  1. सबसे पहले अपने customers को, competitors से अच्छी service और benefits देने के लिए, अपनी skills को बेहतर बनाए ।
  2. फिर उतना ही थोड़ा कम charge करें, जितना competitors charge कर रहे हैं।
  3. Quality work के जरीये, market में अपनी एक value और reputation बनाएं।
  4. Business building के बारे में सीख कर, अपने business को step-by-step scale-up करते चले जाएं।

7 कदम तेजी से निवेश (invest) करने के लिए

अपने पैसे कमाने में तेजी लाएं।

ये 7 strategies, इन 5 concepts पर based हैं, जो आपको सीधे affect कर सकती हैं। इसलिए, इन्हें ज़रूरत के accoding पढ़ा और use किया जाना चाहिए:

  1. पहला concept है, अपने risk को minimize करें।
  2. दूसरा है, fees को minimize करें।
  3. तीसरा, अपने contribution में tax को कम से कम करें।
  4. चौथा है, अपने returns को maximize करें।
  5. पांचवां है, अपने withdrawl taxes को कम करें।

और हमेशा से मन में रखना, की जिसकी आपको समझ न हो वहाँ invest न करें।

Financial Freedom Hindi English

आइए एक-एक करके 7 strategies पर discuss करते हैं :

  • पहला step है, अपने short term और long term investment को अलग-अलग करें: मतलब, जितने आप short term investment से पैसा कमाना चाहते हैं, उन्हें अलग रखें और long term में जिन investment से कमाना चाहते हैं, उन्हें अलग तरीके से plan करें।
  • पता करें, कि आपको कितना invest करना ही करना है: जैसा की हम सभी जानते हैं, की जितनी ज्यादा हम savings करेंगे, उतना ही ज्यादा हम invest करेंगे और जितना हम invest करेंगे, उतना ज्यादा हम अपने financial freedom के goal को हासिल कर सकते हैं। इसलिए इसका एक plan बनाए, की कितना पैसा लगातार आप save और invest करने वाले हैं।
  • Target asset allocation को decide करें : मतलब आप अपनी investment income में से, कितने percent income को, किस जगह, मतलब stock, bonds, real estate, business आदि में invest करने वाले है, इसकी planning करें।
  • अपना investment evaluate करे: मतलब different sectors में invest करने के लिए, लगने वाली fees को सही से evaluate करने की कोशिश करें, ताकि minimum fees को भरना पड़े।
  • सही investment को चुने: Investment करते समय दो बातों का ध्यान रखें, सबसे पहले आपकी money secure रहे और दूसरा आपके target date तक, इतने पैसे बढ़ाने की संभावना ज्यादा हो, जितने आप चाहते हैं।
  • अपने tax advantage account को maximize करे : Taxes आपके future investment earning का बहुत बड़ा हिस्सा ले सकता है, इसलिए जरूरत है कि tax को शुरू से ही minimize करने की planning की जाए। इसके लिए आप tax free contribution investment account खुलवा कर ऐसा कर सकते है, जिसमें आपको investment के समय tax नहीं देना होता।
  • Taxable account से invest करे: Tax advantage account settlement के बाद, अपने tax को minimize करने की कोशिश करे, और maximum investment अपने ISI tax advantage account से ही करें।

Real estate investing में $10,000 को लाखों में कैसे बदलें

Real estate investing, आपकी earning portfolio में diversify लाने का, एक बहुत अच्छा जरिया है। और real estate बाकी saving जैसे stock, share market या bond, इन सबकी तुलना में, काफी safe और profitable है।

Real estate में invest करने के 3 तरीके होते हैं :

  1. आप property को खरीद और बेच कर, पैसे कमा सकते हैं।
  2. कम कीमत में property खरीद कर, उस property को एक बेहतर घर में बदल के, उसे ज्यादा पैसों में बेचकर पैसे कमा सकते है।
  3. आप property खरीद सकते हैं और इसे long term के लिए रख सकते हैं। और बाद में कीमत बढ़ने पर, आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यह 9 tips, आपको एक profitable property पता करने में मददगार रहेंगे।

  1. एक real estate investment criteria को develop करके उसका पालन करें।
  2. एक budget set करें और preapproved home loan ले लें।
  3. ज्यादा से ज्यादा से किराया और positive cash flow देने वाली properties का पता करें।
  4. Realtor या property agents को ढूंढे, जो आपकी property को maintain करने में काफी मेहनत करे।
  5. जैसे ही profitable property देखें, तुरंत जल्दी से जल्दी मौका मिलते ही उसे खरीद ले।
  6. कम कीमत में बिकने वाली properties को ढूंढ़ते रहे।
  7. अपने आस पास के properties को देखते रहे।
  8. Experience property home manager का पता लगाए।
  9. जब जरूरत हो, तो property ki sales के लिए तैयार रहें।

अपनी बाकी की जिंदगी के लिए, निवेश (investment) करने से कैसे दूर रहें

अगर आप जल्दी retire होना चाहते हैं, तो आपको सही investment withdrawal strategy develop करनी चाहिए। जिसमें आपके बिना काम किए भी आपका पैसा तेजी से बढ़ता रहा।

अपनी retirement के बाद, tax को बचाते हुए, लगातार कमाई करने के लिए, इन tips को follow करें :

  1. जितना ज्यादा हो सकता है, अपनी investment से दूर रहे और हमेशा इससे passively build करते रहे।
  2. Tax savings के लिए maximum कोशिश करें।
  3. Maximum tax advantage account से money Withdraw करें।
  4. आप Advantage Withdraw strategy का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

और finally, अगर आप जल्दी retire होने का plan बना रहे हैं, तो retire होने के बाद, अपना एक clear focus set करें, retirement के बाद जाने की आप क्या करना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए, आप किसी specific passionate project पर काम करना चाहते हैं, जैसे दुनिया घूमना चाहते हैं या इसी तरह कुछ और। और retirement के बाद, सबसे पहले अपना passionate काम कुछ महीने या साल के लिए करें। ताकि आप जल्दी retirement को महसूस कर सकते जो दुनिया के कुछ % लोगो को ही मिलती है।

क्योंकि freedom unlimited है और जब आप इससे खेलते हैं, तो आप भी असीम बनने लगते हैं”।

महत्वपूर्ण सीखे

चलिए इस summaryको ख़त्म करने से पहले, हम सभी chapters की short learning के बारे में point-to-point review कर लेते हैं। ताकि उन्हें याद रखने और implementation करने में आसानी हो।

  1. पहले अध्याय में हमने financial target setting के बारे में सीखा।
  2. 2nd अध्याय के हिसाब से आपको जल्दी से जल्दी अपना early retirement plan बनाना चाहिए।
  3. तीसरे अध्याय के हिसाब से, आपको accurate money number लिखना चाहिए, की financially free होने के लिए आपको कितना पैसा चाहिए।
  4. 4th अध्याय के हिसाब से, आपको अपने financial status की clearly knowledge होनी चाहिए, कि अभी आपकी कितनी income है कितनी saving है, कितना investment आप कर रहे हैं और कितना खर्च।
  5. अध्याय 5 मे author बताते हैं, कि हमें job के साथ-साथ एक side hustle शुरू करना चाहिए।
  6. अध्याय 6 के हिसाब से, हमें कुछ भी खरीदने से पहले, अपने आप से 11financial सवाल पूछने चाहिए।
  7. अध्याय 7 के हिसाब से आपको अपने बड़े खर्चे को कम करना चाहिए।
  8. अध्याय 8 के हिसाब से, अपने current job की salary और benefits को maximize करना चाहिए।
  9. 9वां अध्याय के हिसाब से, अपना side business शुरू करना चाहिए।
  10.  अध्याय 10 के हिसाब से हमे fast financial track पर चलना चाहिए।
  11.  11वां अध्याय में हमने सिखा कि हमे real estate में भी investment करना चाहिए।
  12.  अध्याय 12 के हिसाब से, हमें जल्दी retirement से बाहर निकलने planning करनी चाहिए।

सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है। Link ठीक निचे दिया हुआ है:

11 thoughts on “(हिन्दी Summary) Financial Freedom by Grant Sabatier”

Leave a Comment