Secrets of The Millionaire Mind

Secrets of the Millionaire Mind (हिन्दी)

यदि आप अमीर और धनवान बनना चाहते हैं तो "Secrets of the Millionaire Mind" किताब जिसे T. Harv Eker ने लिखा है वह आपके बहुत काम आ सकती है। यह किताब आपके पुराने wealth संबंधी विश्वासों को बदलकर आपको अंदर से wealth के लिए तैयार करता है और नई wealth files को स्थापित करता है जो आपको अमीर बना देगा। इस summary को पढ़ें और आप बदलाव महसूस करेंगे।

आज हम बात करेंगे Secrets of the Millionaire Mind” किताब की जिसको लिखा है T. Harv Eker। आप कैसे करोड़पति (millionaire) बन सकते हैं, आज हम इस किताब के ज़रिए, उसके बारे में बात करेंगे। इस किताब में लेखक करोड़पति बनने की नई तकनीक (technique) सिखाते हैं। लेखक ने इस किताब में काफ़ी आसान तकनीक share की है जिसको आप भी अपने जीवन में अपना सकते हैं।

परिचय

तो चलिए शुरूआत करते हैं लेखक के कहे हुए एक मुहावरे (phrase) से। यहां लेखक हमारे वित्तीय खाका (financial blueprint) के बारे में बात कर रहे हैं। “अगर आपका वित्तीय खाका सफ़लता के लिए ठीक नहीं है तो आप कुछ सीख नहीं सकते, आपको कुछ पता नहीं होगा और आप कुछ अलग नहीं कर सकते।”

लेखक वित्तीय आपदा (financial disaster) के समय से गुजर चुके थे। उन्होंने काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे थे और काफ़ी बार वो टूट भी गए थे। मगर एक दिन उनके पिता के, एक अमीर दोस्त ने उनको ये बताया कि अमीर लोग अलग तरीके से सोचते हैं, और गरीब लोग कुछ अलग तरीके से सोचते हैं। और ये सोचने का तरीका उनके कार्य (action) और उनको मिले परिणाम दिखाता है।

तो अब आपको एकदम आसान सी चीज़ करनी है, आपको ये जानना है कि अमीर लोग कैसे सोचते हैं, और उसकी नकल (copy) करनी है। इस जानकारी (information) ने लेखक को आज वो जो है, वो बनाने में काफ़ी मदद की। Eker एक महान लेखक, businessman, और सबसे अच्छे wealth coach है।

और उन्होंने ये तथ्य (fact) सीखें कि अमीर लोग, गरीब लोगों से अलग सोचते हैं। उन्होंने अमीर लोगों के बारे में जानना शुरू किया और उसमें से The Secrets of the Millionaire Mind का जन्म हुआ। उन्होंने ये भी सीखा कि वो सिर्फ कुछ छोटी – मोटी चीज़ों के बारे में नहीं पर एक पूरे package के बारे में है।

यहां लेखक कहना चाहते हैं कि tools हमारा ज्ञान (knowledge) है और toolbox हमारा दिमाग है, मतलब की हमारे सोचने का तरीका। उन्होंने ये ढूंढ़ा कि, अगर हम हमारे अंदर की लड़ाई जो कि हमारा toolbox है उसको बाहर की लड़ाई जो कि हमारा tool है, उससे जोड़ दे, तो हम सब पैसों की लड़ाई में जीत सकते हैं।

लेखक अपनी किताब में सिखाना चाहते हैं कि, कैसे पैसे की अंदर कि लड़ाई को पैसे की बाहर कि लड़ाई से जीत सकते हो। हम किस तरीके से सोचे की जिससे हम अमीर बने। अभ्यास (lesson) बड़ा आसान है: – अगर आपको अपने जीवन को उच्च स्तर (highest level) पर ले जाना है तो, आपको अपने पुराने सोचने के तरीके को छोड़ के नए तरीके को अपनाना पड़ेगा।

ये किताब दो भागों में बांटी गई है। पहले भाग में हमें हमारे पैसों के खाके (money blueprint) के बारे में बताया गया है। ये बताते हैं हम पैसे को लेकर क्या सोचते हैं। आज हम जो भी है वो हमारी पुरानी सोच का नतीजा है। दूसरे भाग में लेखक Wealth Files के बारे में बताते हैं, जिसमें 17 wealth files है। ये भाग बताता है कि हमें कैसे हमारे अंदर की सोच को बदलना है और कैसे अमीर बनना है।

यहां लेखक कहते हैं कि, आपके पास इस दुनिया की सारी ज्ञान और कौशल (skills) हो सकते हैं, पर अगर आपकी सफलता हासिल करने का खाका ठीक नहीं है तो आप आर्थिक रूप से सफल नहीं हो सकते। आप कौन हो? आप कैसे सोचते हैं? आपकी आदतें क्या है और चरित्र (character) कैसा है?

आपके अंदर कितना आत्मविश्वास (confidence) है? क्या आप सही में सोचते हो कि आपके पास पैसा होना चाहिए? आपकी क्या क्षमता (capability) है? क्या आप जब अच्छे mood में नहीं होते, तब भी अच्छे से व्यवहार (behave) कर सकते हो? आपको जो भी परिणाम मिलते है, चाहे वो अमीर होने का हो या गरीब होने का, सकारात्मक या नकारात्मक, हमेशा याद रखें कि, आपकी बाहर की दुनिया, आपके अंदर की दुनिया का परिणाम है।

लेखक यहां पर साफ़ (clear) करते हैं कि हम कारण (cause) और उसके प्रभाव (effect) की दुनिया में जीते हैं। असल में, हम जो हैं और हमें जो मिला है वो हमारे चरित्र, हमारी सोच और हमारी आदतों का नतीजा है। हमारे पास कितना पैसा है, हम कितने स्वस्थ हैं और हम कैसे दिखते हैं, वो सब हम क्या हैं उसका परिणाम है। पैसे की कमी होना ये कभी भी समस्या नहीं होती है। पैसे की कमी होना, वो हमारे अंदर के दिमाग में क्या चल रहा है उसका एक लक्षण है।

अगर आपको अपनी बाहर की दुनिया को बदलना है, जैसे कि पैसे की कमी होना, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर के दिमाग को बदलना पड़ेगा। चलो एक उदाहरण लेते हैं: जब लेखक छात्र थे तब वो, गले और पीठ के दर्द से परेशान रहते थे। इसलिए वो हफ़्ते में दो बार muscles treatment कराने के लिए physiotherapist के पास जाते थे।

उसके बाद उन्हें हमेशा अच्छा महसूस होता था, पर थोड़े दिन बाद वापस उसमें दर्द शुरू हो जाता था। वो तब तक ठीक नहीं हुआ जब तक उन्होंने अपना व्यवहार ठीक नहीं किया, जैसे कि उनके बैठने का तरीका, ज्यादा सोना, magnesium का परिशिष्ट (supplement) खाना और तनाव कम लेना।

मतलब, अगर आप सिर्फ लक्षण को ठीक करते हो तो आपको हमेशा परेशानी रहेगी। अगर आपको पैसे की दिक्कत है और आपको मैं थोड़े पैसे दे देता हूं, तो आज नहीं तो कल आपको फिर से पैसे की दिक्कत हो जाएगी। यहां पर दिक्कत पैसे की नहीं, दिक्कत हमारी सोच, आदत और हमारे व्यवहार की हैं।

अभिव्यक्ति (manifestation) की प्रक्रिया: T-> F -> A = R

विचार हमें अनुभूति (feeling) देता हैं। अनुभूति से हमारा व्यवहार बनता है, और हमारा व्यवहार हमें परिणाम देता है। Eker इसे अभिव्यक्ति की प्रक्रिया कहते हैं। इसका मतलब है कि हमारे विचार ही हमारे सारे परिणाम की जड़ है। लेखक थोड़ा आगे बढ़ते ही और कहते हैं कि हमारे विचार किसी तरीके से programmed हुए होते हैं, इसलिए हम कुछ तरीके से ही सोचते हैं।

Secrets of The Millionaire Mind

हमारे programmed दिमाग का प्राथमिक स्रोत (primary source) है, हमारे माता-पिता और भाई-बहन, इसके अलावा हमारे दोस्त, शिक्षक या media भी हो सकते हैं।

हम सभ्यता और संरचना (structure) की दुनिया में पड़े हुए हैं, इसलिए हम हमारे माता-पिता के दिए गए ज्ञान के बिना कैसे जी सकते हैं? हम बड़े लंबे समय से हमारे माता-पिता पर निर्भर हैं। हम सब मजबूर पैदा हुए हैं। इसलिए हमारे दिमाग को इस तरह कि programming की जरूरत है, मगर पैसों के मामले में वो हमेशा एक बोझ है।

इसलिए यहां पर पैसों का खाका (money blueprint) आता है। एक खाका एक वर्तमान plan और design होता है। चलो यहां हम एक घर का उदाहरण लेते हैं। अगर आपको घर बनाना है तो सबसे पहले आप क्या करते हो। आपको कैसा घर बनाना है उसका एक सही plan बनाते हो, और उसके बाद आप उस plan के अनुसार निर्माण (build) करते हो।

जब आप छोटे होते हो तभी आपका दिमाग वित्तीय प्रबंध (financial management) के बारे में प्रशिक्षित (trained) किया गया होता है। आपके अतीत में बनी हुई सारी परिस्थितियां (situations) आपके दिमाग में घूम रही होती हैं। इसीलिए इसको एक प्रशिक्षित वाला दिमाग कहा गया है। इसलिए लेखक हमारे प्रशिक्षित दिमाग को एक बहुत दिलचस्प विषय (topic) मानते है।

इस किताब में यहीं चिंता (concern) दिखाया गया है कि पैसे को लेकर भी हमारा दिमाग बहुत वातानुकूलित (conditioned) है। सबसे पहले तो हम ये समझते हैं कि हमारा दिमाग कैसे प्रशिक्षित हो चुका है। हमारा दिमाग तीन तरीके से प्रशिक्षित हैं :

मौखिक (verbal) programming: आप जब बड़े हो रहे थे तब आपने पैसे, सफ़लता और अमीर लोगों के बारे में क्या सुना था? मुश्किल समय के लिए पैसे बचाओ, अमीर लोग लालची होते हैं, पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं, पैसों से ख़ुशियाँ ख़रीदी नहीं जाती, हम ये afford नहीं कर सकते, और बहुत कुछ। मुझे पता है कि आपने इन सब में से किसी एक बात को तो जरूर सुना होगा। हकीकत ये है कि, ये सारे बयान (statements) हमारे अवचेतन मन (subconscious mind) में छप चुके हे। हां ये सारे बयान हमारे वित्तीय स्थिति (financial situation) को समर्थन नहीं करते।

Modeling: आप जब छोटे थे तब आपने क्या देखा था? आपके माता-पिता पैसों का प्रबंध (manage) कैसे करते थे? पैसे आपके घर में आसानी से आती थी या आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता था? क्या पैसे खुशियां लाती थी या फिर उससे लड़ाई होती थी? ये सब चीज़ें बहुत मायने रखती है, क्योंकि, जब हम बच्चे होते हैं तब, बहुत सारी चीज़ें हमारे दिमाग में छप जाती हैं और हम उसी से आगे चलते हैं।

विशिष्ट घटनाएं (specific incidents): आपको कैसा लगता है जब आप पैसे, सफ़ल और अमीर लोगों के बीच में नए-नए आए होते हो? ये सब हमारे मन में कि गई modeling के बहुत पास है पर आप कोई एक ऐसी घटना के बारे में सोच सकते हो। शायद ये हो सकता है कि पैसे को लेकर आपके माता-पिता में बहुत गंभीर लड़ाई हुई हो जो तलाक तक पहुंच गई हो? शायद आपके पिता अभी भी अमीर पड़ोसी के बारे में बातें करते हो? ये सारे अनुभव आपके विश्वास को मजबूत बनाते है और उसी में आप जीते हो।

ये तीन तरीके हमें पैसे की सोच को लेकर प्रशिक्षित करते हैं। असल में ये पैसे का खाका ही आपका वर्तमान plan है जो आपको पैसे में सफ़लता देगा। अगर आप सोचते हैं कि आप पैसों से गरीब हो, तो आप अमीर कैसे बनेंगे? अगर आप ये सोचते हैं कि पैसे को लेकर आपको हमेशा मुश्किल होती है तो वो हमेशा मुश्किल ही रहेगी, क्योंकि वो आपके अवचेतन मन (subconscious mind) में है।

जब अवचेतन मन पहले से ही मन के दबे हुए भावनाएं (emotions) और तर्क (logic) में से किसी एक को चुनता है तो हमेशा उसमें भावनाएं ही जीतते हैं।

यहां लेखक जागरूकता (awareness) के बारे में बात करते हैं। किसी भी चीज़ को बदलने के लिए उसके लिए जागरूक होना ही पहला कदम है। आपने ये सोचा कि आप पैसे के साथ कैसे बड़े हुए हो और आपको ये समझ आ गया है कि पैसे से आपका दिमाग कैसे प्रशिक्षित हुआ है।

अब आपको ये समझना है कि प्रशिक्षित दिमाग ने आपकी वित्तीय जिंदगी (financial life) के ऊपर क्या असर किया है। अभी भी आपके पास मौका है कि आप अपने विचार को बदल कर अलग दिख सकते हो।

तीसरा कदम है अलग हो जाना। इसमें लेखक सिखाते हैं कि जिस तरीके से आप प्रशिक्षित हुए हो वैसे आपको रहने की कोई जरूरत नहीं है। पर वो बताते हैं कि आपको कैसे सोचना है, ये पसंद आपकी है। अब आप जागरूक हो तो आप उसको बदल सकते हो!

T. Harv Eker, अपनी किताब के दूसरे भाग में कहते हैं कि आपको क्या बदलना है और कैसे विश्वास करना है। उन्होंने यहां पर 17 wealth files के बारे में बात की है।

आइए तो फिर इन 17 Wealth Files के बारे में सीखते हैं। Summary को अंत तक पढना बहुत जरूरी है क्योंकि इस 17 Wealth Files में आप काफ़ी नई चीजें और कैसे आप अपनी सोच को बदल कर अमीर बन सकते हैं उसके रास्ते दिखाये है।

Wealth File #1

अमीर लोग सोचते हैं “मैं अपनी जिंदगी बनाता हूं”, गरीब लोग सोचते हैं कि “जिंदगी मुझे बनाती है”। अगर आपको सफ़ल बनना है, तो ये सोचना जरूरी है कि आप अपनी जिंदगी के कर्ता-धर्त्ता हो, खास कर के अपने वित्तीय जीवन के। आपको ये विश्वास करना होगा कि आप अपनी सफलता खुद बना सकते हो, इसका मतलब आप खुद ही सचेत (consciously) रूप से या अचेत (unconscious) रूप से अपने आप को कमजोर बना सकते हो और आप खुद ही अपने लिए वित्तीय समस्याएं (financial problems) और सफ़लता बना सकते हो।

लेखक के नजरिए से ये बहुत जरूरी है, अगर आप ये महसूस करते हो कि जिंदगी मेरे साथ ऐसे ही कर रही है, और मैं कुछ नहीं कर सकता, तो आप ये सोचो कि आप इसे बदलोगे कैसे? आप किस तरह का जीवन जिओगे? बिना किसी मतलब की जिंदगी। यहां लेखक कहते हैं कि, जब तक आप ये नहीं सोचेंगे कि आप अपना जीवन खुद बनाएंगे, तब तक आप कुछ बदल नहीं सकते। आपको अपने जीवन का boss बनना है। आप अपना पसंद खुद बना सकते हो और आप अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी खुद ले सकते हो। आप अपनी जिंदगी के boss हो।

लेखक आगे कहते हैं कि, गरीब लोग हमेशा पीड़ित (victim) होने का role निभाते हैं जिनके साथ गलत हुआ है। वो हमेशा दूसरों को दोष देते हैं, वो सोचते हैं कि उनका कभी दोष नहीं होता। वो हमेशा शिकायत ही करते हैं। “जब आप हमेशा शिकायत करते हैं तब आप जीते जागते मूर्ख बन जाते हैं।

वो सबसे खराब चीज़ है, इसलिए कभी भी शिकायत नहीं करनी चाहिए। और गरीब लोगों की खासियत है कि वो हमेशा अपनी स्थिति को न्यायोचित ठहराने (justify) की कोशिश करते रहते हैं। वो ये भी कहते हैं कि उनके लिए पैसा जरूरी नहीं है। लेकिन, अगर आप ये सोचते हैं कि मेरे लिए पैसे जरूरी नहीं है तो आपके पास पैसे कभी नहीं आएंगे। लेखक यहां पर एक funny quote share करते हैं : “पैसे प्यार से जरूरी नहीं है” चलो यहां कुछ तुलना (comparison) करते हैं?

क्या सबसे ज्यादा जरूरी है, आपका हाथ या आपका पैर? शायद दोनों जरूरी है। ये funny बात है लेकिन सही बात है। तो आप कभी भी पीड़ित का role ना निभाएं और जिम्मेदारी से अपने जीवन के boss बने और सफ़लता की ओर अपने कदम बढ़ाएं।

Wealth File #2

अमीर लोग पैसे का खेल उसको जीतने के लिए खेलते हैं। गरीब लोग पैसे का खेल उसको खोने से बचाने के लिए खेलते हैं। गरीब लोगों की सबसे बड़ी चिंता जीना और सुरक्षित रहना होता है, ना कि पैसा कमाना और अच्छी जिंदगी जीना। जबकी अमीर लोगों का मकसद, और ज्यादा अमीर बनना और अच्छी जिंदगी जीना होता है।

उनको थोड़ा नहीं, बहुत ज्यादा पैसा चाहिए। मैं आपको एक उद्देश्य (purpose) कि क्या शक्ति (power) होती है उसके बारे में याद दिलाना चाहूंगा, जब आपका उद्देश्य सिर्फ समय से bills भरना होगा तो आपके पास उतने ही पैसे आएंगे। लेखक सलाह देते हैं की, हमारा लक्ष्य करोड़पति बनने का होना चाहिए।

अगर आपको अमीर बनना है तो, आपका उद्देश्य अमीर बनने का ही होना चाहिए। नाकी सिर्फ इतना कि मैं bills भर पाऊं, और बस थोड़ा ठीक हो जाए। अमीर का मतलब अमीर होता है।

Wealth File #3

अमीर लोग अमीर होने के लिए प्रतिबद्ध (committed) होते हैं, गरीब लोगों को अमीर बनने की चाहत होती है। लेखक कहते हैं कि लोगों को पता ही नहीं है कि उनको क्या चाहिए और ये ही सबसे पहला कारण है कि उनको जो चाहिए वो नहीं मिलता। लेखक यहां अपने आपसे कुछ सवाल पूछने के लिए कहते हैं: आपको पता है आपको क्या चाहिए?

Secrets of The Millionaire Mind Book

आपको किसके जैसा बनना है? आपको अपनी जिंदगी कैसी देखना पसंद है? आप ये सारांश (summary) क्यों पढ़ रहे हैं? मुझे लगता है कि आपको आखिरी सवाल का जवाब जरूर पता होगा। अगर हमें पता ही नहीं है कि हमें अपनी जिंदगी में क्या चाहिए, तो हम उसको कैसे हासिल करेंगे? हम नहीं कर सकते।

सच ये है कि काफ़ी सारे लोगों को सही में अमीर नहीं बनना है। क्यों? क्योंकि उनके अवचेतन मन में पैसे को लेकर काफ़ी सारी नकारात्मक धारणाएं (negative beliefs) है जो उनको बताती हैं कि अमीर बनने में कुछ गलत हैं। इस तरीके से वो लोग प्रशिक्षित होते हैं, और आप में से काफ़ी सारे लोगों को पैसों को लेकर मिले-जुले (mixed) messages होते हैं।

ये मिले-जुले messages मासूम लगते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि, यहीं सबसे बड़ा कारण है कि क्यों ये लोग कभी अमीर नहीं बन सकते हैं। अब लेखक सिखाते है की, हम कैसे पैसों के लिए अपने अंदर सही message पैदा कर सकते हैं? यहां लेखक बताते हैं कि अमीर लोग क्या करते हैं: अमीर लोग दिन में 16 घंटे काम करते हैं।

क्या आप दिन के 16 घंटे काम करने को तैयार हो? क्या आप अपने परिवार, अपने दोस्त, अपने आनंद और आराम को छोड़ने को तैयार हो? अमीर लोग ऐसा करते हैं। क्या आप तैयार हैं जो अमीर लोग करते हैं? अमीर लोग तैयार हैं।

लेखक कहते हैं कि, आपको धन बनाने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध हो जाना होगा, जो बन सकता है वो सब आप करो। आप अपने दोस्तों के साथ beer पीने से ज्यादा अपने सफ़लता को चुनो, movie देखने के ऊपर आप सफ़लता को चुनो, एक दिन की छुट्टी से ज्यादा आप सफ़लता को चुनो।

मुझे लगता है कि आप समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं। आपको हर जगह संतुलन (balance) बनाते हुए सफ़लता हासिल करनी है। सबसे जरूरी है आपको अपने आप को वादा करना है कि आपको अमीर बनना है, नहीं तो आप अमीर नहीं बन सकते हो। ये एकदम आसान है।

Wealth File #4

अमीर लोग बड़ा सोचते हैं, गरीब लोग छोटा सोचते हैं। यहां लेखक ने market में आपकी क्या कीमत है वो जानने के लिए ये चार factors बताएं हैं : supply, demand, quality और quantity। लेखक कहते हैं कि जितना आप दोगे, उतना आपको मिलेगा। ये एक उचित नियम (fair rule) है।

कौन ज्यादा कमाता है – एक अच्छा वकील (lawyer) या एक बुरा वकील? एक अच्छा soccer player या एक बुरा soccer player? एक अच्छी actress या एक बुरी actress? आपको जवाब पता ही है। काफ़ी लोग छोटा खेलते हैं क्योंकि एक तो वो लोग असफलता से डरते हैं और दूसरा वो सोचते हैं कि वो छोटे हैं और उनकी कीमत कम हैं। यहीं जरूरी चीज़ लोग miss कर जाते हैं। जीवन सिर्फ हमारे लिए नहीं, जीवन दूसरों के लिए भी कुछ करने को कहते हैं।

“वो दूसरों के जीवन में भी कुछ अपनी कीमत डालने के बारे में कहते हैं। यहां से हमें ये सीख मिलती हैं कि, आप जितने ज्यादा लोगों की मदद करोगे, उतने ही ज्यादा मानसिक (mentally), भावात्मक (emotionally), आध्यात्मिक (spiritually), और हकीकत में वित्तीय रूप से (financially) आप अमीर बनोगे।

Wealth File #5

अमीर लोग अवसर पर ध्यान देते हैं, गरीब लोग मुश्किलों पर ध्यान देते है। गरीब लोगों का प्राथमिक मन (primary mind) ये सोचता है कि, अगर ये काम नहीं किया तो? या तो वो सोचता है कि ये काम नहीं करेगा। अमीर लोग उसी चीज़ के परिणाम पर पहुंचने की जिम्मेदारी लेते हैं और उनके दिमाग में ये चल रहा होता है कि वो काम कैसे नहीं करेगा क्योंकि मैं इसको करूंगा। अमीर लोग सफलता की आशा रखते हैं। ये एकदम उल्टी मानसिकता है।

गरीब लोग जोखिम पर ध्यान देते हैं जबकि अमीर लोग उससे मिलने वाले परिणाम पर ध्यान देते हे। T. Harv Eker कहते हैं कि, जब तक अवसर है, तब तक अमीर लोग सारा ज्ञान इक्कठा (collect) कर लेते हैं और तुरंत निर्णय लेते हैं। गरीब लोग अपने आप को तैयार करते हैं, वो लोग डरते हैं और अवसर चले जाने की राह देखते हैं। थोड़े समय में अच्छा कैसे करना है उसके लिए तैयार हो, action लो और सही तरीके से आगे बढ़ो।

यहां कहने का मतलब है कि, जो भी game है उसमें हिस्सा (participate) लेना है। लेखक इसको entering in the corridor कहते हैं, मतलब किस्मत कुछ नहीं होता है, वो जब तक आपके पास नहीं आता जब तक आप कोई कार्य (action) नहीं करते हो।

लेखक इसको action-taker बनना कहते हैं। Eker यहां चीज़ों को अंदर से देखने की सलाह देते हैं और उसके बाद उसको सही करना शुरू करो। मतलब कि अपने आप को तैयार करने से पहले चीज़ों को अंदर जाके देखो, क्योंकि आप कभी भी पूरे तरीके से तैयार नहीं होते हो। आप हमेशा business के अंदर जाके ही सीख सकते हो, बाहर से नहीं।

उदाहरण के लिए, अगर आपको hotelier बनना है तो, आपको hotel के अंदर जाना पड़ेगा, वहां काम करना पड़ेगा, उसके अंदर कैसा system हैं वो समझना पड़ेगा। बाहर से आप कुछ नहीं सीख सकते हैं। अगर आपको सही में business करना सीखना है तो उसके अंदर जाओ, अगर आपको सही में अमीर बनना है तो, T. Harv Eker का motto याद रखो: action हमेशा inaction को हरा देता है।

और गरीब लोगों की तरह अभी भी तैयारी (preparing), योजना (planning), विश्लेषण (analyzing), और राह मत देखो। तो अब से हमेशा काम करो। जब मौका मिले तब उसके दर्जे में घुस जाओ और याद रखो कि action हमेशा inaction को हरा देता है।

Wealth File #6

अमीर लोग दूसरे अमीर और सफ़ल लोगों की तारीफ़ करते हैं। गरीब लोग अमीर और सफ़ल लोगों की बुराई करते है। गरीब लोग बार-बार दूसरे लोगों की सफलता से हताशा, निराशा और घृणा महसूस करते हैं। यहां लेखक एक सरल नियम बताते हैं: अगर आप किसी का आदर करते हैं तो आप जिसको पसंद नहीं करते हो उनको भी पसंद करो।

तो आज से याद रखो आपको जो भी चाहिए, शायद अच्छी car या सुंदर girlfriend या boyfriend, तो आप उसकी तारीफ़ करना शुरू करना। उनसे ईर्ष्या मत करो, उनको सराहा (appreciate) करो, उनको आशीर्वाद दो, उनको प्यार करो।

Wealth File #7

अमीर लोग सकारात्मक और सफ़ल लोगों के साथ समय बिताते हैं। गरीब लोग नकारात्मक और असफल लोगों के साथ संबंध (associate) रखते हैं। आगे लेखक ये भी कहते हैं कि अगर आपको गरूड़ के साथ उड़ना है तो बत्तख के साथ तैरना बंद करना होगा। पहिया दुबारा क्यों बनाना, जब पहिया बन चुका हो।

सफलता हासिल करने का जल्दी और सरल रास्ता ये है कि आपको वही game खेलना है जो सही में अमीर लोग खेलते हैं और वो जो करते हैं वहीं करना है, क्योंकि वो लोग पैसे प्रबंधन (money management) के masters है। अगर आपका उद्देश्य समृद्ध बनने का हैं तो आपको, उनके बारे में पढ़ना पड़ेगा। वो जो करते हैं वहीं करना पड़ेगा। उनके साथ उठना बैठना होगा। कितना सरल है : जैसे कोई भी business करना हो तो उसको पहले अंदर से देखना पड़ता है, वैसे ही अमीर लोगों के बारे में जानने के लिए उनके आस-पास रहना पड़ता है।

यहां लेखक बार-बार यहीं कहते हैं कि अगर आपको अमीर बनना है तो आपको उनके जैसा मानसिकता बनाना पड़ेगा। अगर आपको एक अच्छा नृतक बनना है तो आपको श्रेष्ठ नृतक की तरह काम करना होगा। अगर आपको अच्छा अभिनेता बनना है तो आप एक अच्छे अभिनेता की तरह काम करते हो। अगर आप उनकी तरह एकदम वहीं कार्य करते हो और एकदम वहीं विचार रखते हो, तो आपके सामने परिणाम आने के मौके बढ़ जाएंगे।

आपने ये जरूर सुना होगा: “पक्षियों का झुंड एक साथ”, जिसका मतलब है कि एक जैसे विचार वाले लोग एक साथ घूमते हैं और एक साथ समय बिताते है। लोग अपने जैसे लोगों के साथ ही समय बिताते हैं। अगर आप सकारात्मक लोगों के साथ रहते हैं तो आपके सकारात्मक होने के मौके काफ़ी बढ़ जाते हैं। अगर वो लोग जो हमेशा शिकायत करते हैं और आप उनके साथ रहते हैं तो आपकी भी शिकायत करने की आदत बढ़ जाती है। अगर आपके करीबी दोस्त- अमीर नहीं है, सकारात्मक नहीं है और उनको आपके व्यक्तिगत विकास (personal growth) में भी कोई दिलचस्पी नहीं है तो क्या होगा?

T. Harv Eker यहां दो सलाह देते ही:-

  1. नकारात्मक लोगों को बदलने की या उनको उससे बाहर निकालने कि कोशिश कभी भी ना करे, वो आपका काम नहीं है। आपका काम है अपना best देना।
  2. याद रखे कि सब कुछ न कुछ कारण से होता है। हां, हमेशा सकारात्मक रहना, अपने आस पास के लोगों के लिए जागरूक रहना और नकारात्मक स्थितियों में भी अपना अच्छा करना ये सब मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं है।

Wealth File #8

अमीर लोग अपने values और अपने आप को पदोन्नति (promote) करते हैं। गरीब लोग अपने आप को promote करने के बारे में नकारात्मक सोचते हैं। अपने आप के बारे में लोगों को नहीं बताना वो सफ़लता की सबसे बड़ी रूकावट है। अमीर लोग हमेशा बहुत अच्छे से सबको अपने बारे में बताते हैं।

Secrets of The Millionaire Mind Summary

अगर आपको लगता है कि आप जो कर रहे हैं वो लोगों के लिए फायदेमंद है तो वो आपका फर्ज़ है कि जितना हो सके उतने लोगों तक पहुंचाए। इससे आप सिर्फ लोगों की मदद ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि अमीर भी बन सकते हैं। ये सोचो कि आप अमीर कैसे बनोगे अगर आप लोगों को बताओगे नहीं कि आप क्या offer कर रहे हो?

अगर किसी को आपके products के बारे में पता ही नहीं है तो आप उसको कैसे बेचोगे? जिसके बारे में लोग जानते ही नहीं है, उस products को कोई खरीदता नहीं है। और अगर आप बेचोगे नहीं तो उससे आप पैसे कैसे कमाओगे?

Eker यहां गरीब लोगों को promotion और sales में मुश्किल क्यों होती है उसके कुछ कारण बताते हैं:

  1. शायद उनको अतीत में promotion के समय पर कुछ बुरे अनुभव हुए हो, जो उनको आगे बढ़ने से रोकते हो।
  2. जब उन्होंने अपनी products के बारे में बताने कि कोशिश की हो तब उन्हें प्रोत्साहन (encouragement) ना मिला हो, शायद ऐसा भी अनुभव हुआ हो। वो promotion करने की कोशिश में असफल हुए हो। शायद उनको बहुत rejection मिला हो। इन सब के कारण वो शायद डर गए हो, लेकिन उन्हें अतीत को अतीत ही रहने देना चाहिए।
  3. शायद उनका दिमाग इस तरह से प्रशिक्षित हो कि आप अपने ही जाल में फंस जाओगे और उसमें से कोई आपको बाहर नहीं निकाल पाएगा। लेकिन समस्या ये है कि कोई उनको बाहर कैसे निकालेगा जब तक किसी को उनके बारे में पता ही नहीं चलेगा।

अगर आपको अमीर बनना है तो आपको खुद को full passion और उत्साह (enthusiasm) के साथ promote करना होगा। अपने आप को बेचना पड़ेगा। आपके पास जो भी offer करने के लिए हो उसके लिए जुनूनी (passionate) होना पड़ेगा। अगर आप जुनूनी नहीं हो तो मतलब जो आप offer कर रहे हो उसकी कोई कीमत नहीं है।

बड़ी से बड़ी क़ीमत भी बेकार है अगर उसको promote ना किया जाए। अगर आप अपने product को लेकर उत्साहित या जुनूनी नहीं होंगे तो भला कौन होगा?? कदम बढ़ायें और जो भी आपके पास है उसके लिए जुनूनी रहें।

Wealth File #9

अमीर लोग अपनी मुश्किलों से बड़े होते हैं, गरीब लोग अपने आपको अपने मुश्किलों से छोटा मानते है। मुश्किल कितनी बड़ी है वो समस्या नहीं है, पर आप उसको लेकर क्या सोचते हो वो बहुत जरूरी है। अगर आपकी मुश्किल बड़ी है, तो आप छोटा सोचते हो। इसका मतलब है कि शायद आप समस्याओं की शिकायत करते हैं, या फिर उसका समाधान ढूंढने में लग जाते हैं।

ये सब आपके बारे में हैं! आपके जीवन में जो भी होता है – अच्छा या बुरा, interesting या not interesting, मुश्किल या आसान, पर इन सब में से ये मायने रखता है कि आप पर उसका कितना प्रभाव होता है। मायने आप रखते हो! मुश्किल कुछ नहीं होती है, होती है तो परिस्थितियां। बाद में हम उसे समस्याएं बना लेते हैं। इसी तरीके से कुछ लोग उनको मुश्किलें बना लेती हैं तो कुछ लोगों को उससे कुछ असर नहीं होता है। आप जितना अपने आप पर काम करोगे उतना ही आपको कम मुश्किलें आएंगी।

Wealth File #10

अमीर लोग बहुत अच्छे receiver होते है, गरीब लोग बहुत बुरे receiver होते हैं। लेखक कहते हैं कि अगर मुझे ये ढूंढ़ना है कि काफ़ी लोग अपने वित्तीय क्षमताएं (financial capabilities) तक नहीं पहुंच पाते हैं तो उसका एक ही कारण है कि वो लोग बुरे receiver होते हैं। T. Harv Eker अपनी एक कहानी सुनाते हैं : “वो बहुत funny है, जब मैं पूरी तरीके से टूट चुका था तब मैंने एक जमीन पर गिरा हुआ सिक्का देखा। मैं कभी भी गिरे हुए सिक्कों को लेने के लिए नहीं झुकता हूं।

पर मैं वो सिक्का लेने के लिए झुका जो दिखने में मुझे पैसे जैसा दिखा। फिर मैंने उस सिक्के को चूमा और जोर-जोर से चिल्लाया और ऐलान किया कि अब मैं अमीर हूं, मैं money magnet हूं, धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद”।

हम बुरे receiver क्यों हैं???? यहां लेखक समझाते हैं कि, हम इसी तरीके से प्रशिक्षित हुए होते हैं। हम बड़े होते हुए ऐसी बातें ही सुनते हैं, जैसे कि, वो गलत है, आप सही नहीं कर रहे हो, आपने ये क्या किया। ये सारे वाक्य ये बताते हैं कि आप अच्छे नहीं हो। हम काफ़ी अच्छे नहीं हैं ये महसूस करना भी हमको बुरा receiver बनाता है।

लगभग 90% लोग यही सोचते हैं कि वो अच्छे नहीं हैं। अगर आप अपने बच्चे को यही बोलते रहेंगे कि वो बेवकूफ है तो वो बच्चे का अच्छा आत्मसम्मान बनाने में मदद नहीं करेगा और बच्चा एक अच्छा receiver कभी नहीं बन पाएगा। अभी भी काफ़ी लोग के पास supportive माता-पिता होते हैं फिर भी वो उनकी value नहीं करते हैं।

यह एक सलाह है: फ़ायदा या नुकसान के बारे में बातें करना बंद करो, अगर आपको अमीर बनना है तो उसके लिए काम करना शुरू करो। T. Harv Eker कहते हैं कि, लेना और देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अगर आप लेने के लिए तैयार नहीं हो तो, जो आपको देना चाहते हैं वो नहीं दे पाएंगे।

Wealth File #11

अमीर लोग परिणाम के आधार पर पैसा कमाना चाहते हैं, गरीब लोग समय के आधार पर पैसा कमाना चाहते हैं। यहां लेखक कहते हैं कि उसमें कोई बुराई नहीं है कि एक स्थिर तनख्वाह (steady paycheck) कमाने में दिक्कत है, लेकिन जब तक वो वास्तविक काम करने की क्षमताएं में दखल न दें। कभी भी अपने आय (income) पर सीमाएं (limitations) ना लगाओ। अगर आप अपने समय के आधार पर कमाना चुनते है तो आप wealth कमाने के मौके को खो रहे हैं।

अगर आप अमीर बनाना चाहते हैं तो अपने लिए काम करो या commission या प्रतिशत के आधार पर काम करो। ये एकलौता तरीका है परिणाम के आधार पर पैसा कमाने का। ये थोड़ा कम सुरक्षित है लेकिन इसमें आप ज्यादा पैसा कमाते हो, और यहीं अमीर बनने का तरीका है। आप जितना ज्यादा काम करते हैं उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। 9 से 5 की नौकरी में सबको वही वेतन होता है। हर किसी को अपने समय देने के अनुसार भुगतान होता है। अगर आपको अमीर बनना है तो आपको अपने लिए काम करना होगा

Wealth File #12

अमीर लोग सोचते हैं दोनों चाहिए’, गरीब लोग ये या तो वो कि सोच रखते हैं। अमीर लोग बहुतायत की दुनिया में जीते हे। गरीब लोग सीमाओं कि दुनिया में जीते हैं। काफ़ी लोग ये मानते हैं कि पैसे और खुशियां एक दूसरे से काफ़ी अलग हैं, इसका मतलब है कि आप या तो अमीर बन सकते हैं या तो फिर खुश रह सकते हैं। ये कुछ नहीं पर एक गरीब प्रशिक्षित दिमाग की उपज है। यहां लेखक पूछते हैं कि, आपको क्या चाहिए- एक सफल business या फिर परिवार के साथ रिश्ता?

आप क्या पसंद करोगे? दोनों! हम smart बनकर दोनों चुन सकते हैं। आपको business पर ध्यान देना है या फिर enjoy करना है? दोनों! आपको पैसा चाहिए या एक अच्छी जिंदगी चाहिए? दोनों! दोनों! दोनों! अमीर लोगों को हमेशा दोनों चाहिए, जबकी गरीब लोगों को इसमें से एक ही चाहिए। गरीब लोग सोचते हैं कि चीज़ें भरपूर नहीं है या उनको सब नहीं मिल सकता है।

अमीर लोग सोचते हैं कि सब चीज़ें ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं तो आपको वो सब मिल सकता है जो भी आप चाहते हैं। पैसा आजादी लाते हैं। पैसे आपको वो नहीं बनाते जो आप पहले से ही हो। आप खुश रह सकते है और अमीर भी बन सकते हैं, आप दोनों चुन सकते हैं क्योंकि जिंदगी भरपूर है।

Wealth File #13

अमीर लोग उनकी net worth पर ध्यान देते हैं, गरीब लोग उनकी काम से उनको कितना पैसा मिलता है वह उसपे ध्यान देते हैं। या शायद आप सोच रहे होंगे कि ये सिर्फ अमीर लोगों के लिए काम करता है। पर ये सबके लिए लागू होता है। लेखक यहां net worth के चार factors के बारे में समझाते हैं : 1- आमदनी (income), 2- बचत (savings), 3- निवेश (investments), 4- सरलीकरण (simplification)। चलिए इनको अलग – अलग समझते हैं-

आय (income) इसके दो प्रकार होते हैं : एक है working income और दूसरा है passive income। आपको पता है कि working income क्या होती है: working income वो जिसमें आप office जाते हैं और आपको अपने काम के लिए वेतन (salary) मिलती है। ऐसे ही आपने शायद passive income के बारे में भी सुना होगा। ये वो पैसे है जो बिना active काम किए कमाते हो।

बचत – बचत करना भी जरूरी है। आपके पास काफ़ी पैसे हैं, लेकिन जब आप सारा पैसा खर्च करते हैं, तब आपकी बचत zero हो जाती है। बहुत सारे लोगों का वित्तीय खाका ही होता है खर्चा करने का। ये लोग चाहें कितना ही कमाएं, सब कुछ खर्च कर देते हैं, इसको Parkinson Law कहते हैं। Parkinson Law का मतलब होता है, आय और खर्च सीधे अनुपात में बढ़ते हैं, इसलिए आय अकेले कभी wealth सृजन नहीं कर सकती।

निवेश – ये सही तर्क (logic) है। हमें बचत करनी चाहिए, क्योंकि बचत से ही हम आगे निवेश भी कर सकते हैं। अमीर लोग निवेश करते हैं और निवेश करने से पहले अपना समय और ऊर्जा देते हैं। जबकी गरीब लोग सोचते हैं कि निवेश सिर्फ अमीर लोग कर सकते हैं, इसलिए वो लोग कभी भी इसके बारे में सीखते नहीं हैं और हमेशा गरीब ही रहते हैं।

सरलीकरण- छोटा कारक (factor) है सरलीकरण। ये पैसे को बचाने का और ठिक ठाक lifestyle जीने के बारे में है। अपना खर्चा कम करके, आप अपनी बचत बढ़ा सकते हैं, या बचे हुए पैसे को निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमीर लोग इसको समझते हैं एक अच्छी net worth बनाने के लिए और जो उद्धरण (equation) चाहिए उसमें ये सारे तत्व (elements) चाहिए होते हैं। हम अपनी आय बढ़ा सकते हैं। ज्यादा पैसा बचा सकते हैं।

निवेश के बारे में सीख सकते हैं और पैसे को निवेश भी कर सकते हैं। हम अपने lifestyle पर कम पैसे खर्च कर सकते हैं। अपनी wealth बढ़ाने के लिए, या तो आपको ज्यादा कमाना पड़ेगा या थोड़ा कम खर्च करना पड़ेगा।

Wealth File #14

अमीर लोग अपने पैसे को अच्छे से प्रबंध (manage) करते हैं। गरीब लोग अपने पैसे को अच्छे से manage नहीं कर पाते। अमीर लोग, गरीब लोगों से बहुत ज्यादा smart नहीं होते, बस उनकी पैसों को लेकर थोड़ी अलग और supportive आदतें होती हैं। उनको सिर्फ ये पता होता है कि पैसे कैसे प्रबंध करने हे।

Secrets of The Millionaire Mind Hindi

आपको पता है कि पैसे को master करने के लिए, आपको अपने पैसे को प्रबंध करना पड़ेगा। और हमें ये भी पता है कि किसी भी चीज़ में master होने के लिए आपको काफ़ी सीखना पड़ेगा और लगातार कोशिश करनी पड़ेगी। ये ऐसा ही वाक्य है जब कोई मोटा आदमी कहता है कि मैं exercise और dieting करना तब शुरू करूंगा जब मैं 20 pound वजन कम कर लूंगा। ये ऐसा ही हैं और हम घोड़े के आगे गाड़ी रख दें, तो वो ना आगे जाएगी ना पीछे।

तो पहले आप आपके पास जो पैसा है उनको प्रबंध करना शुरू करो और फिर ज्यादा पैसे को प्रबंध करो। एक universal नियम कहता है: जब तक आप ये नहीं दिखाते हो कि आपके पास जो है उसे आप प्रबंध कर रहे हों, तब तक आपको ज्यादा नहीं मिलेगा। अगर आपके पास थोड़े पैसे हैं और आप उसे ही संभाल नहीं रहे हैं तो आप ज्यादा को कैसे संभालोगे? अच्छा तो आप पैसे को कैसे प्रबंध कर सकते हैं???

T. Harv Eker सलाह देते हैं, आप एक financial freedom account खोलो और उसमें हर एक dollar का 10% डाल दो। ये पैसे आपको कभी खर्च नहीं करने हैं। बस वो एक निवेश है। ये सही में काम करता है। ये एक शुरूआत हैं। कुछ समय तक आप ये करते रहो और ये आपके निवेश के लिए पैसा होगा। या तो आप पैसा नियंत्रित कर लो या पैसा आपको नियंत्रित कर लेगा।

पैसा नियंत्रित करने के लिए हमें प्रबंध करना चाहिए। पैसे आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, या जब आप finances को नियंत्रित करना चाहते हैं तो आपकी जिंदगी के सारे areas में सुधार होना शुरू हो जाता है।

Wealth File #15

अमीर लोगों के लिए पैसा काम करते हैं, गरीब लोग पैसे के लिए बहुत मेहनत से काम करते हैं। जितना ज्यादा पैसा आपके लिए काम करते हैं, उतना कम आपको काम करना पड़ता है। तो पैसे के लिए खूब मेहनत करने का सोच बहुत बेकार सोच है, मतलब? मेरे पैसे किसके लिए काम करेंगे? हां, आप एकदम सही हो! आपके पैसे आपके लिए काम करेंगे। इसका एक जादुई शब्द है working smart। इसमें अमीर लोगों ने महारत हासिल कर ली है।

वो भी मेहनत करते हैं लेकिन कभी-कभी वो भी दूसरे की तरह मेहनत करते हैं लेकिन वो loan term सोचते हैं और वो अपने पैसों के साथ smart चीज़ करते हैं। वो बाद में निवेश करने के लिए बचाते हैं। तो ये कैसे संभव है? इसके लिए आपको passive income चाहिए, आपको passive income की जरूरत है। संक्षेप में आप financially free तब बन सकते हैं जब आपकी passive income आपके खर्चे से ज्यादा हो।

Passive income दो तरीके से कमाई जा सकती है। एक तो पैसे आपके लिए काम करें। इसमें आता है investment से कमाना जैसे stocks, bonds, assets। Assets यहां पर बड़ा role play करते हैं क्योंकि उन्हें बाद में बेचा या खरीदा जा सकता है। दूसरा बड़ा passive income का स्त्रोत है business आपके लिए काम करें। इसका मतलब है business से चल रही income generate करना जहां आपको, income generate करने के लिए personally involve ना होना पड़े।

तो सही choice बनाएं, पैसा बचत करें ताकि आप कल निवेश कर सकें या परसों financially free हो सकें। अमीर लोग ऐसे ही अमीर बनते हैं। आज hard work, कल smart work और परसों no work।

Wealth File #16

अमीर लोग डर के बावजूद भी काम करते हैं, गरीब लोग डर की वजह से खुद को रोक लेते हैं। Inner world और outer world का bridge ही action है, क्योंकि हम आदतों से बंधे हुए हैं। हमें action practice करने की आदत है चाहे डर हो, शक हो, चिंता हो, बेचैनी हो या असुविधा हो।

Infact हम भी action practice करते हैं जब हम action के mood में नहीं होते। अगर आप आसान काम करना चाहते हैं तो जिंदगी मुश्किल रहेगी, लेकिन अगर आप मुश्किल काम करते हैं तो जिंदगी आसान बनती है। चलो ऐसा मानते हैं कि हमें पता है healthy खाना और exercise करना हमारी सेहत के लिए अच्छा है।

Secrets of The Millionaire Mind English

तो क्यों पहले से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं? ये इसलिए हुआ क्योंकि लोग उसके लिए काम नहीं करते हैं उन्हें पता नहीं है कि सही चीज़ क्या है। तो कभी ये मत कहो कि ऐसे काम करना मेरे लिए सरल और वो जरूरी भी है।

Action मुश्किल हो सकता है, हो सकता है आपको डर भी लगे, हो सकता है आप महसूस करो कि आप talented नहीं हो, हो सकता है आप असहज (uncomfortable) महसूस करो या हो सकता है आप आलसी महसूस करें। लेकिन सोचो कभी हमको डरते हुए भी, असहज होते हुए भी action लेना पड़े तो???? अमीर लोग तो ऐसा ही करते हैं, वो डर, बेचैनी के बावजूद action लेते हैं। यहां तक ​​कि उनका mood ना भी हो तब भी वो action लेते हैं।

लेखक कहते हैं कि action लेना जरूरी है- चाहे कोई भी स्थिति हो और आप कैसा भी महसूस करो। लेखक के हिसाब से असफलता या सफलता के बीच का अंतर ही action है। जब आप action लेते हो तो आप पहले ही जीत चुके होते हो, अगर हम मुश्किल परिस्थितियों में भी action लेते हैं तो हम सफल होते हैं, जीवन आसान हो जाती है।

जब हम action नहीं लेते तो हम जहां हैं वहीं रहते हैं और पीछे चले जाते हैं। तो आपकी growth के लिए जो action चाहिए वो action जरूर लें।

Wealth File #17

अमीर लोग हमेशा सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं, गरीब लोग सोचते हैं कि उनको सब पता है। अमीर बनने का मतलब आर्थिक रूप से अमीर बनना नहीं है, बल्कि ये है कि अमीर बनने के लिए आप किसकी तरह बनना चाहते हो- चरित्र में, दिमाग में।

अमीर बनने का मतलब है एक इंसान के जैसे आपको किस तरह बनना है। तो हमको grow करना है, इसका क्या मतलब है????? ऊंचाई में grow????? नहीं, बाल में grow, नहीं चरित्र में grow???

हाँ, एक इंसान के रूप में grow करना?? हां, बस यहीं करना है। व्यक्तिगत विकास (Personal growth) का मतलब है खुद को सुधारना। लेखक कहते हैं कि वो भी खुद का best version बनना चाहते हैं। लेखक कहते हैं कि मैं रोज सीखने की कोशिश करता हूं, जब मैं सोने जाता हूं तो मेरी कोशिश होती है कि सुबह जाने से सोने तक मुझे एक चीज़ ज्यादा आनी चाहिए।

ये सुधार करने में मदद करता है। JIM ROHN ने कहा था – ‘अगर वो ही करते रहेंगे जो हमेशा से करते आ रहे हैं तो आपको मिलेगा भी वही जो हमेशा से मिल रहा है’। अगर आपकी growth नहीं हो रही हो मतलब आप मर रहे हों।

अमीर बनने का या अमीर बने रहने का सबसे तेज तरीका है खुद का विकास। जितना ज्यादा सीखोगे उतना ज्यादा grow करोगे। लेखक कहते हैं ये सिर्फ हमारे बारे में है, ये पैसे के बारे में नहीं है जो ज्यादा लोग सोचते हैं। वहां पहुंचने के लिए सबसे पहले ऐसा इंसान बनना होता है जो चरित्र और दिमाग में मजबूत हो। बस मुद्दा (point) यहीं है कि सब कुछ हमारे बारे में है।

निष्कर्ष

अगर आपको फ़ल (fruits) में बदलाव लाना है तो आपको उसके जड़ों को बदलना पड़ेगा। अगर आपको जो दिख रहा है वो बदलना है तो पहले उन्हें बदलो जो नहीं दिख रहा। एक पुरानी कहावत:- ‘आप जो सुनते हो, वो भूल जाते हो, आप जो देखते हो वो याद रखते हो, आप जो करते हो उसे समझते हो”। सोचो आप अभी ऐसा क्या कर सकते हैं, जो इस चीज़ के पास ले आए कि अमीर लोग कैसे काम करते हैं या कैसे सोचते हैं।

ये पहला कदम है, जो reading से शुरू किया जा सकता है, लेकिन अगर आपको असल दुनिया में सफ़ल होना है तो action ही अंतिम चरण है। तो अपने आप पर काम करो, अपनी सोच पर काम करो, अपने दिमाग पर काम करो, आप क्या हो इस पर काम करो। Self made millionaire की सफलता का सबसे महत्वपूर्ण घटक (ingredient) है उनका Millionaire Mind। लेखक अपनी किताब ये कहते हुए खत्म करते हैं की – “Best कमाने के लिए आपको Best बनना पड़ता है।”

Secrets of the Millionaire Mind किताब की समीक्षा

T. Harv Eker द्वारा “Secrets of the Millionaire Mind” धन और सफलता के प्रति किसी की मानसिकता को बदलने के लिए एक प्रेरक और practical guide है।

Eker पैसे के बारे में आम myths को खत्म करके और करोड़पति मानसिकता विकसित करने के लिए actionable रणनीतियां प्रदान करके “समृद्ध” मानसिकता को अपनाने के महत्व पर जोर देते है। किताब की ताकत व्यक्तिगत anecdotes, मनोवैज्ञानिक insights और वित्तीय सिद्धांतों (principles) को एक सुसंगत और आकर्षक narrative में मिलाने की क्षमता में निहित है।

जबकि कुछ लोगों को सकारात्मक सोच और पुष्टि पर जोर देना repetitive लग सकता है, कुल मिलाकर, “Secrets of the Millionaire Mind” वित्तीय प्रचुरता और व्यक्तिगत विकास की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मूल्यवान सबक प्रदान करता है।

धन्यवाद।

1 thought on “Secrets of the Millionaire Mind (हिन्दी)”

Leave a Comment