Rahasya

Rahasya (हिन्दी)

Rhonda Byrne की The Secret एक किताब है जो Law of Attraction पर आधारित है। किताब Law of Attraction के concept को बढ़ावा देती है, जो बताती है कि किसी के विचार सीधे उसके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। यह summary इस सबसे अधिक बिकने वाली किताब द्वारा प्रदान की जाने वाली valuable insights का पता लगाती है, और आप को बताती है कि आप भी जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता में सहायता के लिए Law of Attraction को लागू कर सकते हैं।

आज की हमारी किताब बहुत खास है और इसका नाम “The Secret” है कि जो 2006 की best selling self help book है जिसको Rhonda Byrne ने लिखा है। ये Law of attraction के विश्वास पर लिखी गई है जिसका मानना है कि इंसान के विचार उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकते हैं। अगर आपको भी जिंदगी का Secret जानकर अपनी जिंदगी को पूरी तरह से बदलना है तो इस summary को ध्यान से पढ़े।

रहस्य प्रकट हुआ (revealed)

24 बेहतरीन शिक्षक इस किताब में अपनी बात रखते हैं। इस किताब में उन शिक्षक का Secret छुपा है और उस Secret को action में लाने में बहुत चौका देने वाली कहानियां भी हैं। इसमें बहुत आसन रास्ता, छोटी-छोटी बात या कुछ short cut बताए गए हैं जिनसे आप अपनी सपनो की दुनिया को सच में जी सकते हैं।

जब आप Secret के बारे में जानते हैं तो आपको समझ में आता है कि आप कैसे उन सब चीजों को पा सकते हैं जो आपको चाहिए। आप अपने बारे में जानते हो, आप असल में कौन हो। आप अपनी जिंदगी में उन चीजों के बारे में जानते हैं जो बहुत कमाल है या आपका इंतजार कर रही है।

Secret के बारे में कुछ बहुत बड़े और महान लोगों के क्या कहा है। आईये देखते हैं:

Bob proctor जो एक दार्शनिक (philosopher), लेखक, और personal coach हैं कहते हैं कि- Secret आपको सब कुछ देता है चाहे वो खुशियां हो, अच्छी health हो या पैसा हो।

Dr. Joe Vitale – जो एक metaphysician, marketing specialist, और लेखक हैं कहते हैं कि- आप कुछ भी पा सकते हैं और कुछ भी बन सकते हैं।

John Ashraf जो एक enterpreneur और money making expert हैं कहते हैं कि- हम जो भी चुनते हैं वो पा सकते हैं, चाहे वो कितनी भी बड़ी चीज क्यों ना हो।

Jack Canfield जो एक लेखक, शिक्षक, जीवन coach, और प्रेरक वक्ता (motivational speaker) हैं, मानते हैं कि ये सब कुछ हुआ क्योंकि Secret कैसे लागू करते हैं ये उनको पता था।

 राज़ (secret) क्या है

Secret एक Law of attraction है- जिसका मतलब है जो भी चीज आपकी जिंदगी में आती है उसको आप attract करते हो। ये सब चीज़ें इसलिए आपकी जिंदगी में आई है क्योंकि कहीं ना कहीं उन चीजों की तस्वीर आपके दिमाग में छपी होती है। मूल रूप से जो भी आप सोचते हैं। जो भी आपके दिमाग में चलता रहता है उसे आप अपनी जिंदगी में attract कर रहे हैं।

दुनिया में आजतक जितने भी बड़े शिक्षक हुए हैं उनका कहना है कि Law of attraction इस Universe का सबसे powerful law है।

बड़े-बड़े कवियों जैसे William Shakespeare, Robert Browning या William Blake ने इसे अपनी कविताओ में बताया है। संगीतकार जैसे Beethoven ने इसे अपने music में express किया है। कलाकार जैसे Leonardo Da Vinci ने इसको अपनी paintings में दिखाया है।

बड़े-बड़े विचारक जैसे Socrates, Plato, Ralph Waldon Emerson, Pythagoras, Sir Francis Bacon, Sir Isaac Newton और Victor Hugo और Secret को अपने लेखन और कहानियों में बताया है।

The Secret

ये वो कानून है जो Universe में सारी चीजो को एक सही order में रखता है चाहे वो आपकी जिंदगी का कोई भी पल हो, या आप जिंदगी में कोई भी चीज अनुभव करते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां हैं, law of attraction आपकी पूरी जिंदगी के अनुभव को बनाता है, ये कानून ये सब आपके विचारो यानी thoughts की मदद से कर पाता है।

जिन लोगों ने अपनी जिंदगी में wealth कमायी, उन्होंने Secret use किया चाहे वो सोच का Secret use किया हो या बिना सोच का किया हो।

उन्होंने सिर्फ बहुत सारी दौलत के बारे में सोचा और उनके अपने दिमाग में और किसी भी तरह के विचार को आने नहीं दिया। उनका एकलौता सोचा था धन। चाहे उनको पता हो या नहीं लेकिन इस हर समय wealth के विचार ने ही उनकी जिंदगी में wealth attract किया।

Law of attraction ऐसे ही काम करता है। ये कानून आपके विचार यानी विचारो पे प्रतिक्रिया देता है, चाहे वो कैसे भी विचार क्यों ना हो।

समान ही समान आकर्षित करता है

आप इस ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली magnet यानी चुम्बक हो। आपके अंदर चुंबकीय शक्ति है जो इस दुनिया में सबसे शक्तिशाली है, और ये शक्ति आप अपने विचार के जरिए उपयोग कर सकते हैं।

John Ashraf – Law of attraction को देखने का मेरा सबसे आसान तरीका ये है कि “मैं अपने आप को एक चुम्बक की तरह समझता हूं, और मुझे पता है कि दूसरी चुम्बक मेरी तरफ खींची चली आएगी।

ये विचार को आकर्षित करना आपने कई बार अनुभव किया होगा। जैसे कभी आपने कोई गाना सुना हो और फिर वो आपके दिमाग से निकल ही नहीं पाता। वो गाना आपके दिमाग में बार-बार घूमता रहता है। जब आपने वो गाना सुना था तब आपने ये एहसास नहीं किया लेकिन आपने उस गाने पर पूरा focus करके पूरा attention से वो गाना सुना।

आपकी आज की जिंदगी आपके अतीत में सोचे गए विचारों का नतीजा है। इसमें सारी अच्छी चीज हैं और वो सारी चीज भी हैं जो आपको उतनी अच्छी नहीं लगी। आप अपनी जिंदगी में उस चीज को पाते हो जिसके बारे में आपने सबसे ज्यादा सोचा होता है।

इससे ये समझ में आता है कि जो सोच हमारे दिमाग में सबसे ज्यादा हावी होता है मूल रूप से वो हम आकर्षित करते हैं। अब आपको Secret समझ में आ रहा होगा, और इसके knowledge के जरिए आप कुछ भी बदल सकते हैं।

सोच में एक तरह की चुम्बकिये यानी magnetic power होती है, उनकी अपनी एक frequency होती है। जब आप कुछ भी सोचते हैं तो वो विचार Universe में जाते हैं और वो एक चुंबक की तरह उसी तरह की चीजों को जो उसी frequency पर होती हैं, उनको आकर्षित करते हैं। जो भी सोचा गया होता है वो अपने स्रोत के पास आ जाता है, और वो स्रोत आप हो।

Bob proctor – अपने आप को बहुतायत में जीते हुए हो जहां चीज अनंत है और वो आप आकर्षित कर सकते हैं। ये हमेशा काम करता है और हर इंसान के साथ काम करता है। जब आप ऐसा करते हो तब आप अपनी life Law of attraction के लिए पूरी तरह से बदलते रहते हैं। ये बहुत आसान है। लेकिन यहां सवाल आता है कि – सब लोग अपने सपनों की दुनिया को क्यों नहीं जी रहे???

बुरे के बजाय अच्छे को आकर्षित करें

John Ashraf – यहीं समस्या होती है। ज्यादा लोग बस इसी बारे में ही सोचते हैं कि उनको क्या नहीं चाहिए, और फिर उन्हें लगता है कि उनको वो same चीजें जो नहीं चाहिए वो ही बार बार क्यों मिल रही हैं।

लोगों को जो चाहिए वो नहीं मिलता उसका सिर्फ एक ही कारण है कि उनको जो चाहिए उसके बारे में ना सोचकर जो नहीं चाहिए बस उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचते रहते हैं। अपने विचारों को बार-बार देखें, अपने शब्द पर गौर करें। कानून बिल्कुल सही है। कानून में कोई गड़बड़ नहीं है।

Bob Doyle – Law of attraction को इससे मतलब नहीं है कि आप जो सोचते हैं वो सही है या गलत, आपको चाहिए या नहीं चाहिए। वो बस आपके विचारों का जवाब देता है। तो अगर आप सिर्फ कर्ज के बारे में सोच रहे हो, उसके बारे में बुरा महसूस कर रहे हो, आप वही signal Universe में भेज रहे हो ।

आप हर समय सिर्फ उसके बारे में सोचते हैं तो आपको वही ज्यादा से ज्यादा मिलेगा। Law of attraction बस आपको वही देता है जिसके बारे में आप सोचते रहते हैं।

Law of attraction को नहीं, no, मुझे नहीं चाहिए इस तरह के शब्द समझ नहीं आते। आपकी जिंदगी आपके हाथों में है, आप अपने विचारों को सोच समझ के चुन सकते हैं और अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। आपकी जिंदगी का कोई भी किसी भी तरह का पहलू बदला जा सकता है।

हमारे मन की शक्ति

The Secret Book

जागरूकता- चाहे आपको अपने विचार के बारे में अतीत में पता था या नहीं, अब आपको इसके बारे में समझ आ रहा है। Secret के knowledge से आप एक गहरी नींद से जाग रहे हैं और इस Secret के बारे में जान रहे हैं। अब आपको अपने विचारों की knowledge, law या उसकी ताकत के बारे में समझ आ रहा होगा।

Lisa Nicholas – Law of attraction हर जगह है। आप अपनी तरफ कुछ भी खींच सकते हैं। चाहे लोग हो, job हो, परिस्थितियां हो, health हो, wealth हो, कर्ज हो, खुशी हो, गाड़ी हो या जिस community में आप रहते हो वो हो। ये सब आपने एक चुंबक की तरह अपनी जिंदगी में आकर्षित किया है।

Bob proctor – अगर आपको ये कानून समझ नहीं आ रहा इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे reject कर दो। आपको शायद बिजली समझ में ना आए लेकिन फिर भी आप इसके सारे फायदे enjoy करते हो। मुझे नहीं पता ये कैसे काम करता है लेकिन मुझे पता था कि बिजली से एक इंसान के रात का खाना पकाया जा सकता है या पूरा इंसान ही पकाया जा सकता है।

अपनी जिंदगी में कुछ नकारात्मक होने के लिए बहुत सारी निरंतर नकारात्मक विचार लगते हैं। लेकिन अगर आप बहुत लम्बे समय से सिर्फ negative सोचते हुए आ रहे हो, तो वो जरूर आपके जीवन में होंगे। अगर आप ज्यादा अपने negative thoughts की tension लोगे तब आप और भी ज्यादा negative thoughts को attract करेंगे और साथ ही आप उन्हें multiply कर रहे हैं।

रहस्य सरल बना दिया

Michael Bernard Beckwith – हम ऐसे Universe में रहते हैं जहां बहुत सारे कानून हैं, जैसे एक कानून gravity का है। अगर आप building से गिरते हो तो ये फर्क नहीं पड़ता कि आप अच्छे इंसान हो या बुरे, आप नीचे जमीन पर ही गिरोगे ।

Dr. Joe Vitale – आपकी जिंदगी में आज जो भी चीज है, वो चीज भी जिसके बारे में आप शिकायत कर रहे हो- सब कुछ आपने आकर्षित किया है। ये सुनके आपको अच्छा नहीं लगा होगा। आप बोलोगे मैंने – car accident attract नहीं किया, मैंने ऐसा client attract नहीं किया जिसके साथ काम करना बहुत मुश्किल है, मैंने अपने जिंदगी में कर्जे या loan attract नहीं किए।

लेकिन सच यही है कि ये सब आपने आकर्षित किया है अपने जीवन में। ये बात समझना या मानना मुश्किल है लेकिन एक बार जब आप इस बात को समझ लेते हैं तो आपकी जीवन बदलने लगती है ।

Marci Shimoff – हर विचार को समझ पाना मुश्किल है। Researchers का मानना है कि दिन भर में हमको कम से कम 60 हजार विचार आते हैं। सोचो ये सारे 60 हजार विचार को नियंत्रित करना कितना मुश्किल और थकाऊ होगा। अच्छी बात है कि इसका एक आसान तरीका है, वो है हमारी feelings।

हमारी feelings हमको बताते हैं कि हम क्या सोचते हैं। आपकी feelings ही अपनी खुद की life create करने का सबसे बड़ा जरिया है। आपके विचार ही हर चीज का आधार है। उसके अलावा जो भी आप देखते हैं या महसूस करते हो वो विचारों का असर है, feelings भी इन सब चीजो में से एक है। कारण हमेशा आपके विचार होते हैं ।

The Secret Summary

आपके लिए सबसे जरूरी बात ये जानना है कि अच्छा या बुरा साथ में feel करना बिल्कुल नामुमकिन है। ये कानून को गलत बनाता है, क्योंकि आपके विचार ही आपकी भावनाएं बनते हैं। अगर आप बुरा feel कर रहे हैं इसका मतलब ये है कि आप वो विचार सोच रहे हैं जो आपको बुरा feel करवा रहे हैं। अच्छा महसूस करना लेकिन दिमाग में बुरा विचार होना एक समय पे एक साथ होना संभव नहीं है ।

आप अच्छा महसूस करते हैं क्योंकि आप अच्छा सोचते हैं। आप जिंदगी में कुछ भी पा सकते हैं जो आप चाहते हैं बस एक शर्त ये है कि आपको अच्छा feel करना पड़ेगा। ये कानून बिल्कुल perfect है। अपने विचारों को बदलो और कुछ अच्छा सोचो। जब आपको अच्छी भावनाएं आने लगेंगी तो आप समझ जाना कि उसका कारण आपके विचार बदलना है। आपने अपने आपको एक नई frequency पे shift कर लिया है, और Universe ने अच्छी feelings देकर हमें confirm कर दिया है ।

Lisa Nicholas – आपके विचार या आपकी भावनाएं आपकी जिंदगी create करते हैं। ये हमेशा ऐसे ही रहेगा। इसकी पूरी गारंटी है। आपके पास कुछ भी बदलने की शक्ति है क्योंकि आप अपने विचार खुद चुनते हैं, और अपनी भावनाएं खुद महसूस करते हैं ।

प्यार : सबसे बड़ी भावना

Universe में प्यार से बड़ी शक्ति और कोई नहीं है। किसी भी इंसान के पास प्यार की feeling कि सबसे अच्छी frequency होती है। अगर आप अपना हर सोचे हुए प्यार से जुड़े हो, अगर आप हर किसी चीज, हर किसी इंसान से प्यार कर पाए तो आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। कुछ बहुत बड़े इंसानों ने अतीत में law of attraction को law of love भी कहा है ।

अगर आप किसी के बारे में बुरे ख्याल रखेंगे, तो आप वैसे सच में होते हुए भी देखेंगे। आप अपने बुरे ख्यालों से किसी और को नहीं बल्कि खुद को नुक्सान पहुंचाते हो।

अगर आप प्यार वाले विचार रखेंगे तो उससे सबसे ज्यादा फायदा आपका ही होगा। अगर आप ज्यादा से ज्यादा प्यार वाली अवस्था में रहते हैं तो Law of attraction सबसे ज्यादा respond करता है क्योंकि आप अपनी highest frequency में होते हैं। जितना ज्यादा आप प्यार वाली feeling रखोगे या दिखाओगे उतनी ही power आपके पास आएगी ।

Jack Canfield – जबसे मुझे Secret के बारे में पता चला, तबसे मैंने इसको अपने जीवन में लागू करना शुरू कर दिया। मेरा जीवन बिल्कुल magical हो गया है। जैसी जिंदगी लोग जीना चाहते हैं वैसे जिंदगी में हर रोज जी रहा हूं। मैं 4.5 million dollar के घर में रहता हूं। एक बहुत प्यारी बीवी है। मैं दुनिया भर में vacation करने जाता हूं।

मैंने पहाड़ों से लेकर सफारी तक बहुत कुछ explore किया है। ये सब इसीलिये हो पाया और आगे भी होगा – क्योंकि मुझे पता है कि जीवन में Secret कैसे लगाया जाता है ।

रहस्य (secret) का उपयोग कैसे करें

James Ray – अगर आप Aladdin या उसके चिराग के बारे में सोचेंगे। Aladdin lamp उठाता है, उसे घिसता है और उसमें से Genie निकलता है। Genie हमेशा एक ही बात बोलता है- “हुकुम मेरे आका”। कहानी कुछ इस तरह है कि उसमें तीन wishes होती हैं, लेकिन अगर आप कहानी में पीछे जाके देखो तो असली कहानी में wish की कोई सीमा नहीं थी।

अब इस कहानी को अपनी जिंदगी से जोड़ के देखिए। Aladdin वो है जो हमेशा wish मांगता है जो हमें चाहिए। और ये Universe आपका Genie है। परंपराएं समय-समय के साथ इसको कोई भी नाम देते हैं लेकिन आप चुन सकते हैं जो आपको पसंद है। Tradition चाहे जो भी हो Genie हमेशा यही कहता है – “हुकुम मेरे आका” ।

ये अद्भुत कहानी ये देखने वाली है कि कैसे आपकी पूरी जिंदगी या उसके अंदर सारी चीजें आपने खुद बनाई है। Genie ने बस आपकी wishes को पूरा किया है। Genie law of attraction है। वो हमेशा present होता है, और हर समय आपको सुन रहा होता है, जो आप सोचते हो, बोलते हो, या करते हो ।

Genie को लगता है जो भी आप सोचते हैं आपको चाहिए। जो भी आप बोलते हो, वो आपको चाहिए। जो भी करते हैं वो सब आपको चाहिए। आप इस universe के master हो, और Genie आपकी इच्छाएं पूरी करने के लिए मौजूद है। Genie कभी भी आपकी मांगी हुई चीज पर सवाल नहीं कर सकता। जैसे ही आप सोचते हैं, Genie, लोगों, परिस्थितियां, events के जरिए, उसको आपको देने की तैयारी में लग जाता है ।

रचनात्मक प्रक्रिया – चरण – 1 – पूछें

Lisa Nicholas – creative process का सबसे पहला step है “मांगना”। इस ब्रह्मांड से मांगना। Universe को पता चलने दो कि आपको क्या चाहिए। Universe आपके विचार पर प्रतिक्रिया (response) देता है।

आप चुन सकते हैं जो भी आपको चाहिए, लेकिन आपको उसको लेकर clear होना पड़ेगा जो भी आपको चाहिए। ये आपका काम है। अगर आप clear नहीं हो तो Law of attraction आपके लिए काम नहीं कर पाएगा। आप Universe में mixed frequency भेजोगे तो आपको result भी mixed मिलेंगे।

मांग इस creative process का पहला step है, इसे मांगना एक आदत बना लीजीये। अगर आपको कुछ चीज पसंद करने में दिक्कत हो या समझ नहीं हो रहा हो कि किस रास्ते जाना चाहिए तो मांगिए। बस मांगिये ।

Dr. Joe Vitale – ये बहुत मजेदार है। ब्रह्मांड को एक सूची की तरह समझना। आप इसे अलट पलट के देखते हो या बोलते हो- मुझे ये अनुभव करना है, मुझे ये चीज चाहिए या मुझे ये इंसान चाहिए। ये Universe से एक order करने जैसा है। ये बहुत आसान है।

आपको बार-बार order करने की जरूरत नहीं है। बस एक बार order दीजिए। आप order देकर उसपर शक करें बिना उसे बार-बार order नहीं करते। बस एक बार order करते हो। Creative process भी वही है। Step 1- है बस आपको mind में clear होना चाहिए आपको क्या चाहिए। जैसे ही आपको स्पष्टता मिलती है, आप मांग लेते हो ।

चरण – 2 – विश्वास करें

Lisa Nicholas – step 2 है विश्वास रखना। विश्वास रखना की वो आपको पहले ही मिल चुका है। जिसको अभी नहीं देखा उस पर विश्वास करना।

The Secret Hindi

आपको विश्वास रखना चाहिए कि आपको मिल चुका है। आपको पता होना चाहिए कि जो आपको चाहिए वो तभी से आपका था जबसे आपने उसे मांगा था। आपको उसमें पूरी आस्था या विश्वास होनी चाहिए। अगर आपने catalogue से order दिया है तो आप आराम से रहे relax कीजिये क्योंकि जो आपने मांगा है, आपको मिलेगा जरूर ।

क्यों? ये Universe एक शीशे जैसा है या law of attraction शीशे में अपने ही मजबूत विचार को वापस देखने जैसा है। तो क्या ये समझ नहीं बनाती कि आपको खुद को receive करते हुए देखना चाहिए। अगर आपकी सोच में ये notice करने का thought होगा कि वो आपके पास अभी नहीं है तो आप ये सोचेंगे कि “मेरे पास अभी नहीं है” और ये ज्यादा attract करोगे। आपको Universe में ये अहसास भेजनी होगी कि आपको receive हो चूका है ताकी आपकी mirror की तरह वही तस्वीरें आपके जीवन में वापस लौट सके ।

कैसे विश्वास करें – ऐसा act करना शुरू कर दीजिए कि ये पहले ही आपका है। जब उस विश्वास को बनाना शुरू करते हैं तो धीरे-धीरे आपको विश्वास होने लगता है कि आपको वो मिल चुका है।

Genie आपके विचार पर हम से प्रतिक्रिया कर रहा होता है ना कि सिर्फ उस समय जब आपने मांगा था। इसलिए जब आपने कुछ मांगा उसके बाद आपको ये विश्वास करते रहना चाहिए कि आपको मिल चुकी है।

अपनी आस्था उसे बनाए रखें। जब आप विश्वास करते हैं कि वो आपको मिल रहा है तो तैयार हो जाए क्योंकि अब आप magic होते हुए देखेंगे ।

ये सब कैसे होगा, कैसे Universe आप तक ये सब लेकर आएगा ये सोचना आपका काम नहीं है। ये काम Universe को करने दें। आप सब सोचते हैं कि ये सब कैसे होगा तो आप ऐसी frequency ये तरंग भेज रहे होते हो जिसमें विश्वास की कमी है कि आपको विश्वास नहीं है कि आपको मिलेगा।

आपको लगता है Universe ऐसा नहीं कर पाएगा। “कैसे होगा” ये सोचना creative process का हिस्सा नहीं है ।

चरण – 3 – प्राप्त करें

Lisa Nicholas – तीसरा step या final step इस process में है- receive करना। उस चीज के बारे में बहुत अच्छा महसूस करना शुरू कर दें। ऐसा feel करें कि जब आपको वो receive होगा तब आप feel करोगे। वैसी feeling अभी feel करें।

Marcy Shimoff – इस process में अच्छा feel करना और खुश रहना बहुत जरूरी है क्योंकि जब अच्छा feel करते हैं कि तो अपने आपको ऐसी frequency में डालते हैं जो आपको चाहिए ।

Bob Proctor – आप कुछ भी आकर्षित कर सकते हैं जो आपको चाहिए। चाहे वो पैसा हो, लोग हो, कोई किताब हो- कुछ भी आप आकर्षित कर सकते हैं।

बस आपको ये ध्यान रखना है कि आप क्या आकर्षित कर रहे हैं, जिन भी चीजों की image आप अपने दिमाग में पकड़कर रखें हो वो आपकी तरफ आकर्षित होंगी। वो आप तक आपके द्वारा ही, physical reality तक पहुंचती है और ऐसा कानून के द्वारा होता है ।

कितना समय लगेगा

Dr. Joe Vitale – एक चीज है जिसके बारे में लोग बहुत सवाल करते हैं और वो है- “कितना समय लगेगा एक गाड़ी या रिश्ता या पैसा को पाने में???? मेरे पास कोई rule book नहीं है जिसमें लिखा हो कि 30 मिनट लगेंगे या तीन दिन या 30 दिन। ये समय आपके और universe के बीच के alignment के आधार पर तय होता है ।

समय सिर्फ एक धोखा है। जो हमको Quantum Physics और Albert Einstein ने बताया है कि : सारी चीज एक साथ एक ही समय पर हो रही है। अगर आप ये समझ पाओ कि समय जैसा कोई concept नहीं है और मान लो, तो आप देखेंगे कि जो आपको भविष्य में चाहिए वो पहले से ही मौजूद है। ब्रह्मांड को वही चीज प्रकट करने में समय नहीं लगता ।

जब भी आपको कुछ मिलने में देरी हो उसका मतलब है आप विश्वास करने में बहुत देरी कर रहे हैं, आपको महसूस करने में बहुत समय लगा रहे हो कि वो आपको पहले ही मिल चुका है। आपकी अपनी खुद की frequency पर आपको कुछ भी मिलता है ।

Universe का कुछ भी समय नहीं है और ना ही Universe का कोई size है। एक रूपया मांगना और एक करोड़ रूपए मांगना बिल्कुल एक जैसा है।

इन दोनों का process वही है, कुछ आपको जल्दी मिलेगा और कुछ मिलने में समय लगेगा, उसका बस एक कारण है कि आपको लगता है एक करोड़ रुपये बहुत ज्यादा पैसे हैं और एक रूपया कुछ भी नहीं। बड़ी चीज मांगना शुरू करें, जब आप ऐसा करोगे तो आप अपना जीवन advance में बनाना शुरू कर दोगे ।

अपना दिन पहले से ही create करें

आप Law of attraction को अपने जीवन में पहले से advance में ही create में use कर सकते हैं। Prentice Mulford जिनके लेखन में Law of attraction के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। और ये भी पता चलता है कि उसका कैसे इस्तेमाल करना है और कैसे आप अपना दिन advance में ही सोच सकते हैं कि वो कैसा जाएगा ।

Prentice Mulford – “जब आप खुद को कहते हैं कि बहुत अच्छी यात्रा या सफर होगा तब आप सच में पहले ही अपनी body से ऐसी ताकत या तत्व भेजते हैं जो आपका सफर अच्छा बनाने के लिए चीजो को जगह पर लाने लगती हैं।

जब सफर से पहले, shopping trip से पहले, आप बहुत खराब mood में होते हो, चिढ़े हुए होते हैं, तो आप कुछ ना दिखने वाले elements आगे भेजते हैं जो एक तरह की नाखुश, अप्रिय या टकराव सा बनने लगते हैं। हमारे विचार दूसरे शब्दों में बोलें तो हमारे मन की अवस्था होती है, जो हम से चीजों को अच्छा या बुरा बनाने में लगती है ।

अपने जीवन में हर चीज को अपने विचारों के लिए, पहले से बनाने की दैनिक आदत बनाएं। जो भी काम आप करें या जहां भी आप जाएं, पहले ही Universe की शक्तियों को अपने आगे रखें, ये सोचते हुए कि उनको अपने से आगे रखना है। इस सब का मतलब है आप अपना जीवन अपनी मर्जी से create कर रहे हैं।

शक्तिशाली प्रक्रियाएँ (processes)

Dr. Joe Vitale – बहुत सारे लोग खुद को आज में यानी आज की परिस्थितियों में फंसा हुआ पाते हैं। आपके आज जो भी हालात है, वो आपके आज की सच्चाई है, और आपके आज की सच्चाई Secret के इस्तेमाल से बदलना शुरू हो जाएगी ।

Lisa Nicholas – जब आप अपने हालात अपने circumstances बदलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने विचार अपनी सोच बदलनी पड़ेगी। जब भी आप अपना mailbox ये सोच कर देखते हैं कि उसमें कोई bill होगा- तो सच में वहां वही होगा। हर दिन आप सिर्फ bill के बारे में सोचते हैं।

आप उसके अलावा कुछ नहीं सोचते। आप कर्जो के, loan के बारे में सोचते रहते हैं तो इसका मतलब आप और कर्जे की उम्मीद कर रहे हों, तो और कर्ज आएगा ही। हर दिन आप अपने विचार को ये सोचने के लिए मजबूर करते हैं कि “क्या मुझपर ऐसे ही कर्ज रहेगा?” हां ऐसे ही कर्ज रहेगा क्योंकि आपने ऐसा ही सोचा था।

कर्ज बना रहा क्योंकि law of attraction ने आपके विचारों का कहना माना। अपने ऊपर एक एहसान करें- checks के बारे में सोचें ।

आभार (gratitude) का शक्तिशाली प्रक्रिया

Marcy Shimoff – आभार अपनी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा लाने का जरिया है।’

Dr. John DeMartini – जो भी हम सोचते हैं, जिस बारे में भी हम आभारी होते हैं, वही हम पाते हैं ।

James Ray “Gratitude” मेरे लिए बहुत शक्तिशाली exercise रही है। हर सुबह मैं उठता हूं और thank you बोलता हूं। सुबह जैसे ही मेरे पैर जमीन पर पड़ते हैं, मैं बोलता हूं “धन्यवाद”। मैं सुबह में जो भी करता हूं चाहता हूं वो दांत ब्रश करना हो या कुछ और मैं हर चीज के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं हमेशा हर चीज के लिए शुक्रगुजार रहता हूं ।

आपके पास जो भी है, उसके लिए आभारी रहिये। जब आप अपनी जिंदगी में हर चीज के बारे में सोचते हैं जिसके लिए आप thankful हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा चीज दिमाग में आने लगती हैं जिसके लिए आप thankful हो सकते हैं।

आप शुरू करें और law of attraction वो आभारी विचार प्राप्त करेगा और आपको उसी तरह के और ज्यादा विचार देने लगेंगे। आप एक आभार की frequency में lock हो जाओगे और सारी अच्छी चीजें आपकी होंगी ।

Visualisation की शक्तिशाली प्रक्रिया

Visualization (दिमाग में कुछ होते हुए देखना) ये एक सबसे ज्यादा powerful process इसलिए है क्योंकि जब आप अपने दिमाग में pictures create करते हैं, जो भी आपको चाहिए उसकी image अपने दिमाग में बनाते हो, उस समय आप वो चीज अभी आपके पास होने के विचार (thought) या भावना (feeling) भी बनाते हो। Visualization आसान भाषा में pictures के रूप में आपका focused thought है, जो उसी तरह की powerful feelings भी generate करता है।

जब आप visualize करते हो, तब आप वो powerful frequency universe में भेजते हो। Law of attraction उस powerful signal को पकड़ता है और आपको वो pictures लौटाता है, जैसा आपने अपने mind में देखी होती है ।

आप बड़े-बड़े खोज के बारे में जिन्होंने उन चीजों की खोज कि उसके बारे में सोचिए। जेसे plane और wright brothers, जैसे Thomas Edison और Light bulb, जैसे Alexander Graham Bell और phone।

आज तक कोई चीज की खोज तब हो पाई जब पहले किसी इंसान ने उसकी एक तस्वीर दिमाग में बनाई। उसे बहुत साफ तरीके से देखा और अंतिम परिणाम की तस्वीर दिमाग में रखते, Universe ने उस इंसान के जरिए ही, सारी शक्तियों को उस दुनिया में लाने में लगा दी ।

यहां एक उदाहरण है – अपने हाथों के पीछे के हिस्सों को देखें। हाथों की त्वचा देखिए। हाथो की नसे देखिए, अंगुठी देखिए, नाखून देखिए। ये सारी details बारिकी से देखें। अपनी आंखें बंद करने से पहले, उन आंखों को, उन हाथों को, उन उन्गलियो को अपनी brand new car के steering wheel पर देखिए ।

The Secret English

Jack Canfield – ये वास्तव में आपकी feeling होती है जो attraction generate करती है, सिर्फ आपका thought और picture नहीं। बहुत सारे लोग बोलते हैं, “अगर मैं सकारात्मक सोचूंगा, या मैं सिर्फ कल्पना करूं जो भी मुझे चाहिए तो क्या वो काफी होगा। लेकिन आप ये कर रहे हो लेकिन ऐसा feel नहीं कर रहे की आपके पास वो पहले है, या अच्छा या happy feel नहीं कर रहे तब वो attraction की power create नहीं हो पाती।

हमारा काम कैसे होगा ये देखना नहीं है। कैसे होगा ये इस पर निर्भर है कि जो आपको चाहिए उसके लिए आपकी कितनी प्रतिबद्धता है या कितना विश्वास है।

जब आप दिमाग में picture देखते हो या उसे feel करते हो, आप खुद उस जगह पर ले आते हो जहां आप विश्वास करते हो कि आपके पास वो पहले से ही है। आप Universe में आस्था या विश्वास बनाते हैं, क्योंकि आपका focus end result पर होता है या उसकी feeling पर होता है।

आपके दिमाग में जो picture होती है वो आप होते हुए देखते हो। आपकी feelings भी वही होती है। आपका दिमाग या आपकी पूरी body उसे ऐसे देखते हो जैसे वो पहले ही हो चूका हो। यही visualization की कला है।

कार्रवाई में शक्तिशाली प्रक्रिया

Marci Shimoff कहते हैं कि वो लोग जो इस तरह से जिंदगी जीते हैं, एक जादुई जीवन और वो लोग जो ऐसी जिंदगी नहीं जीते उनके बीच का बस इतना सा फर्क है कि जो लोग जादुई जिंदगी जीते हैं उन्होंने अपनी आदत बना लिया है।

आकर्षण के नियम को इस्तेमाल करना अपनी आदत बना लिया है और वो जहां भी जाते हैं उनके साथ magic होता है। क्योंकि वो इसे इस्तेमाल करना याद रखते हैं। वो लोग इसको जीवन में एक बार नहीं बल्कि हमेशा इस्‍तेमाल करते हैं।

आप अपनी imagination को vision board के लिए बढ़ा सकते हैं, और उसपर जो भी आपको चाहिए उसकी pictures लगा सकते हैं। ऐसी picture जैसी life आप बनाना चाहते हो। ध्यान रखें vision board को ऐसी जगह पर लगाएं जहां से आप रोज उसे देख सकें।

उन चीज़ों को अपने पास पहले से ही होने की feeling feel करें। जब आपको चीज reality में मिल जाए तो उसको आभार देकर यानी thank you बोलकर उसकी picture हटा दें और उसमें नई चीज add करते रहें। ये बहुत अच्छा तरीका है बच्चों को आकर्षण का नियम समझाने का। Vision board की रचना दुनिया भर में माता-पिता और बच्चों को बहुत प्रेरणा देती है।

धन का रहस्य

Jack Canfield – Secret ने मेरी जिंदगी बिल्कुल बदल दी है। क्योंकि मेरा जन्म ऐसे परिवार में हुआ, जहां मेरे पिताजी बहुत negative थे, उनको लगता था अमीर लोग बहुत खराब होते हैं, और जिसके भी पास पैसा है उसने किसी के साथ कुछ बुरा किया है।

तो मेरे घर में पैसे को लेकर बहुत सी कहानियां थीं: अगर आपके पास पैसा होगा तो आपके साथ कुछ बुरा होगा, सिर्फ खराब लोगों के पास पैसा होता है, और पैसा पेड़ो पर नहीं उगता। पिताजी के एक पसंदीदा line में से एक थी- मैं क्या कोई राजा महाराजा हूं।

तो मुझे हमेशा लगता था कि जिंदगी बहुत मुश्किल है। जब मैं w. Clement stone से मिला तब मेरी जिंदगी में बदलाव होना शुरू हुआ। जब मैं उनके साथ काम कर रहा था तो उन्होंने मुझसे एक goal set करने को कहा जो बहुत बड़ा हो, इतना बड़ा की अगर वो हासिल हो जाए तो मुझे खुशी से पागल कर दे।

उस समय मैं 8 हज़ार dollar साल का कमाया करता था, सो मैंने कहा मुझे 10 लाख dollar साल के कमाने हैं। अभी मुझे कोई idea नहीं था कि मैं ये कैसे करता। मेरे पास कोई रणनीति नहीं थी, कोई संभावना नहीं थी, मैंने बस कहा मैं ये घोषित करता हूं, मैं इसपर विश्वास करूंगा, मैं ऐसा act करूंगा जैसे ये बिल्कुल सच है और मैंने ऐसा ही किया।

Secret के बारे में पता होना और उसे use करना जीवन के किसी भी subject में apply किया जा सकता है। किसी भी चीज को बनाने का process वही है चाहे वो पैसा ही क्यों न हो। पैसे के लिए आपको wealth पर focus करना चाहिए। जीवन में पैसा आकर्षित करना बहुत मुश्किल है जब आप ये सोचते रहेंगे कि आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है, मतलब है आपके दिमाग बस यही एक विचार घूमता रहेगा कि आपके पास काफी पैसा नहीं है। अगर आप पैसा नहीं है सोचते रहेंगे तो आप ऐसे पैसा न होने वाले ही, हालात बना रहे होते हैं।

आपको बहुत सारा पैसा होने पर focus करना चाहिए। आपको नए तरह के विचार Universe में भेजने होंगे। विचार जैसे आपके पास जरूरत से ज्यादा पैसा है। आपको अपनी कल्पना का इस्तेमाल करना होगा और ये विश्वास करना होगा आपके पास वो पैसा पहले से ही है जो आप चाहते हैं। आप notice करोगे जैसे ही आप इस तरह के games खेलते हो या ये नाटक करते हो कि आपके पास बहुत सारा पैसा है तो आपको पैसे के बारे में बहुत अच्छा लगता है लगता है, और ये आपके जीवन में आना भी शुरू हो जाता है।

बहुतायत (abundance) को आकर्षित करें

The Secret Hindi English

लोगों के पास पैसा न होने का सिर्फ एक कारण ये है कि वो खुद अपने विचार के लिए पैसे को खुद तक आने से रोक देते हैं। हर एक नकारात्मक सोच, भावना, हर एक अच्छी चीज आप तक आने से रोक देते हैं और पैसा उन्हीं में से एक है। ऐसा नहीं है कि Universe ने पैसे को आपसे अलग रखा है, क्योंकि जो भी पैसा आपको चाहिए वो invisible रूप में Universe में पहले से ही मौजूद है।

यदि आपके पास पर्याप्त नहीं है, तो इसका कारण यह है कि आप अपने पास आने वाले धन के प्रवाह को रोक रहे हैं, और आप अपने विचारों से ऐसा कर रहे हैं। जब आपको पैसे की जरूरत होती है तो आपको और एक बहुत शक्तिशाली feeling होती है इसलिए वो feeling Law of attraction के जरिए और ज्यादा पैसे की जरूरत ही attract करती है, पैसा होना attract नहीं करता ।

यहां Secret का भी एक Secret है। आपको कोई भी चीज चाहिए जिंदगी में उसका एक short cut है -अपने आप में खुश रहना। ये सबसे जल्दी आपके पास चीजें लेकर आता है और पैसा उनमें से एक है। Universe में ये खुशी या खुशी वाली feeling भेजिये ।

जब आप ऐसा करते हो तो Universe से आप और ज्यादा खुशी और joy आकर्षित करते हैं सिर्फ बहुत सारा पैसा नहीं है बल्की हर वो चीज है जो आपको चाहिए। जब आप Universe में ऐसी खुशियों की feelings भेजते हैं तो Universe same आपको तस्वीरें और life के experiences के रूप में वापस भेजता है। आकर्षण का नियम बस आपके अंदर के विचार और भावनाओं का प्रतिबिंब है ।

समृद्धि पर ध्यान दें

Bob proctor – कुछ लोगों का सिर्फ एक लक्ष्य होता है कि – “करजो से बाहर आ जाए”। ये आपको और ज्यादा हमेशा कर्जो में रखता है। जो भी आप सोचते हैं वो होगा। आप बोलोगे लेकिन मैं सोचता हूं, ”करजे से बाहर निकलना”। तो क्या फ़र्क पड़ता है कि आप कर्जे से बाहर निकलने की सोच रहे हो या कर्जे में डूब जाने की। Point है आप कर्जे के बारे में सोच रहे हैं तो और कर्ज ही आकर्षित होगा ।

अगर आपके मुंह से ऐसे शब्द निकले हैं कि “मैं इसको afford नहीं कर सकता”, तो हमें अभी बदलना है। उसे “मैं वहां कर सकता हूं और खरीद सकता हूं” से परिवर्तन कर दीजिए। उसको बार-बार बोलिये। अगले तीस दिन तक एक चीज जानबूझकर कीजिए- हर उस चीज की तरफ देखिए जो आपको पसंद है और खुद से कहिए- मैं इसको afford कर सकता हूं, मैं इसको खरीद सकता हूं।

चाहे आपको अपने dream car दिखे, अपने पसंद के कपड़े, vacation, कुछ भी हो। आपको पैसे के बारे में अच्छा लगने लगा है। आप अपने आप को ये मनाने लगेंगे कि आप इन चीज़ों को afford कर सकते हैं। और जब आप ऐसा करोगे आपके जीवन की तस्वीरें बदल जाएंगी ।

पैसा पाने के लिए पैसे दें

देना एक बहुत दमदार action है, ज्यादा पैसा अपनी जिंदगी में लाने का क्योंकि जब आप देते हो आप बोलते हो मेरे पास बहुत है। आपको पता है कि इस ग्रह पर सबसे अमीर लोग ही सबसे ज्यादा charity करते हैं। वो बहुत सारा पैसा देते हैं, या जब वो देते हैं तो Universe उसका multiple पैसा उन्हें देता है।

पैसा देने में या बलिदान करने में बहुत अंतर होता है। दिल से देने पर बहुत खुशी वाली feeling होती है। मुझे बलिदान करो अच्छी feeling नहीं आती। पूरे दिल से देने पर जो खुशी होती है वो कुर्बानी हो ही नहीं सकती। Universe आपकी इसी feeling के response में और ज्यादा पैसा आपकी जिंदगी में देता है ।

संबंधों का रहस्य

जब आप अपनी लाइफ में कुछ भी attract करना चाहते हैं, ध्यान रखिये कोई भी ऐसा काम मत किजिए जो आपके अरमानों के opposite हो। इसका सबसे बेहतर उदाहरण Mike Dooley ने दिया है जो इस किताब के शिक्षकों में से एक है। ये कहानी एक औरत की है जो एक perfect partner अपने जीवन में attract करना चाहती थी। उसने सारी चीज सही की थी।

उसे बिल्कुल साफ पता था कि उसे कैसा partner चाहिए। उसके अपने partner की detail quality की list बनाई थी, उसने उसे अपने जीवन में visualize भी किया था। ये सब करते हुए भी उसकी जिंदगी में perfect partner का कोई निशान नहीं था ।

एक दिन वो अपने घर पंहुची और उसने garage में गाड़ी park करते हुए notice किया कि उसके action, उसके विचार बिल्कुल विपरीत हैं क्योंकि garage में उसके partner की गाड़ी park करने की जगह ही नहीं थी। उसके action Universe को साफ-साफ बोल रहे हैं कि उसे विश्वास नहीं था कि उसे सही partner मिलेगा। उसने तुरंत garage clear किया और अपनी गाड़ी एक side में लगाई, और अपने partner की parking के लिए जगह बनाई।

वो जब रूम में गई और अपना wardrobe खोला तो वो भी पूरा कपड़ो से भरा पड़ा था, वहां भी उसके partner के कपड़े रखने की कोई जगह नहीं बची थी। उसने वो भी clear करके रखने की जगह बनाई। उसने बिस्तर में बीच में सोना छोड़कर बिस्तर के side में सोना शुरु किया ताकी अपने partner की जगह बना सके।

ये कहानी औरत ने खुद Mike Dooley को एक बार dinner पर बताई और table पर उसके साथ उसका perfect partner बैठा था। इन सब action के बाद उसे अपना perfect partner मिला और उन दोनों की शादी हो चुकी थी ।

आपका काम आप हैं

James Ray – आप किसी के साथ कैसे enjoy कर सकते हैं अगर आप अपने खुद के साथ enjoy नहीं कर सकते। Law of attraction का काम यही आपकी जिंदगी में लाना है। बस आपको बहुत ज्यादा clear होना पड़ता है। यहां एक सवाल है – क्या वो आप खुद भी वैसा ही treat करते हो जैसा आप चाहते हैं लोग आपको treat करें??

आपके विचार बहुत शक्तिशाली विचार हैं, इसलिए जब आप खुद को प्यार करते हैं और सम्मान से treat नहीं करते, तो आप ऐसा signal भेजते हैं कि आप खुद महत्वपूर्ण, योग्य या योग्य इंसान नहीं हो। खुद को बहुत प्यार और सम्मान से treat करें और same ideas की frequency बनाएं रखें।

Law of attraction पूरे Universe को हिला देगा और जीवन में ऐसे लोगों की गिनती बढ़ जाएगी जो आपको प्यार और सम्मान से treat करेंगे। खुद को प्यार करने का सबसे बड़ा कारण है अगर आप खुद से प्यार नहीं करते तो अच्छा feel करना impossible है। जब आप अपने खुद के लिए खराब feel करते हैं, तो आप उससे सारे प्यार या अच्छी चीजों को block कर देते हैं जो Universe के पास आपके लिए हैं ।

Marci Shimoff – रिश्ते में हम हमेशा दूसरे को दोष देने के आदि होते हैं। उदाहरण के लिए, मेरे सहकर्मी बहुत आलसी हैं, मेरे पति ने मेरा दिमाग खराब किया है, मेरे बच्चे बहुत परेशान करते हैं। Focus हमेशा दूसरे लोगों पर होता है। लेकिन रिश्तों को ढंग से चलाने के लिए, हमको दूसरे लोगों की उन चीजों पर focus करना चाहिए जिसे हम सराहना कर सकते हैं नाकी जिसके बारे में हमको शिकायत करनी है ।

जब हम कुछ चीज की शिकायत करते हैं तो हम और ज्यादा ऐसी चीज आकर्षित कर रहे होते हैं। अगर आपके रिश्ते नहीं चल रहे, बहुत मुश्किल आ रही हैं, आपके आपस में बन नहीं रहे- फिर भी आप रिश्ते को पूरी तरह से बदल सकते हैं। एक पेपर लो। अगले 30 दिनों तक बैठ कर और हर वो चीज लिखिए जो आप उस इंसान के बारे में सराहना करते हैं।

उन कारणों को लिखिए जिस वजह से आप उससे प्यार करते हैं। उनके sense of humor को सराहिए, उनके सहायक स्वभाव को सराहिए। जब आप सराहना करने पर focus करेंगे और उनकी ताकत पर गौर करेंगे तो वो ही ज्यादा मात्रा में मिलेगी और समस्याएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी ।

स्वास्थ्य का रहस्य

दवाइयों के साथ, mind के द्वारा ठीक होना साथ में बहुत अच्छे से काम कर सकता है। अगर दर्द है तो दवाई से दर्द ठीक किया जा सकता है, जो इंसान को अपने health पर focus करवा सकता है। “अच्छी perfect health सोचना” कोई भी इंसान अपने अंदर कर सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके पास क्या हो रहा है। सारा stress और tension एक negative thought से शुरु होता है।

एक विचार से शुरू होती है, फिर और विचार आते हैं और तनाव बढ़ता है। Effect stress है लेकिन उसका कारण negative thinking है जो एक negative thought से शुरू हुई थी। कोई फर्क नहीं पड़ता आपने क्या आकर्षित कर लिया, आप अभी भी उसको पहले एक सकारात्मक सोच और फिर ज्यादा सकारात्मक विचारों के लिए बदलाव कर सकते हैं ।

हंसना और खुश रहना सबसे अच्छी दवाई है

Cathy Goodman – अपनी personal story बताते हुए कहती हैं कि – मुझे breast cancer था। मैंने अपने दिल में पूरे विश्वास के साथ सोचा की मैं पहले से ही ठीक हो चुकी हूं। हर दिन मैं खुद से कहती- “मुझे ठीक करने का शुक्रीया”, मैं हमेशा इसको दोहराती रहती थीं। मुझे अपने दिल में पूरा विश्वास बनाया गया है कि मैं ठीक हो रही हूं। मैने खुद को ऐसे देखना शुरू किया जैसे ये कभी मेरे हिस्से में था ही नहीं।

मैं हमेशा मजेदार फिल्में देखती। मैं बस यही करती- खुश रहती और हस्ती रहती थी। मैं अपने जीवन में stress लेना afford ही नहीं कर सकती थी। क्योंकि मुझे पता था कि खुद को ठीक करने के process में stress लेना मेरे लिए सबसे खतरनाक था। मेरे cancer होने से लेकर मुझे ठीक होने तक में ठीक तीन महीने लगे। और वो भी बिना किसी radiation और chemotherapy के बिना मैं ठीक हुई ।

Cathy Goodman की सुंदर या प्रेरक कहानी तीन तरह की शक्तियां दिखाती हैं- आभार की शक्ति खुद को ठीक करने के लिए। विश्वास की power की वो मिलेगा जरूर जो चाहिए और खुश रहने और हंसने की power जो body में किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती है।

दुनिया का रहस्य

Lisa Nicholas – लोगों की ये प्रवृत्ति होती है कि वो चीजो की तरफ देखकर बोलते हैं, ये मुझे पसंद है, ये मुझे चाहिए। वो लोग बाकी चीज जो उनको नहीं चाहिए, उनकी तरफ देखकर भी वही energy pass करते हैं। हमारी society में हमको चीजो से लड़ने की आदत हो गई है जैसे, cancer से लड़ाई, गरीबी से लड़ाई, युद्ध से लड़ाई, drugs से लड़ाई, आतंकवाद से लड़ाई, हिंसा से लड़ाई। हम हर वो चीज से लड़ते हैं जो हमें नहीं चाहिए जो असल में और ज्यादा लड़ाई पैदा करती है ।

अगर स्थिति दुनिया से संबंधित है तो भी आप शक्तिहीन नहीं हो। आपके पास सारी power है। सब लोग खुश हो ऐसा focus कीजिये, दुनिया में सबको खाना मिले इस पर focus करें। उन चीजों के बारे में सोचिए जो चाहिए। जब आप अच्छी चीज पर focus करते हैं तो आप अच्छा महसूस करते हैं और उससे दुनिया में अच्छी चीज होती हैं ।

ब्रह्मांड प्रचुर मात्रा में है

जब आप सोचते हैं कि आपके पास पर्याप्त नहीं है तो आप बाहरी दुनिया में देख रहे होते हैं। आपको लगता है सब कुछ बाहर से आता है। ऐसा करने से सिर्फ कम और limited चीज ही दिखती है। अब आपको पता है कि सब चीज पहले सोच, और अंदर की भावनाओं से आती है। आपकेmind के पास ही creative power है। तो किसी चीज की कमी कैसे हो सकती है ।

ये असंभव है। आपके सोचने की शक्ति unlimited है। इसलिए जो चीज आप पा सकते हैं वो भी unlimited हैं। Praising और blessing यानी तारीफ करने से और दुसरो को अच्छी wish देने से सारी negativity खत्म हो जाती है। इसलिए अपने दुश्मनों को प्रशंसा और आशीर्वाद दें। अगर आप अपने दुश्मनों को कोसते हैं तो वापस आपको ही लगता है और नुक्सान पहुंचाता है। Praise और आशीर्वाद देने से वो वही चीज खुद के पास वापस आती है ।

आपके लिए रहस्य

Bob proctor – अगर आप अपने हाथों की तरफ देखेंगे तो आपको वो solid लगेंगे तो वो actual में आप नहीं हो। अगर आप हाथ को microscope से देखेंगे तो बस energy को vibrate करते हुए देखेंगे।

Universe में आप सबसे powerful transmission tower हो। आसान भाषा में बोले तो सारी energy एक frequency पर vibrate करती हैं। आपके अंदर भी energy है तो आप भी एक frequency पर vibrate करते हो। आपकी frequency आपकी सोच और feeling से पता चलती है। जो भी चीज आपको चाहिए वो भी energy से बनी हैं और वो भी vibrate करती हैं ।

सब कुछ energy है। जब आप उस चीज पर focus करते हैं जो आपको चाहिए, तो आप उस चीज के atoms की vibration change कर रहे हों, और उसे अपने लिए vibrate करते हो। Universe के सबसे powerful transmission tower आप इसलिए हैं क्योंकि सिर्फ आपके पास ये power है कि आप विचारों के लिए अपनी energy पर focus कर सकते हैं, चीज़ों की vibration को हिला सकते हैं और उसे अपने तक खींच सकते हैं ।

एक सार्वभौमिक मन

सारी संभावना पहले से ही मौजूद है। सारी knowledge, सारी discovery, सारी future invention हमारे universal mind में पहले से ही है बस उसे human mind के जरिए आगे लाना है। हम सब एक हैं। हम सब जुड़े हैं। हम सब एक ही energy field का हिस्सा हैं। इसको एक supreme mind, एक creative source कुछ भी कह सकते है।

नाम चाहे कुछ भी हो लेकिन हम सब एक हैं। आपको समझ में आएगा कि क्यों किसी और के लिए नकारात्मक सोच खुद हमको ही वापस लगती है, क्योंकि हम एक हैं। आप भौतिक शरीर में खुद भगवान हो। आप खुद एक आत्मा हो, अनन्त जीवन हो। Universe में जो भी है वो आप ही हो। शक्ति, बुद्धि, बुद्धिमत्ता, भव्यता, निर्माता सब आप हो और आप ही इस ग्रह पर अपनी खुद की रचना कर रहे हो।

आप अपना हिस्से नहीं हैं

Jack Canfield – बहुत लोगों को लगता है वो पीड़ित हैं, सिर्फ उनके साथ गलत होता है, वो हमेशा अपने अतीत में देखते रहते हैं। Psychologist कहते हैं कि 85% परिवार में समस्या होती है इसका मतलब आप unique नहीं हो। मेरे मां-बाप शराब पीते हैं, मेरे पिता बहुत परेशान करते थे, मेरी मां ने उनको मेरे बचपन में ही तलाक दे दिया। मतलब ये है कि सबकी कहानी कहीं ना कहीं वही है। प्रश्न यहां ये है कि अब आप आगे क्या करेंगे? आगे क्या choose करोगे? क्योंकि या तो आप सिर्फ उस पर focus करते रह सकते हैं या उस पर focus कर सकते हैं जो आपको चाहिए।

जब लोग हम पर focus करते हैं जो उनको चाहिए तो जो चाहिए वो बढ़ने लगता है और दूसरा हिस्सा गायब हो जाता है ।

Dr. Fred Alan Wolf – हो सकता है कि आप सोच रहे होंगे कि – ये अच्छा है लेकिन मैं ये नहीं कर सकता। या वो मुझे ऐसा करने नहीं देंगे या देगी। हां मेरे पास पर्याप्त पैसा नहीं है, या मैं उतना मजबूत नहीं हूं। मैं अमीर नहीं हूं। मैं नहीं हूं, मैं नहीं हूं, मैं नहीं हूं। हर एक “मैं नहीं हूं” ही आगे भी नहीं होने का कारण बनता है।

बेहतर है आप सबसे शक्तिशाली शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं – “मैं हूं”। उदाहरण के लिए- मैं सारी अच्छी चीज receive कर रहा हूं, मैं खुश हूं, मैं प्रचुर (abundant) हूं, मैं healthy हूं, मैं प्यारा हूं, मैं हमेशा समय पर होता हूं, मैं जवान हूं, मेरे अंदर बहुत सारी energy है।

अपने विचारों से अवगत रहें

आपका मन एक भागती हुई steam train की तरह है। ये आपको अतीत के विचार में ले जा सकता है, फिर से अतीत के बुरे अनुभवों को भविष्य से जोड़े हुए हैं, ये आपको भविष्य के विचार में ले जा सकता है। ये मुझे नियंत्रित करते हैं ना आने वाले विचार बढ़ते रहते हैं। जब आप जागरूक रहते हैं कि आप present में हो तो आपको पता रहता है कि आप क्या सोच रहे हो। आप अपने विचार पर नियंत्रण पा लेते हैं और वो ही आपकी सबसे बड़ी power है।

ज्यादा जागरूक कैसे रह सकते हैं- सबसे पहला तरीका है रुक के खुद से पूछना- मैं क्या सोच रहा हूं? जब आप खुद से पूछते हो उसी समय आप जागरूक हो जाते हो, क्योंकि आप अपने दिमाग को present में ले आते हो। इसको दिन भर में बहुत बार कीजिए क्योंकि याद रखिए जागरूकता यही कि आपको आपकी शक्तियों के बारे में याद रहे। Michael Bernard Beckwith इसको short में समझाते हुए कहते हैं कि – “याद रखने को ही याद रखें”।

जीवन का रहस्य

आपके पास अपने जीवन के blackboard को अपनी मर्जी से जो भी चाहिए, वो लिखने का chance है। अगर आप अतीत के बोझ में अटके हों तो उसे साफ करो। अतीत का सब कुछ मिटा दो जो आपके काम का नहीं है। बस past के लिए कृतज्ञ रहो क्योंकि वो आपको इस present में लेकर आया, एक नई शुरूआत करने पर लेकर आया। आपका blackboard बिल्कुल साफ है अब आप अभी से लिखने की शुरुआत कर सकते हैं। अपनी खुशियों को ढूंढो और उनको जीना शुरू कर दो ।

वो चीज करो जो आपको पसंद हैं और आपको खुश करती हैं। अगर आपको नहीं पता तो खुद से सवाल पूछो आपको किस चीज से खुशी मिलेगी?? जब वो आपको मिल जाए तो उसके लिए प्रतिबद्ध रहो, खुशी के लिए प्रतिबद्ध रहो। आकर्षण का नियम आपकी जिंदगी में अच्छी या खुशियों से भरी चीजो, लोगों, परिस्थितियां, अवसर की बारिश कर देगा, क्योंकि आप खुश हो। अच्छा feel करो, बस आपको यही करना है ।

Secret की knowledge आपको मिल चुकी है, अब आप इसके साथ क्या करते हो ये पूरी तरह से आपके हाथ में है। आप अपने लिए जो भी चुनेंगे वो सही होगा। ये चुनने की आजादी अब आपकी है ।

अपनी भव्यता (magnificence) को गले लगाओ

Secret आपके अंदर है। जितना ज्यादा आप इसको इस्तेमाल करते हैं, उतना ज्यादा ये बढ़ता है। आप एक ऐसे point पर पहुंच जाते हो जहां आपको इसको practice करने की जरूरत नहीं रहती, क्योंकि आप खुद एक power बन जाते हो, perfection बन जाते हो, wisdom बन जाते हो ।

Intelligence, love और joy सब आप ही होते हैं। ये दुनिया आपके लिए चक्कर लगाने लगती है, समुंदर आपके लिए बहते हैं, सूरज आपके लिए उगता और डूबता है, तारे आपके लिए निकलते हैं। जो भी खूबसूरत चीज आप देखते हो या अनुभव करते हो वो आपके लिए होती है। कोई फ़र्क नहीं पड़ता आप सोचते हैं आप हो, अब आपको अपने बारे में पता है। आप इस Universe के master हो। और अब आपको Secret के बारे में पता है। अब आप जो भी आगे करेंगे सारी power आपके अंदर है ।

सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है। Link ठीक निचे दिया हुआ है:

175 thoughts on “(हिन्दी Summary) The Secret by Rhonda Byrne”

  1. किताब से सिख –
    १)Secret आपको सब कुछ देता है l
    २)आप इस ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली magnet यानी चुम्बक हो।
    ३)आप अच्छा महसूस करते हैं क्योंकि आप अच्छा सोचते हैं।
    ४)अपने विचारों को बदलोl
    ५)बड़ी चीज मांगना शुरू करेंl
    ६)अपना दिन पहले से ही create करेंl
    ७)आपको नए तरह के विचार Universe में भेजने होंगे।
    ८)सबसे पहले आपको अपने विचार अपनी सोच बदलनी पड़ेगी।
    ९)हंसना और खुश रहना सबसे अच्छी दवाई हैl
    १०)वो चीज करो जो आपको पसंद हैं और आपको खुश करती हैं।
    ११)अपनी खुशियों को ढूंढो और उनको जीना शुरू कर दो ।
    धन्यवाद l

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment