#Girlboss

#Girlboss (हिन्दी)

“#Girlboss” Sophia Amoruso द्वारा एक महिला के perspective से boss बनने के लिए एक guide के रूप में लिखी गई किताब है। किताब का purpose पढने वालो को यह बताना है कि कब छोड़ना है और कब अधिक मांगना है। Sophia अपने पढने वालो को अधिक प्रश्न पूछने और यह determine करने के लिए encourage करती है कि, नियमों का पालन करना या फिर से लिखना, आवश्यक है या नहीं।

Sophia Amoruso 11 mins read Read in English Self Improvement Productivity

आज हम बात करेंगे एक किताब पर, जिसका नाम है Girlboss, जिसे Sophia Amoruso ने लिखा है।

Sophia जो की लोकप्रिय brand Nasty Gal की owner है। वो अपनी कहानी बताती है कि कैसी वो Girlboss बनी और, हमें सीखाती है कि कैसे अपनी और दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए। आपको कब किसी चीज़ को छोड़ना है और कब आपको और चाहना है, ये एहसास करने में मदद कराती है।

आपको प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है और कब नियम follow करने हैं या उन नियमो को दोबारा लिखना है। ये एक guide है की एक औरत के नजरिए से Boss कैसे बन जाए, जोकि पुरुष प्रधान समाज में बहुत जरूरी है।

तो आप एक Girlboss बनना चाहती हैं

Sophia समझाती है कि “Girlboss” जो अपना business चलाती है, ये उससे कई ज्यादा है। वो अपनी जिंदगी की खुद मालिक है और जो वो चाहती है उसे पाती है। पर अपनी किस्मत से नहीं क्योंकि वो मेहनती है, जरूरत हो तो लड़ती भी है। एक Girlboss जिम्मेदारियों को उठाने में काबिल है और जब जरूरी हो तो अपने हाथ में control भी लेती है।

Girlboss वो है जो जानती की कब rules follow करने है और कब उन्हें तोड़ना है। Perfection से ज्यादा कीमती ईमानदारी है। और Girlboss जानती है कि कब serious होना जरूरी है पर वो अपने आप को ज्यादा serious नहीं लेती। आप दुनिया को संभालने जा रही है और इस प्रक्रिया में खुद को बदलिए। आप बदस है।”

Girlboss बनने के लिए 3 tips:

  1. हर चीज के बारे में सवाल पूछना।
  2. जीवन की कोई चीज या आदतें जो आपको पीछे की तरफ खींचती है उन सभी को छोड़ना।
  3. अपने लिए अवसर खुद बनाएं।

Girlboss वो है जो अपने जीवन को खुद चलाती है। वो जो चाहती है उसे पाती है क्योंकी वो उसके लिए काम करती है।

घटिया नौकरियां

हम सबने जीवन में कम से कम एक बार ऐसी job की है जिसे करके हमें शर्म आती है, चाहे वो paper देने के लिए भगाना, Mc Donald में night shift या restaurant में बर्तन मांजने का काम। ये बहुत अच्छा नहीं है पर इसने आपको अपना पहला चेक दिलाया। और यही मायने रखता है। ऐसी job अच्छी job को और सार्थक बनाती है।

आपको perfect job मिलने की संभावना या पहली बार में ही एक कामयाब carrer बनाना ऐसी संभावनाएं बहुत कम होती है। जब अपने जीवन में हम उस point पर पहुंच जाते हैं, तो आप उसे ज्यादा सराहना करते हैं बजाय उन jobs के जिनको करने में आपको शर्म आती थी जो आपने पहली बार की। बिना अनुभव के आपको महसूस नहीं हुआ होगा कि आपको कितना अच्छा मिला है।

शायद हर एक job से जिनको करने में शर्म आई, आपने कुछ काम आने वाली बात सीखी होगी जो आप नई job में लेकर गए, चाहे वो नया सोचने का तरीका हो या एक अच्छी समझ हो। या ये बात कि आप काम को पूरा कर सकते हैं चाहे काम कैसा भी क्यों न हो। आपके पास है कि जरूरत पड़ने पर आप काम की तह तक जा सकती है और उसे पूरा कर सकती है।

Schooling – ऐसा मानते हैं कि हम school 5-18 की उम्र तक जाते हैं, जिसमें हम fit होते हैं, home work करते हैं, और अच्छी कुछ qualification मिलती है। Sophia बताती है कि स्कूल सभी बच्चों को एक ही size में fit करते हैं, जबकी कुछ बच्चे स्कूल के system में अच्छा नहीं कर पाते। और अगर वो आप है, आप ये महसूस करेंगे कि शायद आपके साथ कुछ गलत है। सच्चाई ये है कि स्कूल का system average होता है, और ऐसा जरूरी नहीं कि सभी उससे अच्छा करेंगे।

Girlboss

तो Girlboss, अगर आप school में अटकी है तो अपनी spirit को नहीं मारना। इसका मतलब ये नहीं कि आप किसी भी चीज में सफल नहीं हो सकती। इसका सिर्फ ये मतलब है कि आपका talent कहीं और है, अवसर ढूंढिए जिसमें आप अच्छे हैं और उसी में अपने आप को निखारिए।

क्या नियम आवश्यक हैं?

नियम हर जगह है, आप उनसे बच नहीं सकते। आप कितनी भी कोशिश कर ले rules के साथ टिके रहना असंभव है। कुछ नियमों को बनाने का कारण होता है और उनका पालन करना जरूरी है: उदाहरण के लिए, चोरी करने की बजाए चीजों के लिए पैसों से खरीदना। जबकी कुछ नियम society बनाती है, उसका बिना कोई कारण जाने, सब उसे आंख मूंदकर follow करते हैं। और Sophia सिफारिश करती है, कि इन्हीं नियमों को तोड़ने में मजा आता है।

वह कार्य-जीवन संतुलन (work life balance)

हमेशा से सभी एक जादुई काम-जीवन संतुलन को ढूंढते हैं। ऐसी जादूई चीज जहां आपकी work life और personal life दोनों बहुत अच्छे हो और दोनों में ताल मेल हो। खुद के work life balance को ढूंढने पर ज़ोर देना चाहिए, खासकर जब कोई freelancer हो, बिना कोई structure के या एक normal 9 -5, आप शायद पाएंगे कि आपका काम आपकी personal life से बड़ा हो जाएगा और vice versa।

इस मामले में हमें एक schedule बनाना चाहिए, जो आपको बताएं कि किस समय काम करना है, किस समय खाना है, किस समय दोस्तों से मिलना है या exercise करनी है। एक अच्छी lifestyle को maintain करने के लिए आपको सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपको ये सब भी करने को मिल रहा है।

पैसा पैसा पैसा

पैसा अपने पास रखने के बजाए bank में ज्यादा अच्छा लगता है। अपने finance को समझाना और उन्हें control करना एक कला है। इसमें आपको master होना पड़ेगा, अगर आपको वो lifestyle जीनी है, जिसकी आपको चाहत हैं। या फिर आप dead end jobs में होंगे, जिसे आप नापसंद करते हैं, लेकिन आप उसे छोड़ नहीं सकते।

Girlboss

किसी भी तरह की आजादी की कुंजी है अपने finance को सही से आंकना। किसी को भी अच्छा नहीं लगता कि उसके पास पैसा ना हो। सीखे कि पैसे के साथ कैसे पहले से ज्यादा smart बना जाता है और उसका लाभ उठाये जा सकते हैं।

Bills को avoid नहीं किया जा सकता और वो आना बंद नहीं होंगे। आपको bills का भुगतान समय सीमा तक करना होगा, ये बहुत जरूरी है, ये एक वैकल्पिक खर्चा नहीं है। Sophia की top saving tip है कि आप अपने saving account को एक दूसरा billing account मान ले।

बिलकुल वैसे जैसे बिजली और phone का bill, हर महीने अपने saving account में पैसे pay किजिए। कभी इसे छोड़े नहीं। इससे भी बेहतर है कि एक automatic payment set कर लें, कभी भी आपको payment मिलती है तो उसमें से कुछ हिस्सा अपने आप आपकेsaving account में चला जायेगा। अगर आप उसे कभी देखेंगे नहीं तो आपको कभी पता नहीं चलेगा कि आप उसे miss कर रहे हैं।

विचार की शक्ति

Girlboss

हर दिन हम अपने लिए एक किस्मत का magic तैयार करते हैं। और वो एक जादू बिल्कुल नहीं है। ये सिर्फ एक fact है कि हम अपने विचारों को control करते हैं और हमारे विचार हमारी जिंदगी को। हालांकि ये simple idea है कि हमारे विचार हम खुद control करते हैं, पर इसको समझना और मुश्किल है। Universe एक funny way में काम करता है और आप जो universe को देते हैं वही आपको मिलता है। तो क्यों न हम सकारात्मक बने। अपने सपनों और लक्ष्यों को visualise करना, आप जहां आप पहुंचना चाहते हैं उसके और करीब लाता है। जैसा आप चाहते हैं, करते हैं ये ब्रह्मांड आपको वैसे ही वापस देगा।

कुछ लोगों के लिए visualisation बेकार की चीज है, जिसे सच नहीं माना जा सकता। पर Sophia सच में visualisation की power और हमको सही रास्ते पर चलने की दिशा देने वाली क्षमता में विश्वास रखती है।

Momentum create करें – Momentum को बनाना जरूरी है। एक समय पर अच्छा फैसला लेना बहुत से अच्छे फैसलों को लेने में मदद करता है। हर वक़्त जब आप ऐसा कुछ करते हैं जो आपके long term goals को benefit करता है तो जैसे सबसे अच्छा काम करना और उसे दिखाना, तो आप बढ़ाने के लिए और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए momentum बना रहे हैं। आप छोटी से छोटी चीज़ों को नहीं भूल सकते। और वो वादा करती है कि अगर आप अब मेहनत करेंगे तो आप अपने भविष्य को और चमकदार बना सकते हैं ।

अपने जीवन में positive चीज पर ध्यान दे और आप हैरान रह जाएंगे कि कितनी सारी positive चीज शुरू हो रही है। पर आप सोचना शुरू करें इससे पहले ये याद रखे कि आप खुशनसीब है, ये magic है और आपने इसे खुद बनाया है ।

अंतर्मुखी (introvert) बनाम बहिर्मुखी (extrovert)

ये मानना, कि दुनिया में सफल बनने के लिए extrovert होने की जरूरत है चाहे वो स्कूल हो या काम, ये धारणा बनाना आसान है, लेकिन ये सही नहीं है। हालांकि introvert होने से आपको feel होता है कि आप परछाइयों के पीछे छुप जाएंगे और लोग आपको अनदेखा करेंगे, ये आपकी सफलता से सीधा कहीं भी जुड़ा नहीं है। क्योंकी आपकी आवाज कमरे में तेज नहीं है, इसका ये मतलब नहीं है कि आपकी आवाज का कोई value नहीं है।

Business में अक्सर networking की चर्चा होती है, Sophia मानती है कि काम के संबंध में इसे बहुत ज्यादा महत्व दी गई है। आपका बहुत से अजनबी के group में नहीं होने का ये मतलब नहीं है कि आप सफल नहीं हो सकते। Introverts वो होते हैं जो meeting में पीछे बैठते हैं और कुछ बोलते नहीं, तभी उनके साथ काम करने वाले सहयोगी उनको leaders की तरह नहीं देखते। अंतर्मुखी ज्यादा सहानुभूति रखते हैं और बेहतर नेता बनते हैं।

कुछ ऐसे introvert के लक्षण जिससे, business work में आपको फायदा होगा :

1- अंतर्मुखी पैसे से संबंधित जोखिम भरे फैसले नहीं लेते।

2- अंतर्मुखी समस्याओं के साथ मेहनत करते हैं और persistent रहते हैं।

3- वो बहुत creative हो सकते हैं।

दुनिया में बहुत से महान कलाकार, thinkers, और business करने वाले लोग भी introvert होते थे, जैसे कि: Albert Einstein, Bill Gates, और J.K. Rowling। तो, अंतर्मुखी होने से आपकी जिंदगी कभी भी अंधेरे में नहीं आएगी ।

नौकरी की दुनिया: आवेदन करना, काम पर रखना और firing

Girlboss

Hiring का पहला नियम : एक मुश्किल competition तब होता है जब आप नौकरी के लिए apply करते हैं। Job market एक rough playing field है। अगर आपको job चाहिए तो अलग खड़े होकर आपको impress करना होगा। सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस job के लिए apply करें जिसे आप सच में चाहते हैं और जिसके लिए आपके अंदर जुनून है। और अभी तक आपको नहीं पता कि आप किस job के लिए passionate है, तो आप जब तक उसे ना पा लें तब तक सब नकली है ।

Cover letter – cover letter लिखना एक मुश्किल काम है। इसका boss पर होने वाला पहला impression होता है। वो पहली बार इसे अनुभव करते हैं कि आप कौन है और आप job के लिए क्या कर सकते हैं।

Letter को लिखने के लिए Sophia कुछ tips देती है:

  1. आपको job से क्या चाहिए इसमें ऐसा नहीं होना चाहिए। एक अच्छा cover letter express करता है कि आप job के लिए अच्छा क्या कर सकते हैं और आप अपने होने वाले boss के लिए क्या कर सकते हैं।
  2. बताए कि आप इससे पहले क्या करते हैं जो आपको इस नई position में मदद करेगा, और बताए कि आपकी नई job आपको कहां लेकर जाएगा।
  3. Spelling को चेक करें। Impress करने की कोशिश करें क्योंकी ये पहला impression होता है। Spelling आसान होनी चाहिए।

Resumes : Resume एक ऐसी जगह है जिसमें आप अच्छी बातें बताएं। बताए कि आपने पहले क्या किया और आप क्यों सफल रहे। आप future employers को बताते हैं कि आप क्या चीज कर सकते हैं। आप ज्यादा विनम्र न बने।

Interviews: तो अब आप interview के stage पर आ गए, यह थोड़ा डरावना होता है। 2 interview लेने वाले कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते और ये जान पाना मुश्किल है कि वो क्या ढूंढ रहे हैं। एक अच्छा idea है कि जिस company और position के लिए आप apply कर रहे हैं उसके बारे में थोड़ा research कर लें, कोशिश करें ये समझाने कि आप उस job के लिए क्यों fit हैं ।

अगर आपको job नहीं मिली, जरूरी नहीं ये इसलिए कि आपने अच्छा interview नहीं दिया या आपने अच्छा impression नहीं दिया। कभी कभी इसका मतलब होता है कि आप उन्हें job में थोड़ा कम fit लगे और दूसरा कोई है जो थोड़ा सा बेहतर job के लिए fit है। ऐसा जरूरी नहीं कि पहली बार जिस job के लिए आप apply कर रहे हैं आपको वो मिल जाएगी। ये बिलकुल ठीक है, चलते जाइए, आप इस process में बेहतर ही होते जाएंगे।

तो आपको job मिल गई, सुनिश्चित करे की आप उसमें टिके। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि job पाना मुश्किल part था तो आप गलत सोचते हैं। अब आपको job अपने पास रखना है। और इसका सही तरीका है कि आप अपना परिभाषित job से ऊपर क्या कर सकते हैं। हालांकि आपको job की परिभाषा पता है, इसका ये मतलब नहीं कि आप उस job definition से बाहर जाकर कोई काम नहीं करेंगे। Company को आगे बढ़ाने में मदद के लिए सबका लक्ष्य एक ही होना चाहिए और आप वहां है ये सुनिशचित करने के लिए ऐसा हो।

Girlboss

Boundaries बनाने का एक कारण होता है। आपके boss आपके दोस्त नहीं हैं और अगर आप boss हैं तो आपके कर्मचारी आपके दोस्त नहीं हैं।

Firing – Boss होना मुश्किल है, सबसे मुश्किल काम जो आप कर सकते हैं किसी को job से निकालना। क्या मुश्किल काम को face करने के लिए Sophia के पास कुछ टिप्स है:

  • जिसको आप fire कर रहे हैं, ये समझने की कोशिश न करें, कि ये आपके लिए बहुत मुश्किल है। ये उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल है ।
  • ज्यादा समझाने कि कोशिश ना करे ।
  • माफ़ी माँगने को avoid करें।
  • इसे ज्यादा personal न बनाएं।
  • इसे जल्दी से करें। आपके और उनके दर्द को कुरेदने का कोई point नहीं है।
  • शुरू करने से पहले, अपने आप को कर्मचारी की स्थिति पर रखिए और उनकी भावनाओं को विचार करें।

अगर आपको job से निकाले जाएं, तो आपके लिए wake up call होगी, सही दिशा में एक push, या निकालने का एक रास्ता। पर चाहे हमें स्थिति की बारिकियां न पता हो, ये आपके ऊपर है कि आप उससे कितना सीखते हैं। अपनी गलतियों से सीखिए।

व्यवसाय

“एक business को शुरू करने में बहुत सी personal sacrifices करने पड़ेंगे। अगर आप एक business शुरू करते हैं, तो मान ले कि आप शायद लम्बे समय तक कड़के, यानी की, cashless हो सकते हैं। अगर आप cashless नहीं हैं, तो अपने आपको cashless ही समझें। Entrepreneurs की 2 अलग तरह की breeds होती है। वो जो शिक्षित होते हैं और business को शुरू करने के लिए खुद तय करते हैं, और वो जिन्हें और कोई पसंद नहीं दिखती।

बहुत से लोग अपना काफी वक्त और मेहनत एक business plan को बनाने में बिताते है और उसे पूरा करने के लिए समय लेते हैं या ideas में कुछ बदलाव के लिए इंतजार करते हैं। और कभी कभी, ये कभी पूरा नहीं होगा, या आप महसूस ही नहीं करेंगे कि ये खत्म हो गया।

Sophia विश्वास करती है आगे बढ़ने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है, एक business plan सिर्फ एक guide है, ये एक कानून नहीं है। और अगर आप सही मायने में entrepreneur है, तो आप आगे बढ़ते हुए adjust और चीजों में बदलाव कर पाएंगे। छोटी-छोटी बारिकियों में न उलझे।

अपने business को शुरू करना कितना जोखिम भरा होता है, इसे Sophia सराहना करती है। जोखिम और तनाव और भी भर जाता है जहां पैसा शामिल हो, चाहे आपका हो या निवेशकों का, जो वापसी के लिए इंतजार करते हैं। एक business शुरू करने के लिए, आपको बहुत सारे बलिदान करने पड़ सकते हैं। आपको बस चाहिए कि आप बड़े सपने देखें। इसी के बारे में ये सारी किताब है। पर जान ले कि आपके सपनों की तरफ आपका पहला कदम शायद छोटा ही हो।

क्या संभावनाएँ हैं?

अपने आखिरी अध्याय में, Sophia एक सवाल करती है; कितने मौके हैं? Chance बहुत अच्छे नहीं हैं। पर ये matter नहीं करता कि आप किस तरह से देखते हैं, अगर आप कोशिश ही नहीं करेंगे तो आपको कभी पता नहीं चलेगा। शायद आप उन 20% में से हो।

चाहे आपके सपने कैसे भी हो, अगर आप अपने आस पास वालों की आवाज सुनेंगे, तो आप उन सपनों के सच होने के chance को कम करते हैं। असली बात ये है कि आपको सब कुछ नहीं मिल सकता और कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। आपको कुर्बानियां देनी पड़ेगी और समझौता करने पड़ेंगे। पर मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है, और आप control कर सकते हैं कि आप कितनी ज्यादा कोशिश करते हैं और इसको कब खत्म करना है।

महत्वपूर्ण सीखे

Girlboss होने का मतलब है अपने जीवन का खुद incharge होना, चीजों को बनाना, ना कि चीजों को होने देना।

Job जो आपने स्कूल के या college के दौरान की शायद आपको छोटी लगेगी, पर वो लंबे समय में आपकी मदद करेगी। जब आप अपनी dream job को पा लेंगे तब आप छोटी jobs के और कड़ी मेहनत करने वाले दिनों के आभारी होंगे।

अगर आप ऐसा महसूस करते हैं कि स्कूल में fit नहीं हो रहे, तो परेशान नहीं होना है, ये सबके लिए नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि आप सफल नहीं होंगे ।

कुछ नियम follow करने चाहिए जैसे bill को देना, पर नियम जो society आपसे चाहती है कि आप follow करें, कभी-कभी तोड़े जाते हैं। Boundaries को stretch करें।

जरूरी है कि आप ऐसे work life balance को ढूंढ़ें जो आपके लिए काम कर सकता है।

आपको भी अपने finance के बारे में जानना और समझना है। जाने की कहां से पैसा आया और कहां से पैसा गया। जो आपके पास है उसके साथ काम कीजिए।

अंतर्मुखी होना ठीक है। जो अंतर्मुखी होते हैं वो अच्छे नेता भी बनते हैं।

Job market मुश्किल हो सकती है, शुरू से अपना cover letter और CV पर grip रखें और अपनी interview skills की practice कर लें।

सभी Podcast platform पर भी हमारी summary, Kitabein नाम से उपलब्ध है, जिसे हाल ही में भारत का best educational podcast का award भी मिला है। Link ठीक निचे दिया हुआ है:

6 thoughts on “(हिन्दी Summary) #Girlboss By Sophia Amoruso”

Leave a Comment